CTET

CTET 2024: परीक्षा में बेहद कम आने वाले ‘सामाजिक विज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढे!

Published

on

CTET Paper 2 Social Science MCQ Test: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को 135 शहरों में होने जा रहा है । जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे । यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो परीक्षा के अंतिम दिनों में आपको नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है । यहां पर हम सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम सामाजिक विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।

सामाजिक विज्ञान के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेवल

Q.1. ‘ऋग्वेद’ मूल रूप से निम्नलिखित में से किस भाषा में रचा गया था?

(1) पालि

(2) संस्कृत

(3) प्राकृत

(4) ब्राहमी 

Q.2. निम्नलिखित में से उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक कक्ष में आप किस मूल्य पर सबसे कम बल देंगे?

(1) वैज्ञानिक दृष्टिकोण (scientific approach)

(2) समानता (Equality)

(3) सहयोग (cooperation)

(4) प्रतियोगितात्मकता (Competitiveness)

Q.3. संरचना (structure) और व्यवहार (behavior) की वह प्रणाली जिसमें पुरुष स्त्री पर अपनी प्रधानता दिखाता है, उसे उत्पीड़ित (Oppressed) और शोषित (Exploited) करता है प्रणाली कहलाती है

(1) फासीवाद (Fascism)

(2) राजतन्त्र (Monarchy)

(3) पितृसत्तात्मक (Patriarchal)

(4) पदानुक्रमिक (Hierarchical)

Q.4. बी.सी.ई. का तात्पर्य है –

(1) बिफ़ोर कॉन्टेम्पररी एरा (Before Contemporary Era)

(2) बिफोर क्रिश्चिन एरा (Before Christian Era)

(3) बिफोर कॉमन एरा (Before Common Era)

(4) बिफोर सीज़र एरा (Before Sesar Era)

Q.5. प्रदूषण रहित हवा (Pollution free air) का अधिकार, भारत में किस मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) के भाग के रूप में स्वीकारा गया है?

(1) आजादी (Independence)

(2) समानता (Equality)

(3) जीवन (Life)

(4) न्याय (justice)

Q.6. ‘ऋतु प्रवास’ (climate Migration) से अभिप्राय है –

(1) निये चरागाहों की खोज में अपने पशुधन के साथ लोगों की ऋतुवत् गतिशीलता

(2) वन्य प्राणियों की ऋतुवत् गतिशीलता

(3) फसल कटाई की अवधि के दौरान श्रमशक्ति का नगर से गाँव की ओर प्रवसन 

(4) लोगों की अपनी जीविका के लिए ऋतुवत् गतिशीलता

Q.7. जनसंख्या घनत्व (population density) से अभिप्राय है-

(1) किसी क्षेत्र विशेष में रहने वाले लोगों की संख्या 

(2) एक निश्चित अवधि के दौरान लोगों की संख्या 

(3) भू-पृष्ठ (earth surface) पर लोगों के फैलने का स्वरूप

(4) पृथ्वी के पृष्ठ के एक इकाई क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या

Q.8. लोकसभा में सत्ताधारी दल (Ruling party) का मुखिया इनमें से कौन होता है?

(1) प्रधानमन्त्री (Prime minister)

(2) अध्यक्ष (director)

(3) उपराष्ट्रपति (Vice President)

(4) राष्ट्रपति (President)

Q.9. निम्नलिखित में से कौन-सा सनराइज उद्योग का एक उदाहरण है?

(1) कागज उद्योग (Paper industry)

(2) पटसन उद्योग (Jute industry)

(3) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग (Information technology industry)

(4) खाद्य तेल उद्योग (Edible oil industry)

Q.10. चाणक्य के अनेक विचार एक पुस्तक में लिखे गए, जिसे जाना जाता है?

(1) अथर्ववेद

(2) अर्थशास्त्र

(3) यजुर्वेद

(4) धर्मशास्त्र

Q.11. सामाजिक विज्ञान के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(1) सामाजिक विज्ञान स्वतन्त्रता, विविधता के प्रति सम्मान, आदि जैसे मानवीय मूल्यों का निर्माण एवं विस्तार करता है  |

(2) चूंकि सामाजिक विज्ञान मनुष्यों से सम्बद्ध है, इसलिए उनकी खोज की प्रकृति वैज्ञानिक नहीं है

(3) सामाजिक विज्ञान विश्लेषणात्मक और सृजनात्मक सोच के लिए नींव रखता है 

(4) सामाजिक विज्ञान में ऐतिहासिक, भौगोलिक, आर्थिक और राजनीतिक आयामों से लेकर समाज  के विविध  सरोकार शामिल होते है 

Q.12. अपने यह (Planet) ‘पृथ्वी’ (Earth) के विषय में निम्नलिखित में से क्या नहीं कहा जा सकता? 

(1) यह ध्रुव (Poles) के पास थोड़ी चपटी (Flat ) है 

(2) इसके बीच में उभार होता है

(3) इसे ‘नीला ग्रह कहा जाता है

(4) यह पूर्णतः गोल है

CTET 2024: CDP में समाजीकरण से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, चेक! करें CTET 2024 की तैयारी

CTET JAN 2024: गणित शिक्षण में कथन और निष्कर्ष पर आधारित ऐसे सवाल जो, सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version