REET 2022

REET 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इन सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल तैयारी!

Published

on

Hindi Important Question For REET Exam 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जा रहा है। परीक्षा में अब बहुत कम दिन का समय शेष रह गया है, ऐसे अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे। यहां पर हम हिंदी व्याकरण ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं , जो कि आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर ले ।

राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न—Hindi Grammar Multiple Choice Questions with Answers For REET Exam 2022

प्रश्न:-1 में अपनी पुस्तक पढ़ रहा हु । वाक्य में कौनसे काल का प्रयोग हुआ है ?

(1) पूर्ण वर्तमान काल

(2) अपूर्ण वर्तमान काल

(3) अपूर्ण भुतकाल

(4) सामान्य वर्तमान काल

Ans- 2

प्रश्नः -2 इनमे से कौनसा विकल्प में लोकोक्ति अथवा मुहावरे का अर्थ सही नही है ?

(1) आंधी के आम होना बहुत सस्ती वस्तु

(2) अधजल गगरी छलकत जाए – ओछा आदमी अधिक इतराता है

(3) नाच न जाने आंगन टेढ़ा- अपना दोष दुसरो पर मंडना

(4) बाप ने मारी मेंढकी बेटा तीरंदाज मूर्ख को गुण की परख न होना

Ans- 4

प्रश्नः 3 निम्न शब्दो की व्याख्या किजिये :—– सर्वनाम, विशेषण | वाक्य में प्रयुक्त विराम चिह्नों का सही क्रम है ?

(1) निर्देशक, अल्प विराम, पूर्ण विराम

(2) विवरण, अल्प विराम पूर्ण विराम 

(3) विवरण, हंसपद, पूर्ण विराम

(4) निर्देशक, हँसपद, पूर्ण विराम

Ans- 2

प्रश्न: -4 रचना की दृष्टि से वाक्यों के भेद में असंगत है ?

(1) गुलाबी नगर जयपुर राज की राजधानी है- संयुक्त वाक्य 

(2) गांधी जी ने कहा कि सदा सत्य बोलो – मिश्र वाक्य

(3) सूर्य पूर्व दिशा में उदय होता है सरल वाक्य

(4) राम आया और चला गया संयुक्त वाक्य

Ans- 1

प्रश्नः-5 निम्न में से किस विकल्प में संज्ञा उपवाक्य है ?

(1) जहाँ वर्षा जाएगी, वहाँ ज्योत्स्ना भी जायेगी ।

(2) महेंद्र चतुर है और कर्मेन्द्र मूर्ख है।

(3) यदि वह समय पर जाता तो गाड़ी मिल जाती।

(4) अध्यापक ने कहा कि शोर मत करो।

Ans- 4

प्रश्न: -6 पूज्यनीय, पिताजी आ रहे है। रेखांकित शब्द का शुद्ध रूप होगा ?

(1) पुज्यनीय

(2) पूजनीय

(3) पुजनीय 

(3) पूज्जनीय

Ans- 2

प्रश्नः -7 किस विकल्प में मुहावरे सम्बन्धी शुद्धि का प्रयोग हुआ है ?

(1) पानी पीकर नाम पूछना निरर्थक है।

(2) तेरी बातें सुनते सुनते मेरे कान भर गए ।

(3) आजकल भ्रष्टाचार का बाजार गर्म है। 

(4) युग परिवर्तन का बीड़ा कौन चबाता है।

Ans- 3

प्रश्नः -8 समास की दृष्टि से असंगत है ?

(1) देशवासी- देश में वासी

(2) रणभेरी – रण की भेरी

(3) खरा खोटा :- खरा और खोटा

(4) कर्मनिरत कर्म में निरत

Ans- 1

प्रश्न:-9 कौनसे विकल्प में सही सही संधि नही हो रही है ?

(1) यावत् + जीवन = यावज्जीवन

(2) पय: + पान = पयोपान

(3) षट् + यंत्र = षड्यंत्र ।

(4) नि: + अवलम्ब = 1 निरवलम्ब ।

Ans- 2

प्रश्नः -10 लिंग की दृष्टि सर असंगत है ?

(1) दुःख

(2) कौशल

(3) साँझ

(4) प्रकाश

Ans- 3

प्रश्नः – 11 इनमे से शुद्ध शब्द नही है ?

(1) बारहवीं

(2) तियालीस

(3) कॉलेज

(4) वॉली बॉल

Ans- 2

प्रश्नः – 12 विलोम की दृष्टि से अशुद्ध है ?

(1) कृपण रोपण

(2) उत्तम अधम

(3) बैर- प्रीति

(4) शाश्वत क्षणिक

Ans- 1

प्रश्नः- 13 इनमे से कौनसा आकाश का पर्याय नही है ?

(1) व्योम

(2) शून्य

(3) अनंत

(4) नभचर

Ans- 4

प्रश्नः- 14 उपसर्ग व प्रत्यय युक्त शब्द नही है ?

(1) अशोभनीय

(2) अपठनीय

(3) नासमझी

(4) चालाकी

Ans- 4

प्रश्न:-15 किस विकल्प में एकाधिक प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ है ?

(1) अभिमानी

(2) बनावटी

(3) बचपना

(4) चटकीलापन

Ans- 1

Read More:-

REET Exam 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर!

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version