CTET

CTET 2023: कोहलबर्ग के सिद्धांत से जुड़े ऐसे ही सवाल, सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर पढ़ें

Published

on

Lawrence Kohlberg Theory Practice MCQ for CTET 2023: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस वर्ष परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में लॉरेंस कोहलवर्ग के सिद्धांत से परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको आने वाली सीटेट परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा में एक से दो अंक दिलाएंगे, कोहलवर्ग से जुड़े यह सवाल—CTET July Exam 2023 Lawrence Kohlberg Theory Practice MCQ

Q. रीत अपने पिता के साथ कार में बैठती है और उसके पिता कार चलाते हैं। रीता तेज गति के लिए अपने पिता की आलोचना करती है क्योंकि गति निर्धारित कानूनों के विरुद्ध है। रीता पर है। / Reeta, sits with his father in car and his father drives the car. Reeta criticizes his father for speeding because speeding is against the stated laws. Reeta is at:

(a) नैतिकता के पूर्व पारंपरिक स्तर / Pre-conventional level of morality.

(b) नैतिकता के उत्तर स्तर / Postliminary level of morality.

(c) नैतिकता के पारंपरिक स्तर / Conventional level of morality.

(d नैतिकता के उत्तर पारंपरिक स्तर /Post-conventionallevel of morality,

Ans- (c)

Q. कोहलबर्ग के नैतिक विकास के अवस्थाओं में, सामाजिक मानदंडों से अनुरूपता में देखी जाती हैं। / In Kohlberg’s stages of moral development, conformity to social norms is seen in:

(a) उत्तर-पारंपरिक अवस्था / Post-conventional stage

(b) पूर्व-पारंपरिक अवस्था / Pre-conventional stage

(c) नैतिक परिपक्वता प्राप्त करने के पश्चात / After attaining moral maturity,

(d) पारंपरिक अवस्था / Conventional stage

Ans- (d)

Q. लारेंस कोह्लबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार “सजा टालने के लिए नमों का पालन करना” किस चरण को दर्शाता है? / In Lawrence Kohlberg’s theory of moral development “Obeying rules to avoid punishment” represents –

(a) प्रथा- पूर्व चरण / Pre-conventional stage

(b) अमूर्त संक्रियात्मक चरण / Formal operational stage

(c) प्रथागत चरण / Conventional stage

(d) उत्तर-प्रथागत चरण / Post conventional stage

Ans- (a)

Q. इनमें से कौन सी उप-अवस्था लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास की ‘पारंपरिक अवस्था’ के अंतर्गत आती है? / Which of the following is a sub-stage in Kohlberg’s ‘conventional stage’ of Moral Development?

(a) अनुदेशन उद्देश्य एवं आदान-प्रदान / Instrumental purpose and exchange

(b) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत / Universal ethical principles

(c) अनुबन्धन-नैतिकता एवं अधिकार व कानून / Morality of contract, rights and law

(d) सामाजिक सरोकार और आत्मबोध / Social concern and conscience

Ans- (d)

Q. कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत के प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को कहा जाता है / According to Kohlberg the thinking process involved in judgements about questions of right & wrong is called

(a) नैतिक यथार्थवाद / Moral realism

(b) नैतिक दुविधा / Moral dilemma

(c) नैतिकता सहयोग / Morality co-operation

(d) नैतिक क्रिया / Moral action

Ans- (b)

Q. कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से किस अवस्था में एक व्यक्ति लोगों की आशा तथा इच्छाएँ पूरी करने के सन्दर्भ में सही या गलत का निर्णय लेता है? / According to Kohlberg’s stages of moral development, the individual regards right or wrong in terms of complying with the hopes & wishes of other people in the following stage

(a) अवस्था 1 / Stage – 1

(b) अवस्था 2 / Stage – 2 –

(c) अवस्था – 3 / Stage – 3

(d) अवस्था -4/ Stage – 4

Ans- (c)

Q. लॉरेस कोलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार, “किसी कार्य को इसीलिए करना क्योंकि दूसरे इसे स्वीकृति देते हैं”, नैतिक विकास के According to Lawrence Kohlberg’s theory, “Performing an act and doing something because others

(a) प्रथागत / Conventional

(b) उत्तर- प्रथागत / Post-conventional

(c) अमूर्त संक्रियात्मक / Formal conventional

(d) /Pre-conventional

Ans- (a)

Q. कोहलबर्ग ने नैतिक निर्णय के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण में याजे के चरणों के साथ कई विशेषताएं साझा की हैं? / Which of the following stages of Kohlberg of moral judgement share many features with Piaget’s stages?

(a) चरण 2, चरण 3 और चरण 5 / Stage 2, Stage 3 and Stage 5

(b) चरण 1, चरण 2 और चरण 3 / Stage 1, Stage 2 and Stage 3

(c) चरण 2, चरण 4 और चरण 6 / Stage 2, Stage 4 and Stage 6

(d) चरण 1, चरण 4 और चरण 5 / Stage 1, Stage 4 and Stage 5

Ans- (b)

Q. लोरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार किस चरण पर नैतिक चिन्तन आती सामाजिक परिपेक्ष पर आधारित होता है? / According to the theory of Lawrence Kohlberg, at which level is moral thinking based on taking initial perspective of the society?

पूर्व पारंपरिक चरण / Pre-conventional

(b) पारंपरिक चरण / Conventional

(c) उत्तर पारंपरिक चरण / Post-conventional

(d) दूरस्त पारंपरिक चरण / Late-conventional

Ans- (b)

Read More:

CTET 2023: समाजीकरण के टॉपिक से सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET 2023: परीक्षा में पूछे जाने वाले NEP-2020,RTE Act-2009,NCF 2005 पर आधारित संभावित प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version