CTET & Teaching
CTET Exam: सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो ‘सामाजिक विज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें!
CTET Social Science Practice Set: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 एक माह पश्चात् 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को देशभर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम सामाजिक विज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको अगस्त माह में होने वाली सीटेट परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें जिससे की परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
सामाजिक विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—CTET Social Science Important Question
1. दिए गए लक्षणों A और B के आधार पर महाद्वीप की पहचान करें:
A. यह विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है जो पूरी तरह से दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है।
B. इसे ‘द्वीपीय महाद्वीप भी कहा जाता है।
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) अफ्रीका
(c) अंटार्कटिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- d
2. कल्पना करें यदि पृथ्वी अपने कक्षीय समतल की ओर नहीं झुकी होती तो.
A. प्रदीप्ति वृत्त और देशांतर रेखाएँ एक दूसरे से मिल जाती।
B. प्रदीप्ति वृत्त और अक्षांशीय रेखाएँ एक दूसरे से मिल जाती।
C. किसी क्षेत्र विशेष में कोई मौसमी परिवर्तन नहीं होता।
D. किसी क्षेत्र विशेष में ज्यादा मौसमी परिवर्तन होता ।
(a) B और C
(b) B और D
(c) A और C
(d) A और D
Ans- a
3. भारत में शरद ऋतु के संबंध में कथन A, B और C पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
A. इस मौसम को दक्षिण-पश्चिम मानसून के नाम से भी जाना जाता है।
B. इस मौसम में पवन, बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से स्थल की ओर बहती है।
C. यह मौसम मानसून के आने तथा आगे बढ़ने का मौसम है।
(a) B और C सही हैं, A गलत है
(b) A, B और C सभी गलत है
(c) A और B सही हैं, C गलत है
(d) A और C सही हैं, B गलत है
Ans- b
4. निम्नलिखित में से कौन सी नदियाँ ‘सुन्दरबन डेल्टा’ का निर्माण करती हैं?
(a) महानदी एवं गोदावरी
(b) कृष्णा एवं कावेरी
(c) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा एवं तापी
Ans- c
5. आतपन का सम्बन्ध है –
(a) सूर्य ऊर्जा के साथ
(b) बर्हिमंडल और उसमें होने वाली गैसों के साथ
(c) वायु दाब के साथ
(d) मौसमी पवनों के साथ
Ans- a
6. संसाधन के बारे में कथन A और B पर विचार करें और सही उत्तर का चयन करें।
A. सभी संसाधनों का आर्थिक मूल्य होता है।
B. समय और प्रौद्योगिकी दो महत्वपूर्ण कारक हैं जो पदार्थों को संसाधन में परिवर्तित कर सकते हैं।
(a) A और B दोनों सही हैं और B सही व्याख्या करता है A की ।
(b) A और B दोनों सही हैं परन्तु B सही व्याख्या नहीं है A की ।
(c) A गलत है, परन्तु B सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
7. निम्न में से ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत के समूह की पहचान कीजिए:
(a) जल-विद्युत, भू-तापीय ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा
(b) परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जल-विद्युत
(c) खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, ईंधन
(d) कोयला, ईंधन, बायोगैस
Ans- c
8. ग्लोब और प्रकाश स्त्रोत का इस्तेमाल करके एक शिक्षक निम्न में से किन अवधारणाओं को दर्शा सकता है?
A. परिक्रमण
B. दिन-रात
C. मौसमी परिवर्तन
D. वर्षा का वितरण
(a) A, C और D
(b) B, C और D
(c) A, B और C
(d) A, B और D
Ans- c
9. ‘भूकंप पर चर्चा के दौरान व्यावहारिक कौशल अधिगमकर्त्ताओं में विकसित करने हेतु शिक्षक को बल देना चाहिये
(a) हालिया भूकंपीय घटना पर चर्चा करना ।
(b) भूकंप से जुड़ी गतिविधि का प्रदर्शन करना ।
(c) भूकंप के प्रकार
(d) भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ
Ans- b
10. तवा बाँध क्षेत्र के स्थानीय लोग 1990 के दशक में अपने जीवनयापन से जुड़े कौन से अधिकार के लिये संगठित हुए?
(a) उद्यान कृषि का अधिकार
(b) व्यावसायिक वनपालन का अधिकार
(c) खेती करने का अधिकार
(d) मछली पकड़ने का अधिकार
Ans- d
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत का संघ शासित प्रदेश नहीं है?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) मणिपुर
(d) चंडीगढ़
Ans- c
12. विषुव के दिन सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं –
(a) कर्क रेखा पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) आर्कटिक वृत्त पर
Ans- b
13. दुनिया की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?
(a) हिमालय
(b) रॉकी
(c) एण्डिज
(d) आल्प्स
Ans- c
14. भारत में उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं?
(a) मध्य प्रदेश में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूहों में
(d) राजस्थान में
Ans- c
15. निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी के फेफड़े कहा जाता है?
(a) ब्राजील के उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(b) मध्य अमेरिका के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(c) चीन के शीतोष्ण सदाबहार वन
(d) चीली के शीतोष्ण पर्णपाती वन
Ans- a
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.