REET 2022

REET Exam 2022 Hindi MCQ: राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए

Published

on

Hindi Practice MCQ For REET Exam 2022: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है । राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान रीट परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई माह में करने जा रहा है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम हिंदी भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके I

हिंदी भाषा के कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में—Hindi Practice MCQ For REET Exam 2022

Q. मूल्यांकन उपयोगी है ?

(A) विद्यार्थी की प्रगति जानने में

(B) विद्यार्थी की कक्षा उपस्थिति जानने में

(C) विद्यार्थियों के आचरण जानने में

(D) इनमें से सभी

Ans- A

Q. शैक्षिक मूल्यांकन के उद्देश्य होते है ?

(A) पाँच

(B) सात

(C) तीन

(D) आठ

Ans- C

Q.भावात्मक पक्ष के मापन हेतु उपयुक्त मापनी है ?

(A) व्यक्तिगत मापनी

(B) अभिवृत्ति मापनी

(C) उपलब्धि मापनी

(D) प्रायोगिक परीक्षा

Ans- B

Q. किसने मूल्यांकन प्रक्रिया को त्रिमुखी बताकर त्रिकोण के रूप में प्रस्तुत किया ?

(A) मौरीसन

(B) हरबर्ट

(C) ब्लूम

(D) क्रेथवाल

Ans- C

Q. मूल्यांकन का आवश्यक गुण है ?

(A) वस्तुनिष्ठता

(B) विश्वसनीयता

(C) वैधता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- D

Q. एक अच्छे मूल्यांकन की विशेषता नहीं है?

(A) वैधता

(B) वस्तुनिष्ठता

(C) आत्मनिष्ठता

(D) व्यापकता

Ans- C

Q. अच्छी परीक्षा में आवश्यक हैं ?

(A) विश्वसनीयता

(B) वस्तुनिष्ठता

(C) विभेदीकरण

(D) इनमें से सभी

Ans- D

Q. जिस उद्देश्य के लिए परीक्षण तैयार किया गया है, यदि वह उसकी पूर्ति करता है, तो वह कहलाएगा –

(A) वैध परीक्षण

(B) विश्वसनीय परीक्षण

(C) वस्तुनिष्ठ परीक्षण

(D) विषयपरक परीक्षण

Ans- A

Q. कविता शिक्षण की सबसे महत्वपूर्ण प्रणाली है?

(a) गीत प्रणाली

(b) अर्थबोध प्रणाली

(c) खण्डान्वय प्रणाली

(d) व्याख्या प्रणाली

Ans:- (a)

Q. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा शिक्षण का उद्देश्य है?

(a) सुलेख, अनुलेख, श्रुतलेख का अभ्यास कराना। 

(b)  लिपी का सही ज्ञान एवं अभ्यास कराना

 (c) अभिव्यक्ति शक्ति को विकसित करना

(d) पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त साहित्य पढ़कर स्वयं ज्ञानार्जन और मनोरंजन करने मे समर्थ करना।

Ans:- (d)

Read More:-

REET Exam 2022 Hindi Test: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!

REET 2022: हिन्दी व्याकरण के अंतर्गत ‘अविकारी शब्द’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version