CTET & Teaching

CTET SST PAPER 2: ‘सामाजिक विज्ञान’ के सामान्य लेबल के सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं!

Published

on

CTET Paper 2 Social Science MCQ: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने हेतु देश के लाखों युवा उम्मीदवार जुलाई माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। बता दे की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली भारत की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक सीटेट परीक्षा जुलाई से अगस्त माह के बीच में ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के पात्र होंगे।

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को एक बार जरूर कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

सीटेट परीक्षा के लिए सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर—Social Science Questions with Answers CTET Exam

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये और सत्य कथन की पहचान कीजिये -/Consider the following statements and identify the true statement –

a) तवारीख़ की रचना प्रशासनिक भाषा अरबी में की गयी थी।/Tawarikh was composed in the administrative language Arabic.

b) तवारीख के लेखक सुल्तानों के द्वारा नियुक्त होते थे।/The writers of Tawarikh were appointed by the Sultans.

c) तवारीख के लेखक इस्लामिक शासन पर बल देते थे।/The author of Tawarikh emphasized Islamic rule.

d) तेरहवीं सदी के इतिहासकार फख-ए-मुदब्बिर ने न्यायचक्र की अवधारणा दी थी।/The thirteenth century historian Fakhr-e-Mudabbir gave the concept of justice.

Ans- d 

2. निम्न में से किस इतिहासकार ने मोहम्मद बिन तुग़लक़ के नीतियों की आलोचना की है?/Which of the following historians has criticized the policies of Mohammed bin Tughlaq?

a) मिन्हाज -उस- सिराज/Minhaj-us-Siraj

b) आमिर खुसरो/Amir Khusro

c) जियाउद्दीन बरनी/Ziauddin Barani

d) फख-ए-मुदब्बिर/Fakhr-e-Mudbabir

Ans- c 

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन “इक्ता व्यवस्था” के सन्दर्भ में सत्य नहीं है?/Which of the following statements is not true with reference to “Iqta system”?

a) इस व्यवस्था के अंतर्गत अधिकारीयों को राज्य के इलाकों में नियुक्त किया जाता था।/Under this system, officers were appointed in the areas of the state.

b) इक्ता के प्रमुख को मुक्ती कहा जाता था।/The chief of Iqta was called Mukti.

c) इक्तेदार का प्रमुख कार्य राजस्व की वसूली और शांति व्यवस्था बनाये रखना था।/The principal task of the Iqtedar was to collect the revenue and maintain law & order

d) इक्तेदार का पद आनुवंशिक होता था।/The post of the Iqtedar was hereditary

Ans- d 

4. निम्न में से किस सुल्तान ने बाज़ार पर नियत्रण रखने के लिए अधिकारीयों की नियुक्ति की?/Which of the following Sultans appointed officers to control the market ?

a) इल्तुतमिश/Iltutmish

b) मोहम्मद बिन तुग़लक़/Mohammed bin Tughlaq

c) अलाउद्दीन खिलज़ी/Alauddin Khilji

d) बलबन/Balban

Ans- c 

5.  निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -/Consider the following statements –

1. सुल्तान ने प्रशासन में गुलामों की नियुक्ति की जिन्हें फ़ारसी भाषा में बंदगाँ कहा जाता था।/The Sultan appointed slaves in the administration who were called Bandagan in Persian language.

2. ये बंदगाँ अक्सर राजाओं के प्रति विश्वासघात करते थे और भरोसे के लायक नहीं थे।/These bandagan often betrayed the kings and were not trustworthy.

a) Only statement 1 is true.

b) Only statement 2 is true.

c) Both statements are true.

d) Both statements are wrong.

Ans- a 

6. निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है?/Which of the following statements is true?

1. चंगेज़ खान ने तेरहवीं सदी के पूर्वार्ध में भारत पर आक्रमण किया।/Genghis Khan invaded India in the first half of the thirteenth century.

2. तैमूर ने चौदहवीं सदी के उत्तरार्ध में भारत पर आक्रमण किया।/Timur invaded India in the second half of the fourteenth century.

3. तैमूर ने खिज्र ख़ान को अपना प्रतिनिधि घोषित किया।/Timur declared Khizr Khan as his representative.

a) Only 3

b) 1 & 3

c) 1 & 2

d) 1,2,3

Ans- d 

7. निम्न में से किस अधिकारी ने अहोम राज्य पर आक्रमण किया था और उसे विजित किया?/Which of the following officers invaded and conquered the Ahom kingdom?

a) आसफ ख़ान/Asaf Khan

b) मीर क़ासिम/Mir Qasim

c) मीर जुमला/Mir Jumla

d) मानसिंह/Mansingh

Ans- c 

8. निम्नलिखित में से कौन सा भू-राजस्व के लिए प्रयुक्त होता था?/Which of the following was used for land revenue?

a) जज़िया/Jaziya

b) खम्स/Khums

c) ख़राज़/Kharaz

d) ज़कात/Zakat

Ans- c 

9. “ईश्वर ने जो आदर्श समाज व्यवस्था बनाई है उसके अनुसार स्त्रियों को पुरुषों के अधीन होना चाहिए यह कथन सम्बंधित हैं?/Who said that “The ideal social order created by God, in which women were supposed to be subordinate to men”?

a) अमिर खुसरो/Aamir Khusro

b) फन-ए-मुदब्बिर/Fakhr-e-Mudabbir

c) जियाउद्दीन बरनी/Ziauddin Barni

d) मिन्हाज -उस- सिराज/Minhaj-us-Siraj

Ans- d 

10. किस मुग़ल बादशाह के काल में चित्तौड़ ने मुग़लों की अधीनता स्वीकार कर ली?/During which Mughal emperor Chittor accepted the subjugation of the Mughals?

a) अकबर/Akbar

b) जहाँगीर/Jahangir

c) शाहजहाँ/Shah Jahan

d) औरंगज़ेब/Aurangzeb

Ans- b 

11. किस मुग़ल बादशाह ने मक़तबखाना का निर्माण करवाया?/Which Mughal emperor established the Maktabkhana ?

a) हुमायूँ/Humayun

b) अकबर/Akbar

c) जहाँगीर/Jahangir

d) शाहजहाँ/Shah Jahan

Ans- b 

12. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? /Which of the following statements is not true?

a) मनसबदार पद में दो पदों का इस्तेमाल किया गया, जात और सवार/Two terms were used in the post of mansabdar, Zaat and Sawar

b) ज़ात मनसबदार की पद और प्रतिष्ठा को बताता था /Zaat used to describe the position and prestige of mansabdar.

c) इक्तेदारों की तरह मनसबदार भी अपने इलाकों पर प्रशासन करते थे।/Mansabdars used to administer their territories like the Iktedars.

d) सवार मनसबदार के सैन्य उत्तरदायित्व को बताता था/The Sawar stated the military responsibility of mansabdar

Ans- c 

13. किस मुग़ल बादशाह की “साम्राज्य और धर्म की कार्यशाला का वास्तुशिल्पी” कहा गया है?/Which Mughal emperor has been called the “Architect of the Workshop of Empire and Religion”?

a) हुमायूँ/Humayun

b) अकबर/Akbar

c) जहांगीर/Jahangir

d) शाहजहाँ/Shah Jahan

Ans- d 

14. किस विदेशी यात्री ने सोलहवीं सदी में विजयनगर की यात्रा की और हम्पी नगर का वर्णन किया?/Which foreign traveler visited to Vijayanagar in the sixteenth century and described the city of Hampi?

a) अब्दुर्रज्जाक/Abdurrazzaq

b) बैपटिस्ट ट्रेवेर्नियर/Baptist Trevernier

c) डोमिंगो पेज़/Domingo Pase

d) इन बतूता/Ibn Batuta

Ans- c 

15. 12वीं सदी में स्थापत्य कला शैली में कौन कौन से परिवर्तन परिलक्षित होने लगे थे?/What changes in the architectural style began to be reflected in the 12th century ?

1. मेहराब का इस्तेमाल 2. चुना पत्थर का सीमेंट के तौर पर इस्तेमाल 3. गुम्बदों का इस्तेमाल/1. Use of arches 2. Lime stone as cement 3. Use of domes

a) Only 1

b) Only 2

c) 1 and 2

d) 1,2,3

Ans- d 

Read More:-

CTET 2023: TET परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

CTET Exam 2023: आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सिद्धांतों’ पर आधारित कुछ इस लेबल के सवाल!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version