RRB Group D

RRB Group D Current Affairs: हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं, ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

Current Affairs Expected MCQ For RRB Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक हो जाता है।

यहां पर हम हाल ही में घटित घटनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।ग्रुप डी परीक्षा में पहले, दूसरे एवं तीसरे फेज में करंट अफेयर्स  से प्रश्न पूछे जा रहे हैं । यदि आप भी आगामी शिफ्ट में परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इन प्रश्नों को आप को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ये प्रश्न—RRB Group D Exam Current Affairs Important Questions

1. अक्टूबर 2022 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य कहाँ पर ‘युद्ध अभ्यास’ नामक सैन्य अभ्यास होना प्रस्तावित है / Where is a military exercise named ‘Yudh Abhyas’ proposed to be held between India and the United States in October 2022? 

[a] उत्तराखण्ड / Uttarakhand 

[b] राजस्थान / Rajasthan

[c] हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh  

[d] मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Ans- a 

2. अगस्त 2022 में इसरो ने किस प्रक्षेपण यान द्वारा ‘ईओएस 2’ और ‘आजादी सैट’ नामक दो उपग्रहों को प्रक्षेपित किया, हालांकि यह मिशन असफल रहा / In August 2022, by which launch vehicle ISRO launched two satellites named ‘EOS-2’ and ‘Azadi Sat’, although this mission was unsuccessful? 

(a) PSLV-C54

(b) GSLV-MK III

(c) SSLV-D1

(d) SSLV-D2

Ans- c 

3. अगस्त, 2022 में भारत-अमेरिका के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार, 2022’ का आयोजन कहाँकिया गया / Where was the joint military exercise ‘Vajra Prahar, 2022’ organized between India and America in August 2022?

(a) जैसलमेर, राजस्थान में / in Jaisalmer, Rajasthan 

(b) रानीखेत, उत्तराखण्ड में  / Ranikhet, Uttarakhand 

(c) बकलोह, हिमाचल प्रदेश में / Bakloh, Himachal Pradesh

(d) लेह लद्दाख में / Leh in Ladakh

Ans- c 

4.  अगस्त 2022 में प्रस्तावित मेगा हवाई युद्ध अभ्यास पिच ब्लैक’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा / Where will the proposed mega aerial warfare exercise ‘Pitch Black’ be conducted in August 2022? Gone ?

(a) भारत / India

(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(c) कनाडा / Canada

(d) फ्रांस / France

Ans- b 

5. जुलाई, 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले यात्री ड्रोन का अनावरण किया, इसका क्या नाम रखा गया है / In July 2022, Prime Minister Narendra Modi unveiled India’s first passenger drone, what is it named?

(a) अरूण / arun

(b) वरूण  / Varun

(c) अस्त्र / Astra 

(d) सागर / Sagar

Ans- b 

6. निम्नलिखित में से कौन सा रामसर स्थल मिजोरम में अवस्थित है / Which of the following Ramsar site is located in Mizoram?

(a) साख्य सागर / Sakhya Sagar 

(b) पाला आर्द्रभूमि / frost wetlands

(c) करीकिली पक्षी अभयारण्य / Karikili Bird Sanctuary 

(d) पिचवरम मैग्रोव / Pichavaram Mangrove

Ans- b 

7. अगस्त 2022 में भारत की 11 आर्द्र भूमियों को रामसर स्थल के रूप में नामांकित किया गया परिणामस्वरूप भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्या कितनी हो गई / In August 2022, 11 wetlands of India were nominated as Ramsar sites resulting in the total number of Ramsar sites in India?

(a) 49 

(b) 52

(c) 54

(d) 75

Ans- d 

8. अगस्त 2022 में सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह-IV किन दो देशों के मध्य सम्पन्न हुआ / Between which two countries was the military exercise ‘Al Najah-IV’ concluded in August 2022?

(a) भारत-वियतनाम / Indo-Vietnam

(b) भारत-ओमान / Indo-Oman

(c) भारत-बांग्लादेश / Indo-Bangladesh

(d) ओमान-पाकिस्तान / Oman-Pakistan

Ans- b 

9. जुलाई, 2022 में ‘अग्निकुल कॉसमॉस” ने भारत के किस शहर में पहले 3D प्रिंटिंग रॉकेट इंजन के कारखाने का उद्घाटन किया / In which Indian city ‘Agnikul Cosmos’ inaugurated the first 3D printing rocket engine factory in July 2022?

(a) मद्रास / Madras

(b) हैद्राबाद  / Hyderabad

(c) पुणे / Pune

(d) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam

Ans- a 

10. जुलाई, 2022 में भारत के किस आई आई टी में “स्वायत्त नेविगेशन” सुविधा TIHAN (टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ऑन आटोनोमस नेविगेशन) का उद्घाटन किया गया / In which IIT of India, “Autonomous Navigation” facility TIHAN (Technology Innovation Hub on Autonomous Navigation) was inaugurated in July, 2022? 

(a) आई आई टी हैदराबाद / IIT Hyderabad

(b) आई आई टीकापुर / IIT Tikapur

(c) आई आई टी खड़गपुर / IIT Kharagpur 

(d) आई आई टी मुंबई* / IIT Mumbai

Ans- a 

11. जुलाई, 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हुगली में नदी में पी- 17 ए, फ्रिगेट श्रेणी के किस युद्धपोत का उद्घाटन  किया / Which frigate class warship was inaugurated by Defense Minister Rajnath Singh in the river Hooghly in July 2022?

(a) दूनागिरी / dunagiri

(b) शिवालिक / Shivalik

(c) धौलागिरी / Dhaulagiri

(d) नंदागिरी / Nandagiri

Ans- a 

12. भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला कहाँ दर्ज किया गया / Where was the first case of monkeypox reported in India?

(a) नई दिल्ली / New Delhi

(b) केरल / Kerala

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- b

13. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर विश्व के सबसे बड़े पौधे की खोज की गई, इसकी लंबाई कितनी है / Recently the world’s largest plant was discovered on the west coast of Australia, what is its length?

(a) 1 किमी. / 1 km.  

(b) 18 किमी. / 18 km.

(c) 108 किमी.  / 108 km.

(d) 180 किमी. / 180 km.

Ans- d 

14. जून, 2022 में ‘जुलजाना उपग्रह प्रक्षेपण यान किस देश द्वारा प्रक्षेपित किया गया / ‘Juljana’ satellite launch vehicle was launched by which country in June 2022?

(a) ईरान / Iran

(b) यूएई / UAE

(c) दक्षिण अफ्रीका / South Africa

(d) इराक / Iraq

Ans- a 

15. जुलाई, 2022 में डेरेचो नामक तूफान से कौन सादेश प्रभावित हुआ / Which country was affected by Hurricane Derecho in July 2022?

(a) चीन / China

(b) रुस / Russia

(c) यू. एस. ए. / U. s. a. 

(d) ब्राजील / Brazil

Ans- c 

Read More:-

RRB Group D NCERT Based MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘कार्बन और उसके यौगिक’ से जुड़े यह 15 सवाल!

[14 September All Shift] RRB Group D Exam: यहां जाने 14 सितंबर को ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए GK/GS के सभी सवाल! 

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version