CTET & Teaching

CTET 2023: पर्यावरण NCERT के अंतर्गत ‘पौधों’ से संबंधित कुछ ऐसी रोचक सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Published

on

CTET EVS MCQ Based on Plants: सीटेट 2023 का आयोजन 20 अगस्त को होने जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के प्री एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत पेड़ पौधों पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं। पेड़ पौधों से संबंधित प्रश्न परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इस टॉपिक से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पर्यावरण एनसीईआरटी पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न-EVS MCQ Questions Based on Plants For CTET Exam

Q. ‘नेपेन्थिस’ एक ऐसा पौधा है, जो मेंढकों, कीड़े-मकोड़ों और चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फांस कर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा पाया जाता है।/ . ‘Nepenthes’ is such a plant, which traps small creatures like frogs, insect and rats and eats them, this plant is found in our country.

(a) असोम में/ in asom

(b) ओडिशा में/ . in Odisha

(c) अरूणाचल प्रदेश में/ in Arunachal Pradesh

(d) मेघालय में/in Meghalaya

Ans:- (d)

Q. कीट पक्षी पादप जिस मृदा पर उगते हैं, उसमें कौन-सा तत्व नहीं होता है?/ Which element is not present in the soil on which insects bird plants grow?

(a) नाइट्रोजन/ Nitrogen

(b) कार्बन/ Carbon

(c) सल्फर/Sulphur

(d) पोटैशियम/potassium

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित पौधों में से कौन-सा एक ‘वृक्ष’ का उदाहरण है ?/Which one of the following plants is an example of a ‘tree’?

(a) बरगद/  Banyan

(b) गुलाब/  Rose

(c) मेंहदी/  Henna

(d) तुलसी/Basil

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता बरगद के पेड़ की जड़ों की नहीं है ?/ Which of the following is not a characteristic of the roots of a banyan tree?

(a) जड़े शाखाओं से नीचे लटकती हैं/ roots hang down from branches

(b) इसमें जमीन के भीतर जड़ें होती हैं।/. it has roots in the ground

(c) जड़ें भोजन का भंडारण करती है/Roots store food

(d) जड़ें खम्भों की तरह पेड़ को सहायता प्रदान करती है/Roots support the tree like pillars

Ans:- ©

Q. प्रकाश संश्लेषण किर्या में पादपों के द्वारा वातावरण से कौन-सी गैस अवशोषित की जाती है ?/Which gas is absorbed from the atmosphere by plants in the process of photosynthesis?

(a) ऑक्सीजन/ Oxygen

(b) नाइट्रोजन/  Nitrogen

(c) कार्बन डाई ऑक्साइड/ carbon dioxide

(d) जलवाष्प/ water vapour

Ans:- ©

Q. हरे पौधे दिन में समय कार्बन डाई ऑक्साइड की बजाय वायुमंडल में ऑक्सीजन छोडती हैं, क्योंकि / Green plants release oxygen into the atmosphere during the day instead of carbon dioxide because

(a) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते है /Green plants respire only at night

(b) हरे पौधे दिन के समय प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करत हैं जिसके कारण O2  मुक्त होती है / Green plants do photosynthesis during the day, due to which 02 is released.

(c) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है / The rate of photosynthesis is higher than the rate of respiration during the day 

(d) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते / green plants do not respire at night

Ans:- (b)

Q. निम्नांकित में से कौन-सा सरल ऊतक नहीं है ?/  Which of the following is not a simple tissue?

(a) जाइलम/ Xylem

(b) पेरेनकाइमा/Parenchyma

(c) कॉलेनकाइमा/Collenchyma

(d) स्क्लेरेकाइमा/sclerenchyma

Ans:- (a)

Q. किसी जगह के फ्लोरा और फौना सूचित करते हैं/Indicates the flora and fauna of a place

(a) पेड़-पौधे एवं जंतुओं को/ to plants and animals

(b) मछलियों एव पेड़-पौधों को/ fish and plants

(c) जन्तुओ एवं मछलियों को/ animals and fish

(d) पक्षियों एवं पेड़-पौधों को/ birds and plants

Ans:- (a)

Read More:-

CTET 2023: ‘हिंदी पेडागॉजी’ के अंतर्गत ‘अभिव्यक्ति’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

CTET 2023: ‘गार्डनर के बुद्धि सिद्धांत’ पर आधारित कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाते हैं सीटेट परीक्षा में अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version