REET 2022

REET Geography Level 2: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े

Published

on

REET 2022 Geography Important Questions: जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को राजस्थान में रीट 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा । बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थिय राजस्थान में होने वाली आगामी 46 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी पढ़ाई पर अभी से फोकस करना बहुत आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए विषय वार प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके समक्ष लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना पाएंगे।

रीट परीक्षा के लिए भूगोल के संभावित प्रश्न—Geography Important Questions For REET Exam 2022

Q. काल्डेरा संबंधित है?

(1) हिमनद से

(2) भूकम्प से

(3) ज्वालामुखी से

(4) भ्रंश से

Ans.3

Q. जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है, वह कौन-सा महाद्वीप है?

(1) आस्ट्रेलिया

(2) अफ्रीका 

(3) अंटार्कटिका

(4) यूरोप

Ans.1

Q. डाइक क्या है ?

(1) ज्वालामुखी निर्मित बहिवर्ती स्थलाकृति

(2) ज्वालामुखी निर्मित आंतरिक स्थलाकृति

(3) तटीय स्थलाकृति

(4) हिमनद निर्मित स्थलाकृति

Ans.2

Q. क्रेटर तथा काल्डेरा स्थलाकृतियों निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(1) पवन क्रिया

(2) ज्वालामुखी क्रिया

(3) उल्कापात

(4) हिमानी क्रिया.

Ans.2

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थलाकृति ज्वालामुखी क्रिया से संबंधित नहीं है?

(1)काल्डेरा  

(2) क्रेटर

(3) गेसर

(4) फियोर्ड

Ans.4

Q. ज्वालामुखियों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(1) अक्सर इनकी नली के चारों ओर गोल कीपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है।

(2) यह पृथ्वी की क्रस्ट की एक नली होती है जिसके माध्यम से भू-गर्भ की पिघली चट्टाने तथा अन्य पदार्थ बाहर आते हैं।

(3) ज्वालामुखी जाग्रत प्रसुप्त या शान्त तथा मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किये जाते हैं। 

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

Q. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य गैसें होती है?

(1) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन

(2) हाइड्रोजन ऑक्सीजन

(3) कार्बन डाईऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन

(4) सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन

Ans.3

Q. दस हजार धुआँरों की घाटी पायी जाती है ?

(1) अलास्ता में

(2) अंटार्कटिका में

(3) भूमध्य सागर में काम

(4) हवाई द्वीप समूह में

Ans.1

Q. एयर बस ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

(1) अटलांटिक महासागर

(2) आर्कटिक महासागर

(3) अण्टार्कटिका महाद्वीप

(4) अण्डमाना निकोबार द्वीप समूह

Ans.3

Q. निम्नलिखित में से कौन प्रसुप्त ज्वालामुखी है ?

(1) मौनालोआ

(2) स्ट्राम्बोली

(3) क्राकाटाओ

(4) एटना

Ans.3

Q. फौसा मैग्ना है एक ?

(1) ज्वालामुखी

(2) V आकार की घाटी

(3) भंशोत्य पर्वत

(4) दरार घाटी

Ans.1

Q. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है ?

(1) इटली

(2) जापान

(3) कीनिया

(4) मैक्सिको

Ans.2

Q. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखली पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?

(1) हवाई द्वीप

(2) फिलीपीन्स

(3) इक्वेडोर

(4) जापान

Ans.3

Read More:-

REET 2022 Geography MCQ: राजस्थान के भूगोल पर आधारित ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में डालें एक नजर

REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ से 1 से 2 सवाल यहां पर ही संभावित प्रश्न

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version