CTET & Teaching

CTET 2023: ‘पर्यावरण NCERT’ के कुछ ऐसे प्रश्न जो जुलाई में होने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Published

on

CTET EVS NCERT MCQ Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जोकि वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है , का आयोजन इस वर्ष जुलाई से अगस्त माह के बीच में है या जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम वर्तमान समय में जारी है जो कि 26 मई तक चलने वाला है। अगर आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो इस परीक्षा में क्वालीफाई करना आपको बहुत आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम पर्यावरण एनसीआरटी पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न—EVS NCERT Important Questions For CTET Exam

1. where was gregor medal born

ग्रेगर मेंडल का जन्म कहाँ हुआ था

(a) France / फ्रांस 

(b) South America / दक्षिण अमेरिका

(c) Australia / आस्ट्रेलिया

(d) Austria / ऑस्ट्रिया 

Ans- d 

2. Which of the following plants gives an indication of drying of the soil?

निम्न में से कौनसा पौधा मिट्टी के सुखने का संकेत देता है

(a) Banyan / बरगद  

(b) Cactus / नागफनी 

(c) Croton / क्रोटेन 

(d) Sandalwood / चन्दन 

Ans- c 

3. Ondhiyu is a dish which is cooked upside down in a pot on coals. It is a famous dish of which state?

ऊँधीयु एक पकवान है जिसको पॉट मे उल्टा कोयले पर रखकर पकाया जाता है यह किस राज्य का प्रसिद्ध पकवान है ?

(a) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(b) Kerala / केरल 

(c) Gujarat / गुजरात 

(d) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश

Ans- c 

4. Bachchu Khan Playground Mumbai is named after which coach?

बच्चू खान प्लेग्राउड़ मुम्बई का नाम किस कोच के नाम पर रखा गया है-

(a) Mustafa Khan / मुस्तफा खान 

(b) rrfan Khan / इरफान खान   

(c) Imran Khan / इमरान खान 

(d) Salman Khan / सलमान खान 

Ans- a 

5. In which state is Koregaon situated?

कोरेगाँव किस राज्य मे स्थित है ?

(a) Gujarat / गुजरात 

(b) Rajasthan / राजस्थान 

(c) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(d) West Bengal / पश्चिम बंगाल

Ans- c 

6. Tent of Changpa tribe made of ?

 चाँग्पा जनजाति का टैंट किससे बना होता है?

(a) Sheep’s hair / भेड़ के बालों से  

(b) goat’s hair / बकरी के बालों से 

(c) hen’s hair / मुर्गी के बालों से

(d) yak’s hair / याक के बालों से 

Ans- d 

7. What should be the angle of body while climbing 

Climbing करते समय शरीर समय शरीर का कोण क्या होना चाहिए

(a) 30°

(b) 45°

(c) 60°

(d) 90°

Ans- d 

8. Where did Gandhiji start and end the Dandi march? 

गाँधी जी ने दांडी यात्रा किस स्थान से प्रारम्भ करके कहाँ समाप्त की थी ?

(a) Dandi to Ahmedabad / दांडी से अहमदाबाद 

(b) Ahmedabad to Mumbai / अहमदाबाद से मुम्बई

(c)  Ahmedabad to Dandi  / अहमदाबाद से दांडी 

(d) Bhopal to Ahmedabad / भोपाल से अहमदाबाद

Ans- c 

9. Rhinoceros is hunted for-

गेंडे का शिकार किया जाता है-

(a) for teeth / दाँत के लिए 

(b) for horn / सींग के लिए

(c) for hair / बालों के लिए

(d) for skin / चमडी के लिए

Ans- b 

10. The easternmost and westernmost states of India are-

भारत के सबसे पूर्वी और पश्चिमी राज्य है-

(a) Gujarat and Manipur / गुजरात और मणिपुर 

(b) Arunachal Pradesh and Gujarat / अरुणाचलप्रदेश और गुजरात

(c) Gujarat and Andhra Pradesh / गुजरात और आंध्रप्रदेश

(d) none of these / इनमे से कोई नहीं

Ans- b 

11. Raju travels from Delhi to Gandhinagar, he finds a sandy desert in the journey, in which state can that desert be ? 

राजू दिल्ली से गाँधीनगर की यात्रा करता है उसे यात्रा मे रेतीला मरुस्थल मिलता है वह मरुस्थल किस राज्य मे हो सकता है?

(a) Bihar / बिहार 

(b) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

(c) Assam / असम 

(d) Rajasthan / राजस्थान 

Ans- d 

12. Which of the following is not an example of a non- conventional source of energy?

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोत का उदाहरण नहीं है?

(a) Solar energy / सौर ऊर्जा

(b) tidal energy / ज्वारीय ऊर्जा

(c) nuclear energy / नाभिकीय ऊर्जा

(d) wind energy / पवन ऊर्जा

Ans- c 

13. Which of the following is not an air borne disease?

निम्न में से कौन-सा एक वायु जनित रोग नहीं है?

(a) Small pox / चेचक 

(b) Measles / खसरा 

(c) common cold / सामान्य जुकाम

(d) Typhoid / टाइफाइड 

Ans- d 

14. pole star is called

ध्रुव तारा कहा जाता है

(a) East Star / पूर्वी तारे को

(b) South Star / दक्षिण तारे को

(c) North Star / उत्तरी तारे को

(d) the western star / पश्चिमी तारे को

Ans- c 

15. Tsangpo river of Tibet is known in India as –

तिब्बत की सांगपो नदी भारत में जानी जाती है

(a) Brahmaputra / ब्रह्मापुत्रा   

(b) Yamuna / यमुना 

(c) Ganga / गंगा 

(d) Indus / सिंधु 

Ans- a 

Read More:-

CTET 2023: ‘संस्कृत भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी!

CTET 2023: हिंदी पेडागॉजी के अंतर्गत ‘अधिगम और अर्जन’ टॉपिक से हर वर्ष पूछे जाते हैं प्रश्न अभी पढ़ें! 

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version