RRB Group D
RRB Group D Exams: सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘भाषा’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न
MCQ on Language of India For RRB Group D Exams: रेलवे में नौकरी करना हर किसी का ख्वाब होता है चाहे वह ग्रुप डी की ही नौकरी क्यों ना हो लंबे समय से लंबित रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित की जा रही है तीसरे चरण की परीक्षा वर्तमान में चल रही है जो कि 19 सितंबर को पूर्ण हो जाएगी बोर्ड के द्वारा चौथे चरण की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है विद्यार्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है उनके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों पर आधारित अन्य शब्दों में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके लिए नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम भारत के सभी राज्यों में बोले जाने वाली भाषा से जुड़े ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको अगली शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं। पहले और दूसरे चरण की लगभग सभी शब्दों में इस टॉपिक से सवाल पूछे गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले।
भारत के सभी राज्यों में बोले जाने वाली भाषा से संबंधित प्रश्न—Top MCQ Language of India For RRB Group D Exams 2022
Q1: 2004 में किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है ?
A) तमिल भाषा को
B) संस्कृत भाषा को
C) मलयालम भाषा को
D) ओडिया भाषा को
Ans- A
Q2: जून 2022 तक भारत में कितनी शास्त्रीय भाषाएं है?
A) 22
B) 5
C) 6
D) 12
Ans- C
Q3: केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ है ?
A) mysore
B) delhi
C) kolkata
D) lucknow
Ans- A
Q4: केरल की राज्य भाषा ————- है।
A) कोर्गी
B) मलयालम
C) मराठी
D) तमिल
Ans- B
Q5: निम्नलिखित में से क्या, VIII वीं अनुसूची उल्लेखित सरकारी भाषाओं में से एक नहीं है?
A) डोगरी
B) बोडो
C) नेपाली
D) गढ़वाली (पहाड़ी)
Ans- D
Q6: Tripura की भाषा कौनसी है ?
A) हिंदी
B) बंगाली और कोक बोरोक
C) उर्दू
D) तामिल
Ans- B
Q7: दुनिया में बोलने वालों की कुल संख्या के हिसाब से Bengali भाषा विश्व में कितने नंबर पर है?
A) सातवीं
B) तीसरी
C) छठी
D) चौथी
Ans- A
Q8 : राजभाषा एक्ट कब लागू हुआ ?
A) 1963
B) 1966
C) 1973
D) 1952
Ans- A
Q9: संघ की राजभाषा हिंदी किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
A) अनुच्छेद 340
B) अनुच्छेद 341
C) अनुच्छेद 342
D) अनुच्छेद 343
Ans- D
Q10 दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौनसी है ?
A) Hindi
B) mandarin
C) English
D) korean
Ans- C
Q11: निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में से एक आर्य मूल कि भाषा है ?
A) ओड़िआ
B) तेलगु
C) कन्नड़
D) मराठी
Ans- A
Q12 : श्रीलंका की राजकीय भाषा क्या है ?
A) अंग्रेजी
B) डोगरी
C) बोडो
D) तामिल
Ans- D
Q13 : भारत में कुल कितने भाषा विश्वविद्यालय है ?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Ans- B
Q14: 2011 की जनगणना अनुसार 8.3% कौनसी भाषा मातृभाषा के रूप में बोली जाती है?
A) हिंदी
B) बंगाली
C) उर्दू
D) तामिल
Ans- B
Q15 : 1967 में 21 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा किस भाषा को 8वीं अनुसूची में जोड़ा गया ?
A) सिंधी
B) बंगाली
C) उर्दू
D) तामिल
Ans- A
Q16 : 2005 में किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है?
A) तमिल भाषा को
B) संस्कृत भाषा को
C) मलयालम भाषा को
D) ओडिया भाषा को
Ans- B
Q17: 2021 के अंत तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्राप्त हैं?
A) 14
B) 18
C) 28
D) 22
Ans- D
Q18 : 1992 में 71 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा किस भाषा को 8वीं अनुसूची में जोड़ा गया ?
A) सिंधी
B) बोडो, डोगरी, मैथिली और संताली को
C) कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली को
D) तामिल
Ans- C
Q19 : भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी (official) भाषा का दर्जा दिया गया है?
A) 15
B) 18
C) 22
D) 25
Ans- C
Q20 : संविधान के प्रारम्भ में आठवीं अनुसूची में कुल कितने भाषायें थी ?
A) 15
B) 18
C) 22
D) 14
Ans- D
Q21 : निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में एक द्रविड़ मूल भाषा में नहीं है
A) मलयालम
B) तेलगु
C) कन्नड़
D) मराठी
Ans- D
Q22 : गोवा की कार्यालयी भाषा क्या है?
A) अंग्रेजी
B) पोर्तुगीस
C) कोंकणी
D) मलयालम
Ans- C
Q19 : भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी (official) भाषा का दर्जा दिया गया है?
A) 15
B) 18
C) 22
D) 25
Ans- C
Q20 : संविधान के प्रारम्भ में आठवीं अनुसूची में कुल कितने भाषायें थी ?
A) 15
B) 18
C) 22
D) 14
Ans- D
Q21 : निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में एक द्रविड़ मूल भाषा में नहीं है?
A) मलयालम
B) तेलगु
C) कन्नड़
D) मराठी
Ans- D
Q22 : गोवा की कार्यालयी भाषा क्या है?
A) अंग्रेजी
B) पोर्तुगीस
C) कोंकणी
D) मलयालम
Ans- C
Q23 : भारत के संविधान में कौन सा अनुच्छेद हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा प्रदान करता है?
A) अनुच्छेद-243
B) अनुच्छेद-343
C) अनुच्छेद-323
D) अनुच्छेद-234
Ans- B
Q24 : नागालैंड की राजकीय भाषा क्या है ?
A) अंग्रेजी
B) डोगरी
C) बोडो
D) नागामीस
Ans- A
Q25: दुनिया कि सबसे पुरानी भाषा कौनसी है ?
A) Hindi
B) mandarin
C) English
D) tamil
Ans- D
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।