RRB Group D

RRB Group D: ‘मिश्र धातु और ईंधन’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

RRB Group D Alloys and Fuels Related MCQ: हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षा में से एक मानी जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा जो कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए इस परीक्षा का आयोजन कई फेस में किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा फेस 1 और 2 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। बता दें कि 17 अगस्त से 25 अगस्त तक फेस 1 की परीक्षा एवं 26 अगस्त से 8 सितंबर तक फेस 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे।

वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यहां पर हम परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार पेपर में पूछे जा रहे प्रश्नों को नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम सामान्य विज्ञान के अंतर्गत ईंधन और मिश्र धातु से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इस टॉपिक से 17 एवं 18 अगस्त को हुई परीक्षा में प्रश्न पूछे गए थे आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

सामान्य विज्ञान के अंतर्गत मिश्र धातु और ईंधन से कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं—RRB Group D General Science MCQ on Alloys and Fuels

Q1. बायोगैस एक उत्कृष्ट ईंधन है, क्योंकि इसमें 75% तक …………. मौजूद होती है।

Biogas is an excellent fuel, as it contains up to 75% of ………

(a) मीथेन / Methane 

(b) सल्फाइड / Sulfide

(c) ऑक्सीजन / Oxygen

(d) हाइड्रोजन / Hydrogen

Ans- a 

Q2. एक घरेलू गैस सिलेंडर में LPG…….. . में संग्रहित की जाती है। 

LPG in a domestic gas cylinder is……….. is stored in.

(a) ठोस अवस्था / solid state 

(b) तरल अवस्था / liquid state

(c) गैस अवस्था / gas phase 

(d) किसी भी अवस्था में संग्रहित की जा सकती है। / can be stored in any state

Ans-  b

Q3. दलदल एवं धान के खेतों से इनमें से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

 Which of the following gases is emitted from swamps and paddy fields?

(a) हीलियम / Helium 

(b) मेथेन / Methane

(c) ऑक्सीजन / Oxygen

(d) नाइट्रोजन / Nitrogen

Ans- b

Q4. ईधन का कैलोरी मान की इकाई क्या है?

(a) kW / mg

 (b) kJ / kg 

 (c) MJ / mgK

(d) J / kg K 

Ans- b  

Q5. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस भी कहा जाता है? 

Which of the following is also known as marsh gas?

(a) प्रोपेन/ /propane 

(b) ईथेन / ethane

(c) मीथेन / Methane 

(d) ब्यूटेन / butane

Ans- c

Q6. मीथेन …………. के रूप में जाना जाता है। 

Methane is known as ………

(a) लाफिंग गैस /Laughing gas

(b) टियर गैस / Tear gas 

(c) मार्श गैस / Marsh gas

(d) नॉन-ग्रीन हाउस गैस / Non-Green House Gas

Ans- c 

Q7. कार्बन और नमी की मात्रा के आधार पर कोयले की उच्चतम और निम्नवत् गुणवत्ता वाली किस्में क्रमश: कौन सी है?

Which are the highest and lowest quality varieties of coal on the basis of carbon and moisture content respectively? 

(a) बॉक्साइट, लिग्नाइट / Bauxite, Lignite 

(b) लिनाइट, एन्थ्रेसाइट / lignite, anthracite 

(c) एन्थ्रेसाइट, लिग्नाइट /Anthracite, Lignite 

(d) लिग्नाइट, बॉक्साइट/Lignite, Bauxite

Ans- c

Q8. मीथेन (CH4) के अणुभार की गणना करें।

 Calculate the molecular weight of methane (CH4).

(a) 18

(b) 26

(c) 16

(d) 20

Ans- c 

Q10. जब ताबाँ, सांद्र सल्फ्यूरिक के साथ गर्म किया जाता है तो कौन-सी गैस निकलती है?

 Which gas is released when copper is heated with concentrated sulfuric?

(a) SO₂ 

(b) O₂

(c) SO3

(d) H₂

Ans- d 

Q11. कोल गैस में उपस्थित चमक पैदा करने वाले पदार्थ हैं? 

The glow producing substances present in coal gas are?

(a) Hz + CH4 + CO

(b) CO₂+ N₂+ O₂

(c) C₂H4+ C₂H₂+ C6H6 

(d) नाइट्रोजन + CO₂

Ans- a

Q12. मिश्र धातु एक …………  है ।

The alloy is a ……

(a) तत्व / elements

(b) विषमांगी मिश्रण / heterogeneous mixture 

(c) यौगिक / compound 

(d) समांगी मिश्रण / homogeneous mixture

Ans- d 

Q13. आयरन का हीटिंग एलीमेंट बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है?

Which of the following substances is used to make heating element of iron ?

(a) ताबां / copper

(b) नाइक्रोम / nichrome 

(c) एल्युमीनियम / aluminum

(d) चाँदी/silver

Ans-b 

Q14. कांसा …………  की मिश्रधातु है।

Bronze is an alloy of ……….

(a) जिंक और आयरन / Zinc and Iron

(b) ताबां और टिन / copper and tin 

(c) टिन और जिंक / Tin and Zinc

(d) आयरन और मर्करी / Iron and Mercury

Ans- b 

Q15. स्थाई चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली मिश्रधातु है?

(a) जैमेक / Jamek

(b) एल्निको / Alnico 

(c) सिल्टामिन / Siltamine

(d) ड्यूरेलुमिन / Duralumin

Ans- b 

Read More:-

RRB Group D Exam: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘प्रकाश'(Light) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल डालें एक नजर

RRB Group D 2022: ‘रासायनिक सूत्र’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”Science” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Alloys and Fuels Related MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version