Uncategorized

CTET August 2023: परीक्षा में पूछे जा चुके हैं पर्यावरण (EVS) के यह सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

CTET Paryavaran Previous Year Questions: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में 1 माह का समय शेष रह गया है। परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए चाहिए कि नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें I इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का अभ्यास भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम पर्यावरण के कुछ चुनिंदा सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि विगत वर्ष में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरूर कर लेना चाहिए ।

सीटेट परीक्षा के लिए पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—Paryavaran old Question For CTET Exam

1. Choose the wrong statement-

गलत कथन को चुनिये-

(a) Peas – Europe / मटर – यूरोप

(b) Okra – Africa / भिण्डी – अफ्रीका

(c) Chili – South America / मिर्च – दक्षिण अमेरिका

(d) Potato – India / आलू – भारत

Ans- d 

2. Boss’s bridge is used for traffic in which state ? 

बॉस के पुल का प्रयोग यातायात के लिए किस राज्य में होता है ?

(a) Kerala / केरल

(b) Gujarat / गुजरात

(c) Assam / असम

(d) Rajasthan / राजस्थान

Ans- c 

3. How many days did Sunita Williamson stay in space?

सुनिता विलियमन कितने दिन अंतरिक्ष में रही-

(a) 20 Days / 20 दिन

(b) 160 Days / 160 दिन

(c) 195 Days / 195 दिन

(d) 260 Days / 260 दिन

Ans- c

4. How many days did Sunita Williamson stay in space ? 

निम्न मे से कौन सी नदी पूर्व की ओर प्रवाहित नही होती है-

(a) Ganga / गंगा 

(b) Krishna / कृष्ण 

(c) Narmada / नर्मदा 

(d) Godavari / गोदावरी 

Ans- c 

5. How many days did Sunita Williamson stay in space?

भारत के राष्ट्रीय ध्वज के केसरिया रंग प्रतिक है

(a) Truth, Peace and Purity’ / सत्य, शांति और पवित्रता’

(b) Sacrifice and Sacrifice / त्याग व बलिदान

(c) prosperity of the country / देश की समृद्धि का

(d) none of these / इनमे से कोई नही

Ans- b 

6. पृथ्वी का निकटतम गृह कौन-सा है-

(a) Buddha / बुद्ध 

(b) Venus / शुक्र  

(c) Mars / मंगल 

(d) Saturn / शनि 

Ans- b 

7. Tropic of cancer does not pass through which state –

कर्क रेखा किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है –

(a) Gujarat / गुजरात 

(b) Madhya Pradesh / मध्यप्रदेश

(c) Jharkhand / झारखंड 

(d) Tamil Nadu / तमिलनाडु

Ans- d 

8. Which district of the Union Territory of Puducherry is situated on the coast of the Arabian Sea?

केन्द्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी का कौनसा जिला अरब सागर के तट पर स्थित है-

(a) Mahe / माहे

(b) yanam / यानम

(c) Karaikal / कराइकल

(d) Puducherry / पुडुचेरी

Ans- a 

9. The adjacent state of Manipur is not- 

मणिपुर का निकटवर्ती राज्य नही है-

(a) Nagaland / नागालैण्ड

(b) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

(c) Mizoram / मिजोरम

(d) Assam / असम 

Ans- b

10. Bhima Sangh is related to which state

भीमा संघ का संबंध किस राज्य से है।

(a) Karnataka / कर्नाटक 

(b) Kerala / केरल 

(c) Gujarat / गुजरात 

(d) Rajasthan / राजस्थान

Ans-  a

11. Malappuram district is in which state 

मल्ल्लापुरम जिला किस राज्य में है

(a) Kerala / केरल 

(b) Bihar / बिहार  

(c) Karnataka / कर्नाटक 

(d) Assam / असम 

Ans-  a 

12. ‘Gir Wildlife Sanctuary’ protects which of the following wild animals?

‘गिर वन्य जीव अभयारण्या’ निम्न में से किस वन्य जीव का संरक्षण करता है ?

(a) Snake / साँप 

(b) Elephant / हाथी 

(c) Rhinoceros / गैंडा 

(d) Lion / शेर  

Ans- d 

13. Which of the following natural vegetation is found in desert regions?

निम्न में से कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?

(a) Cactus / कैक्टस 

(b) Mahogany / महोगनी

(c) Fur / फर 

(d) Sandalwood / चंदन 

Ans- a 

14. ‘Changpa’ tribe is found in

‘चांगपा’ जनजाति पाई जाती है

(a) Manipur / मणिपुर में

(b) Ladakh / लद्दाख में

(c) Assam / असम में 

(d) Sikkim / सिक्किम में

Ans- b 

15. The popular name of ‘Mithila folk painting’ is –

‘मिथिला लोक चित्रकला’ का लोकप्रिय नाम है

(a) माँढ़ना

(b) वारली

(c) मधुबनी

(d) अल्पना

Ans- c 

Read More:-

CTET 2023: पर्यावरण NCERT के अंतर्गत ‘पेड़ पौधों’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न ही पूछे जाते हैं सीटेट परीक्षा में!

CTET 2023: ‘हिंदी पेडागोजी’ से जुड़े यह सवाल भी दिलाएंगे आपको सीटेट परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version