CTET & Teaching

CTET 2023: एग्जाम हॉल में जाने से पहले ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित इन सवालों पर डालें एक नज़र!

Published

on

Teaching Methods MCQ Test For CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को 2 शिफ्टो में किया जाएगा । जिसे लेकर बोर्ड के द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, लिहाजा अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपना रिवीजन शुरू कर दें जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

यहां पर हम सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।

शिक्षण विधियों से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam Teaching Methods Multiple Choice Questions

Q. शिक्षण के अन्वेषण दृष्टिकोण में, सबसे महत्त्वपूर्ण शिक्षण परिणाम ………. होता है।

(a) हेरफेर

(b) संकल्पनात्मक समझ

(c) प्रबलन

(d) रटना

Ans:- (b)

Q. व्याख्यान विधि किस स्थिति में सर्वाधिक उपयुक्त विधि होगी ? 

(a) अभिरुचि के विकास और पाठ्य सामग्री के संपूरक के रूप में

(b) जब पाठ्य सामग्री का पूर्ण रूप से प्रतिपादन करना हो 

(c) जब विवादास्पद विषयों को पढ़ाना हो

 (d) उपद्रवी कक्षा का ध्यान आकृष्ट करने के लिए

Ans:- (a)

Q. शिक्षा की डॉल्टन प्रणाली द्वारा विकसित की गई है।

(a) मारिया मॉन्टेसरी 

(b) टी. रेमोन्ट

(c) जॉन डेवेय

(d) हेलेन पार्कहस्ट

Ans:- (d)

Q. एक कक्षाकक्ष में विद्यार्थियों को कुछ नहीं बताया जाता है और उन्हें सावधानीपूर्वक बनाए गए प्रश्नों के माध्यम से हल तक पहुँचाया जाता है। वे पास में उपलब्ध पुस्तकों और अन्य सामग्री प्रयोग में ला सकते हैं- प्रयोग में लाई गई शिक्षण विधि है?

(a) प्रयोगशाला विधि

(b) ह्यूरिस्टिक विधि

(c) समाधान विधि

(d) प्रोजेक्ट विधियमों

Ans:- (b)

Q. किंडरगार्टन स्कूल सबसे पहले कहाँ स्थापित किए गए ?

(a) यूएसए

(b) यूके

(c) जर्मनी

(d) डेनमार्ग

Ans:- ©

Q. किस गतिविधि में प्रत्यक्ष पठन शामिल नहीं है?

(a) व्याख्यान

(b) समूह चर्चा

(c) विद्यार्थी वाद-विवाद

(d) पाठन द्वारा पठन

Ans:- (a)

Q. समूह परियोजन कार्य …….. के विकास में सहायता करते हैं।

 (a) मजबूत अंतरा समूह प्रतिस्पर्धा

 (b) प्राप्ति की वैयक्तिक संवेदना

 (c) सहयोग और समस्या सुलझाने का कौशल

 (d) उपर्युक्त सभी

Ans:- ©

Q. बच्चों को छनन क्रिया के बारे में बताने का सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा 

(a) प्रक्रिया के बारे में बताते हुए व्याख्यान देना

 (b) कक्षा चर्चा करना

 (c) बोर्ड पर विस्तृत आरेख बनाना 

(d) प्रक्रिया का प्रदर्शन करना

Ans:- (d)

Q. कौन-सा एक अच्छे व्याख्यान की विशेषता नहीं है?

 (a) चित्रों और उदाहरणों का प्रयोग

 (b) मौजूदा ज्ञान पर ही आगे बढ़ना 

(c) एक ही व्याख्यान में कई परिकल्पनाएँ बताना

 (d) अत्यधिक लंबा नहीं होना चाहिए

Ans:- ©

Q. अनुमानी शिक्षण विधि के लिए कौन-सा सत्य नहीं है?

(a) स्व-अनुभव द्वारा सीखना 

(b) समस्या समाधान शामिल करता है

(c) शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर उपयोगी

(d) विद्यार्थी संपूर्ण पठन क्रिया के दौरान सक्रिय होते हैं

Ans:- ©

Q. शिक्षण की अनुमानी विधि (Heuristic method) __ __द्वारा विकसित की गई।

(a) डेकर

(b) आर्मस्ट्रांग

(c) हर्बर्ट स्पेंसर

(d) मोनरो

Ans:- (b)

Q. व्याख्यान विधि के कुछ अवगुण किए जा सकते हैं। द्वारा दूर

1. व्याख्यान की अवधि बढ़ाकर

2. विषय को संगठित तरीके से प्रस्तुत करके

3. दृश्य-श्रव्य उपादान प्रयोग करके

4. विद्यार्थी अनुशासन सुनिश्चित करके

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 3 और 4

(d) 2, 3 और 4

Ans:- (d)

Q. …….. प्रणाली को उपयोग से सफल शिक्षण तरीके विकसित हुए है।

(a) सादृश्यमूल

(b) वैज्ञानिक

(c) यथार्थ

(d) तकनीकी

Ans:- (b)

Read More:-

CTET 2023: ‘वृद्धि एवं विकास’ टॉपिक से पूछे जा सकते हैं एक से दो प्रश्न अभी पढ़ें

CBSE CTET 2023: नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘हिंदी व्याकरण’ के कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version