Super TET

SUPER TET 2022 EVS: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 संभावित प्रश्न जो कि सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से है, बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें !

Published

on

UP Super TET 2022 EVS Model Question: उत्तर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा 2022 का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा I जिसके माध्यम से 17 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन कि कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए , जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।

सुपर टेट परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न—UP Super TET 2022 EVS Important Multiple Choice Questions

1. सर्वाधिक औषधि वाले पौधे पाये जायेंगे?

(a) शीतोष्ण क्षेत्र में

(b) उष्ण कटिबन्ध क्षेत्र में

(c) ध्रुवों पर

(d) समशीतोष्ण क्षेत्र में

Ans- b

2. ताजे “पानी के कछुए” सर्वाधिक किस हॉट स्पाट वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं? 

(a) पश्चिमी घाट

(b) सुण्डालैण्ड

(c) हिमालयी क्षेत्र

(d) इण्डो-म्यांमार क्षेत्र

Ans- d

3. भारत में  जैव मंडल रिजर्व प्रग्राम कब प्रारम्भ किया गया?

(a) 1972

(b) 1990

(c) 1954

(d) 1986

Ans- d

4. किस उद्योग का दुष्परिणाम था कि जापान में मिनिभाता रोग फैला ?

 (a) प्लास्टिक उद्योग

(b) उर्वरक उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) कपड़ा उद्योग

Ans- a

5. अवनालिका अपरदन निरन्तर सक्रीय रहने से प्रभावित क्षेत्र को क्या कहते हैं?

(a) ऊसर

(b) जीवोम

(c) बीहड

(d) केशिकत्व

Ans- c

6. क्युरोशियों की जलधारा किस महासागर की प्रमुख जलधारा है?

(a) प्रशान्त

(b) अटलांटिक

(c) हिन्दी

(d) a और b दोनों

Ans- a

7. रेम और रोण्टेजन क्या है? 

(a) प्लास्टिक प्रदूषक

(b) रेडियोधर्मिता मापने की इकाई

(c)प्रवाल भित्ति

(d) एक प्रकार की चिप

Ans- b

8. पारिस्थितिकी तन्त्र में जातियों की जितनी विविधता अधिक होती है, उसकी स्थिरता उतनी ही अधिक होती है? यह कथन किसका है?

(a) ए. जी. टांस्ले का

(b) अर्नीस नेस का

(c) नार्मन मायर्स का

(d) ई.पी. ओडम का

Ans- d

9. मृतकों की नदी किसे कहा जाता है?

(a) श्योक नदी को

(b) नुव्रा नदी को

(c) सिन्धु नदी को

(d) तीस्ता नदी को

Ans- a

10. राष्ट्रीय सौर मिशन का पहला चरण किसके नाम से चल रहा है?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) अटल बिहारी वाजपेयी

(d) लाल बहादुर शास्त्री

Ans- a

11. देश का सर्वाधिक कच्छ वनस्पति क्षेत्र कौन सा है?

(a) गुजरात

(b) पश्चिम बंगाल

(c) अंडमान-निकोबार द्वीप

(d) उड़ीसा तट

Ans- a

12. थाल पक्षी अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?

(a) पं. बंगाल

(b) तमिलनाडू

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Ans- d

13. हरेला पर्व मनाया जाता है?

(a) उत्तराखंड में

(b) राजस्थान में

(c) हिमाचल प्रदेश में

(d) छत्तीसगढ़ में

Ans- a

14. कृषि किसका विषय है?

(a) समवर्ती सूची का

(b) संघ सूची का

(c) राज्य सूची का

(d) कोई नहीं

Ans- c

15. निम्न में से किस वर्ष भारत सरकार द्वारा केंद्रीय गंगा प्राधिकरण का गठन किया गया?

(a) 1995 में

(b) 1975 में

(c) 1982 में

(d) 1985 में

Ans- d

Read More:-

Super TET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इस लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में अभी पढ़ें!

SUPER TET 2022 Child Psychology: उत्तर प्रदेश में शीघ्र आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा 2022 के लिए पर्यावरण अध्ययन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों (UP Super TET 2022 EVS Model Question) का अध्ययन किया परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version