CTET & Teaching
CTET EVS MCQ: क्या आप बता सकते हैं ? ‘राजमा चावल और छोले-भटूरे’ किस राज्य के लोगों का सर्वप्रिय भोजन है
CTET EVS NCERT Important MCQ: शिक्षक बनने का सपना लिए देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों युवा उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते है। बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के साथ-साथ विभिन्न निजी विद्यालयों में भी होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन के पात्र होते हैं। सत्र 2023 के लिए सीटेट परीक्षा का आयोजन जुलाई से अगस्त माह के बीच में होने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है lलिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है।
ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण एनसीईआरटी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—Central Teacher Eligibility Test EVS Question
Q. हाथियों के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :
A) एक झुण्ड में 20-25 हथिनियाँ और बच्चे होते हैं।
B) हाथी 4-5 वर्ष की आयु तक ही इस झुण्ड में रहते हैं।
C) एक बड़ा हाथी एक दिन में 100 किलोग्राम से अधिक पत्ते और झाड़ियां खा लेता है। | सभी फैसले लेती है।
D) किसी हथिनियों के झुण्ड में सबसे बुजुर्ग हथिनी ही
A. केवल A
B. केवल C
C. C और D
D. A, B और D
Ans- C
Q. मधुबनी चित्रकला बहुत पुरानी है। त्यौहार और खुशी के अवसरों पर मधुबनी घरों के आँगना और दीवारों पर मधुबनी चित्रकला के चित्र बनाए जाते हैं। मधुबनी भारत के एक राज्य का एक प्रसिद्ध जिला है जिसका नाम है-
A. बिहार
B. उत्तराखण्ड
C. पश्चिम बंगाल
D. उत्तर प्रदेश
Ans- A
Q. तीन राज्यों का ऐसा समूह, जिनके किसी किनारे पर अरब सागर है, कौन-सा है ?
A. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र
B. केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश
C. ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र
D. महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से तीन राज्यों के उस समूह को चुनिए जिनके समुद्र तट बंगाल की खाड़ी पर हैं।
1. आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल
2. आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा
3. आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात
4. आन्ध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु
Ans- 2
Q. डोगर बैंक’ किस समुद्र स्थित है? में
A. बंगाल की खाड़ी
B. अरब सागर
C. दक्षिण चीन सागर
D. उत्तरी सागर
Ans- D
Q. नीचे दी गई विशेषताओं वाले पक्षी का क्या नाम है? “एक पक्षी ऐसा जिसके सिर पर मुकुट और पूंछ पर सिक्के, सिर से पूंछ तक नीले रंग की कई रंगत”
A. शकर खोरा (सनबर्ड)
B. बुनकर पक्षी
C. मोर
D. बसंत गौरी (बार्बेट)
Ans- C
Q. सुदेश के बगीचे में एक जानवर मिलता है। जानवर की बाहरी कान की एक जोड़ी है और उसके शरीर पर बाल हैं।
A. यह अंडे देता है।
B. यह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित कर सकता है।
C. यह अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकता है।
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- B
Q. राहुल सांपों को बीन बजाकर नृत्य करा सकता है। यह कला उसने अपने परिवार के सदस्यों से सीखी है। उन्हें कालबेलिया के नाम से जाना जाता है, वे किस समुदाय से संबंधित हैं?
A. चांगपा जनजाति
B. भील समुदाय
C. राजस्थान का एक सपेरा समुदाय
D. आदिवासी समुदाय
Ans-C
Q. A group of spices whose every member is grown in Kerala is –
मसालों का वह समूह जिसके प्रत्येक सदस्य को केरल में उगाया जाता है, कौन सा है?
1 ) Black pepper, turmeric, tejpatta / काली मिर्च, हल्दी, तेजपत्ता
2) Tejpatta, black pepper, cardamom / तेजपत्ता, काली मिर्च, इलायची
3) Zeera (cumin seed), red-chilli, tejpatta / जीरा, लाल मिर्च, तेजपत्ता
4) Zeera (cumin seed), black pepper, cardamom / जीरा, काली मिर्च, इलायची
Ans- 2
Q. “Rajmah-Chawal (rice) and Bhature-Chholey” is the most liked food of the common people of
“राजमा चावल और छोले-भटूरे” किस राज्य के सामान्य लोगों का सर्वप्रिय भोजन है?
1) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
2) Gujarat / गुजरात
3) Punjab / पंजाब
4) Uttarakhand / उतराखंड
Ans- 3
Q. Name the female athlete who started weight lifting at the age of 12 years, succeeded in |lifting weight of 130 kg and won 29 medals in international events
उस महिला व्यायामी (खिलाड़ी) का क्या नाम है जिसने 12 वर्ष आयु में ही वजह उठाने का अभ्यास आरम्भ कर दिया था, 130 kg तक का वजन उठाने में सफलता प्राप्त की तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 29 पदक जीते हैं?
1) Sunita Williams / सुनीता विलियम
2) Wahida Prism / वाहीदा प्रिज़्म
3) Bachhendri Pal / बछेन्द्री पाल
4) Karnam Malleshwari / कर्णम मल्लेश्वरी
Ans- 4
Q. On the map of India, if you draw a straight line AB from Kolkata (capital of West Bengal which is point A) to Puducherry (which is point B), the direction of point A with respect to the point B would be
यदि आप भारत के मानचित्र पर की सरल रेखा AB कोलकता | ( पश्चिम बंगाल की राजधानी जो बिन्दु A पर है) से पुदुचेरी (जो बिन्दु B है) तक खींचें, तो बिन्दु B के सापेक्ष बिन्दु A की दिशा होगी-
1) due south / ठीक दक्षिण
2) due west / ठीक पश्चिम
3) south west / दक्षिण-पश्चिम
4) north-east / उत्तर-पूर्व
Ans- 4
Q. A special kind of dance named ‘Cheraw’ is performed by the people of विशेष प्रकार का नृत्य जिसे “चिराओ” कहते हैं कहां के लोगों GEIRT किया जाता है?
1) Assam / असम
2) Mizoram / मिजोरम
3) Odisha / ओडिशा
4) Jharkhand / झारखंड
Ans-2
Read Also:-
CTET Exam 2023: आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सिद्धांतों’ पर आधारित कुछ इस लेबल के सवाल!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.