GK

Himachal Pradesh GK Question in Hindi

Published

on

GK Question for Himachal Pradesh

नमस्कार! अभ्यार्थियों आज के इस आर्टिकल में हम (Himachal Pradesh GK Question in Hindi) हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जोकि हिमाचल प्रदेश में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान||Himachal Pradesh GK Question in Hindi

Q.1 कुल्लू जिले का मलाना गाँव निम्न में से किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
(a) खनिज भण्डारो के लिए
(b) मन्दिरों के लिए
(c) विश्व के प्राचीनतम लोकतंत्र के लिए
(d) चांदी भण्डार के लिए
Q.2 भारतीय संविधान सभा में हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व किसने किया था?
(a) डॉ. वाई.एस. परमार
(b) डॉ. राधा स्वामी
(c) श्री चन्द्र मोहन
(d) श्री केशव दास
Q.3 प्रदेश में मुख्ययुक्त के स्थान पर उप-राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई थी?
(a) 18 मार्च 1954
(b) 1 मार्च 1952
(c) 1 अप्रेल 1950
(d) 20 मार्च 1956
Q.4 संसद द्वारा हिमाचल राज्य कानून कब पास किया गया था?
(a) 10 दिसम्बर 1955
(b) 15 अप्रेल 1960
(c) 5 जनवरी 1956
(d) 18 दिसम्बर 1970
Q.5 हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी रियासतों में से सर्वप्रथम किसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुरुआत की गई थी?
(a) चम्बा
(b) कांगड़ा
(c) किन्नोर
(d) भागत
Q.6 1960 में कोनसा जिला हिमाचल प्रदेश का छठा जिला बना?
(a) किन्नोर
(b) महासू
(c) ऊना
(d) सिरमोर
Q.7 1951 में कोनसा हिमाचल प्रदेश का जिला नही था?
(a) मंडी
(b) शिमला
(c) सिरमोर
(d) चम्बा
Q.8 बिलासपुर रियासत का हिमाचल प्रदेश के साथ विलय कब हुआ?
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 15 अगस्त 1948
(c) 1 जुलाई 1954
(d) 25 जनवरी 1971
Q.9 हिमाचल प्रदेश में स्थित सिखों के दसवे गुरु गोविन्द सिंह के नाम पर बाँध बने जलाशय का क्या नाम है?
(a) गोपी सागर
(b) गिरिजा सागर
(c) गावी सागर
(d) गोविन्द सागर
Q.10 हिमाचल प्रदेश में देशभर की जल विधुत क्षमता का कितना प्रतिशत चिन्हित किया गया है?
(a) 80%
(b) 90%
(c) 25%
(d) 35%

Can Read Also:-

Related Article:-

  • IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi Click Here
  • India All State CM and Governor List 2020 in Hindi Click Here
  • List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here
  • बौद्ध धर्म का इतिहास in Hindi Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version