REET 2022
REET LEVEL 2 History: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘भक्ति और सूफी आंदोलन’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!
Bhakti and Sufi Movement MCQ For REET: जुलाई में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 तारीख को परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाना है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं.
इसी श्रंखला में आज हम रीट लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भक्ति एवं सूफी आंदोलन (Bhakti and Sufi Movement MCQ For REET) पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं इस टॉपिक से परीक्षा में हर बार प्रश्न पूछे जाते रहे हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लें
राजस्थान रीट परीक्षा के लिए इतिहास के अंतर्गत भक्ति और सूफी आंदोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न—Important Questions of Bhakti and Sufi Movement For Rajasthan REET Exam
Q. निम्नलिखित में से कौनसे संत अलवार थे ?
(a) अप्पार
(b) अंडाल
(c) सुन्दरार
(d) मणिक्कवसागार
Ans- b
Q. प्रसिद्ध संत रामानंद के शिष्यों में कौन किसान था ?
(a) रैदास
(b) कबीर
(c) धन्ना
(d) पीपा
Ans- c
Q. गुरु नानक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इनका जन्म 1489 में तलवंडी (पाकिस्तान) में हुआ।
2. ये सगुण उपासना के समर्थक थे।
3. गुरु नानक सारंगी बजाकर गीत गाते हुए उपदेश देते थे।
असत्य कथन कौनसा/कौनसे हैं
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 2
(d) इसमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. कौनसा विकल्प भक्ति संत वल्लभाचार्य से संबंधित नहीं है ?
(a) शुद्धद्वैत
(b) रुद्र सम्प्रदाय
(c) अष्टछाप
(d) पुष्टिमार्ग
Ans- c
Q. निम्न में से कौनसे संत सगुण उपासना से जुड़े हुए थे ?
(a) कबीर
(b) गुरुनानक
(c) रैदास
(d) रामानंद
Ans- d
Q. असत्य कथन का चयन कीजिए-
(a) नामदेव व तुकाराम का संबंध बरकरी संप्रदाय से था
(b) बरकरी सम्प्रदाय की मुख्य पीठ पंढरपुर में स्थित है।
(c) तुकाराम मुगल सम्राट जहांगीर के समकालीन थे
(d) बरकरी सम्प्रदाय में विठोवा की पूजा की जाती थी जिन्हें शिव का अवतार माना जाता था।
Ans- d
Q. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?
(a) दादू
(b)रामानंद
(c)कबीर
(d) तुलसीदास
Ans- b
Q. एक शरण सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी ?
(a) शंकरदेव
(b) मीराबाई
(c) चैतन्य महाप्रभु
(d) तुलसीदास
Ans- a
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए व सत्य कथन का चयन कीजिए-
1. भक्ति संस्कृति का 15वीं व 16वीं शताब्दी के दौर में भारत में पुनर्जन्म माना जाता है।
2. सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) न तो 1 व न ही 2
Ans- c
Q. निम्न में से असुमेलित है-
सूफी दरगाह का स्थान
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेर
(b) ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी दिल्ली
(c) शेख फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर अमृतसर
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया दिल्ली
Ans- c
Q. भारत में सूफी सिलसिले की शुरूआत करने का श्रेय किसे है ?
(a) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती
(b) शिहाबुद्दीन सुहारवर्दी
(c) शेख अब्दुल कादिर जिलानी
(d) शाह अब्दुल्ला सत्तारी
Ans- a
Q. मध्यकालीन महान कवि व संगीतज्ञ अमीर खुसरा किनके अनुयायी थे?
(a) हजरत निजामुद्दीन औलिया
(b) बाबा फरीद
(c) नासिरुद्दीन चिराग-ए-देहली
(d) कुतुबद्दीन बख्तियार काकी
Ans- a
Q. किस सूफी संत सिलसिले ने अकबर की उदार नीतियों का विरोध किया?
(a) सुहारवर्दी सिलसिला
(b) कादिरी सिलसिला
(c) शत्तारी सिलसिला
(d) नक्शबंदी सिलसिला
Ans- d
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.