Admit Card

HPPSC Mains Exam 2023 Schedule: परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी यहां से करें चेक

Published

on

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा HPPSC मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है यदि आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जा कर परीक्षा शेड्यूल चेक कर  सकते है  साथ ही इस आर्टिकल में हम परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल शेयर कर रहे है. 

HPPSC Mains परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा , इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने प्रिलिम्स परीक्षा पास कर ली है.

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

आयोग द्वारा फिलहाल मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए ,हैं परंतु नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 0177-2629738, 2624313, या 1800-180-8004 पर कॉल कर सकते हैं.

HPPSC Main Exam 2023 schedule

DateSubjectTime
December 13, 2023EnglishHindi9 am to 12 noon2 pm to 5 pm
December 14Essay10 am to 1 pm
December 15 General Studies-I10 am to 1 pm
December 16General Studies-II10 am to 1 pm
December 17 General Studies-III10 am to 1 pm
December 18Optional – I10 am to 1 pm
December 19Optional -II 10 am to 1 pm

ये भी पढ़ें: CTET 2024: पिछले वर्ष आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए CDP के10 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version