Haryana current affairs

Haryana Latest Current Affairs June 2020

Published

on

**Latest Update Haryana Current Affair June 2020

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा कि जून माह में घटित प्रमुख घटनाओं (Haryana Latest Current Affairs June 2020) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । जोकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसके अध्ययन से आपको परीक्षा में हरियाणा की जून 2020 से संबंधित करंट अफेयर के प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी।

Haryana Current Affair June 2020

  • हरियाणा की सभी निराश्रित पशुओं को गोशाला में आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से किस समिति का गठन किया जा रहा है –पशुधन सर्वेक्षण समिति
  • हरियाणा के किस जिले में राज्य सरकार ने प्रदेश की पहली सरकारी जैविक प्रमाणीकरण एजेंसी स्थापित करने का निर्णय लिया हैहिसार
  • दक्षिण हरियाणा की लाइफ लाइन किस शहर को कहा जाता है आवर्धन नहर
  • हरियाणा में सरकार ने वृक्ष क्षेत्र को 6 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत तक करने का निर्णय लिया है 10
  • हरियाणा पुलिस में कार्यरत किस खिलाड़ी को नाडा के अनुशासनात्मक पैनल में शामिल किया गया हैअखिल कुमार
  • इस हरियाणवी एक्ट्रेस को एडिडास इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है– मानुषी छिल्लर
  • हरियाणा सरकार ने किसके साथ 5.2 मिलियन स्कूली बच्चों को लाभ पहुंचाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं– रिलायंस जिओ टीवी
  • हरियाणा सरकार के भूजल कमी वाले क्षेत्रों में कितने वोटर रिचार्ज बोर्ड का निर्माण करेगी– 1000
  • कौन हरियाणवी यूनिसेफ इंडिया के एजेंट हेल्पलाइन हेल्प कैंपेन की आवाज बनी है– मानुषी छिल्लर
  • हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों का एक लाख का बीमा करवाने का फैसला किया है- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
  • वायु सेना अकादमी के पासिंग आउट परेड में उड़ान शाखा में प्रथम स्थानहासिल किस हरियाणवी को इस वार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया- अनुराग नैन
  • हरियाणा सरकार की किन जिलों के बीच की एमपी एक्सप्रेस हाईवे 77 ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन योजना है- पलवल से सोनीपत
  • हरियाणा की मुख्यमंत्री ने बरसाती मौसम में 20 एकड़ के किसान को नहर से स्पेशल मौका देने की किस योजना को फिर से शुरू करने की घोषणा की है- रायसूत योजना
  • प्रथम चरण में हरियाणा के कितने तालाबों को मॉडल तालाब बनाया जा रहा है- अट्ठारह
  • हरियाणा के किस जिले में इंडियन ऑयल के दूसरे अत्याधुनिक आनंद संसाधन और विकास केंद्र की आधारशिला रखी गई है- फरीदाबाद
  • राज्य का कौन सा गांव पहला ऐसा गांव होगा जिसमें तालाब के पानी से सिंचाई की जाएगी- कोडक
  • हरियाणा मैं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से किस निदेशालय को गठित करने का निर्णय लिया गया है– एम एम एम ई निदेशालय
  • पंचकूला में आधुनिक ड्रोन एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किसने किया -अनिल कुमार राव
  • हरियाणा में बल्क ड्रग्स पार्क कहां बनेगा- पानीपत
  • सोहन में लिथियम बैट्री का कारखाना कौन सी कंपनी बनाएगी– जापानी कंपनी
  • हरियाणा सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की 4500 से घटाकर कितनी करती है– 2400
  • पंजाब की मुख्य सचिव कौन बनाई गई हैं -विनी महाजन
  • हरियाणा स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा किस से मिलेगी– जिओ टीवी
  • हरियाणा में योग दिवस कब मनाया गया– 21 जून
  • किसानों की कृषि उत्पादन में वृद्धि करने वित्तीय प्रबंध व नवीनतम तकनीकों को अपनाने के संबंध में जागरूकता के लिए कौन सी योजना शुरू करेगी -किसान मित्र क्लब
  • हरियाणा में कहां पर दवाई बनाने का हब बनेगा- पानीपत और करनाल
  • राज्य में नई खेल अकादमी कहां स्थापित की जाएगी– पानीपत
  • हरियाणा सरकार ने कौन से रोग से पीड़ित नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय किया है- कैंसर और किडनी
  • हरियाणा में किस तहसील को जिला बनाया गया– गोहाना और हांसी
  • महेंद्रगढ़ जिला नाम बदलकर क्या रखा गया– नारनौल
  • हरियाणा में धार्मिक स्थल कब खोले गए -8 जून
  • राज्य में किस वर्ष तक 1000 किसान उत्पादक संगठन बनाए जाएंगे– 2022
  • हरियाणा सरकार के राज्य में वाटर रिचार्ज के लिए कितने बोरवेल लगाए जाएंगे -1000
  • मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में कितने ट्यूबवेल सोलर पंप लगाए जाने की घोषणा की गई है- 15000 ट्यूबवेल सोलर पंप
  • हरियाणा में जून 2020 तक कितने तालाब हैं– 16350
  • हरियाणा सरकार ने कितने और नए जिले बनाए जाएंगे- दो

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने हरियाणा के जून 2020 की करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण तत्वों का आपके साथ सांझा किया है आशा है आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में अपनी सफलता को सुनिश्चित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version