CTET & Teaching

CBSE CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने जा रहे है तो जान ले ये ज़रूरी बातें, मिलेगी पहले प्रयास में सफलता 

Published

on

CBSE CTET Exam Preparation Tips 2023: शिक्षक के रूप में करियर बनाने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट में शामिल होते हैं। इस बार सीबीएसई द्वारा सीटेट के 17वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 26 मई 2023 तक की गई थी अब 20 अगस्त को सीटेट परीक्षा आयोजित की जाएगी. यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

अब ऑफलाइन होगी, परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हाल ही में सीटेट परीक्षा को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है, सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एक पब्लिक नोटिस में बताया गया है कि सीटेट परीक्षा अब ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित ना होकर पुराने पैटर्न यानी OMR बेस्ड पेपर मोड में ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा में पेपर-1 जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर-2 होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां पढ़ें…

परीक्षा से पहले जाने! एग्जाम पैटर्न

सीटेट परीक्षा आयोजित होने में अब लगभग 2 माह का समय शेष रह गया है, ऐसे में यदि आप पहली बार सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपको सीटेट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. सीटेट सहित किसी भी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एग्जाम पैटर्न को जानना बेहद आवश्यक होता है. नीचे सीटेट एग्जाम का विस्तृत पैटर्न दिया गया है.

CTET 2023 EXAM PATTERN PAPER-1 (CLASS 1 TO 5)

SectionsTopicsNumber of Questions
Child Development and Pedagogy SyllabusDevelopment of a Primary School Child15
Concept of Inclusive Education and understanding children with special needs5
Learning and Pedagogy10
Language 1 and Language 2 (30 Questions each)Language Comprehension15
Pedagogy of Language Development15
MathematicsContent (numbers, solving simple equations, algebra, geometry patterns, time, measurement, data handling, solids, data handling, etc.)15
Pedagogical issues15
Environmental StudiesContent (environment, food, shelter, water, family, friends, etc.)15
Pedagogical Issues15

CTET 2023 EXAM PATTERN PAPER-2 (CLASS 6 TO 8)

Child Development and Pedagogy

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
Child Development (Elementary School Child)3030
Inclusive education and understanding of children with special needs
Learning and Pedagogy
Theories

Language-I

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
Reading Comprehension3030
Poem
Pedagogy of Language Development

Language-II

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
Reading Comprehension3030
Pedagogy of Language Development

Mathematics

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
Numbers system, Algebra, Geometry, Mensuration3030
Pedagogical issues

Science

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
Food, Material, The World of the Living3030
Moving Things People and Ideas
How things work
Natural Phenomenon
Natural Resources
Science Pedagogical Issues

Social Studies

Important TopicsNumber of QuestionsMarks
History, Geography, Social and Political Life6060
Social Studies Pedagogical Issues

पहले प्रयास में कैसे पास करें सीटेट परीक्षा?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को शिक्षक बनने की प्रथम सीढ़ी माना जाता है और इसीलिए शिक्षक बनने की चाह रखने वाले  लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं. वैसे तो सीटेट एक कठिन परीक्षा मानी जाती है परंतु एक सही रणनीति के साथ 1 से 2 महीना पढ़ाई कर इसमें आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है. नीचे एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए मददगार साबित हो सकते हैं

Some Important Tips to Creak CTET Exam 2023 in First Attempt 

  • सीटेट परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस को समझें तथा इसके मुताबिक ही पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं
  • आप सेल्फ स्टडी कर रहे हैं या किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे हो आपको सीटेट परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं के नोटस तैयार करना बेहद जरूरी है यह नोट आपको फाइनल रिवीजन के लिए बहुत  मददगार साबित होंगे.
  • समय-समय पर मॉक टेस्ट  का अभ्यास जरूर करें,  ऐसा करने पर आप स्वयं के मूल्यांकन तथा परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट के साथ परीक्षा देने की तैयारी कर सकेंगे
  • सीटेट परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों का  का अध्ययन जरूर कर लें,  सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले सवालों में विगत वर्ष आयोजित परीक्षाओं से दोबारा प्रश्न पूछ लिए जाते हैं ऐसे में आपको सीटेट के पुराने प्रश्न पत्रों को एक बार जरूर हल कर लेना चाहिए.

Read More:

CTET 2023: ‘संस्कृत पेडागॉजी’ से जुड़े इन जरूरी सवालों पर डालें एक नजर!

CTET CDP MCQ: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित ऐसे सवाल ही दिला सकते हैं आपको सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version