REET 2022

REET Exam 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर!

Published

on

Hindi Grammar Practice Set For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट नाम से जानते हैं का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 23 और 24 जुलाई होने जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी लेवल पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं की रीट एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाहत रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है।

देखा जाए तो परीक्षा में अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज का हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्न—Hindi Grammar Multiple Choice Questions For REET Exam

प्रश्नः -1 सन्धि की दृष्टि से शुद्ध है ?

(1) वर्षा + ऋतु = वर्षार्तु

(2) यथा + एष्ट = यथेष्ट

(3) अभि + ईप्सा अभीप्सा =

(4) गुरु + उपदेश = गुरोपदेश

Ans- 3

प्रश्नः -2 किसमे अशुद्ध समास विग्रह है ? 

(1) बलिवेदी = बलि के लिए वेदी

(2) राष्ट्रपति = राष्ट्र के लिए पति

(3) जलधारा = जल की धारा

(4) कनकलता = कनक के समान लता

Ans- 2

प्रश्न:-3 इनमे से किसमें ” प्र ” उपसर्ग नही है ? “

(1) प्रचार

(2) प्रज्वलित

(3) प्रकाश

(4) प्रश्न

Ans- 4

प्रश्न:-4 निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ  है।

(1) बसन्त।

(2) रटन्त

(3) भिड़ंत

(4) धड़न्त

Ans- 1

प्रश्न: -5 पक्ष का तद्भव रूप है ?

(1) पंछी

(2) पखेरू

(3) पंख

(4) इनमे से सभी

Ans- 3

प्रश्न:-6 विशेषण से निर्मित भाववाचक संज्ञा है ?

(1) भव्यता

(2) चालचलन

(3) परिहास

(4) बचपन

Ans- 1

प्रश्न: 7 क्रिया की दृष्टि से इनमे से भिन्न है ?

(1) लड़ाई

(2) मिठाई

(3) पढ़ाई

(4) घिसाई 

Ans- 2

प्रश्नः -8 निम्न वाक्यो में से कौनसा वाक्य मिश्र नही है ?

(1) बादल खूब गरजे किंतु वर्षा नही हुई

(2) जो परिश्रम करते है, वे सफल होते है

(3) प्रमोद ने कहा कि में गांव नही जाऊंगा

(4) यौवन वह काल है जब चरित्र का निर्माण होता है

Ans- 1

प्रश्न:-9 किशन भी परीक्षा में उत्तीर्ण होगा और हरि भी क्योंकि दोनों बहुत पढ़ते है, वाक्य है ?

(1) मिश्र संयुक्त

(2) मिश्र मिश्र

(3) संयुक्त मिश्र

(4) संयुक्त संयुक्त

Ans- 3

प्रश्न:-11 कौनसा शब्द कमल का पर्यायवाची नही है ?

(1) जलज

(2) मनसिज

(3) अंबुज

(4) पंकज

Ans- 2

प्रश्न:-11 कौनसा शब्द कमल का पर्यायवाची नही है ?

(1) जलज

(2) मनसिज

(3) अंबुज

(4) पंकज

Ans- 3

प्रश्नः – 13 किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सही नहीं है ? 

(1) जो अपने सिमित ज्ञान से बाहर नही जाता है – कूपमण्डूक

(2) जिसकी सारी इच्छाएं तृप्त हो गई हो – पूर्णकाम

(3) जो विश्वास करने योग्य है विश्वस्त –

(4) वह जो कम खर्च करता है- अपव्ययी

Ans- 4

प्रश्न:- 14 निम्न में से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?

(1) अंतरी

(2) अपरिग्रह

(3) लहर

(4) व्यय

Ans- 4

प्रश्नः – 15 भाग्य कर्म करने से चमकता है, रेखांकित शब्द है ?

(1) एकवचन

(2) द्विवचन

(3) बहुवचन

(4) सभी

Ans- 3

Read More:-

REET Hindi Grammar: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के 15 संभावित सवाल यहां पढ़े!

REET 2022: ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट को करे हल और जानें रीट परीक्षा से पूर्व अपनी तैयारी का लेबल!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version