RRB Group D

RRB Group D 2022: भारत के संविधान अनुसूची और स्त्रोत से पूछे जा रहे हैं सभी Shift में सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

Published

on

Constitution of India Schedule and Sources For RRB Group D: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 17 तारीख से किया जा रहा है। परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है, एवं दूसरे चरण की परीक्षा 8 सितंबर को पूरी हो जाएंगी। इसके बाद तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जाएगा। वे अभ्यर्थी जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

उनके लिए यहां पर हम भारत के संविधान की अनुसूची और स्त्रोत से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं। यहां से पिछली शिफ्ट में प्रश्न पूछे गए हैं, और आगे भी पूछे जाने की प्रबल संभावना है। वे अभ्यर्थी जो ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढे :-[1 September 1st Shift] RRB Group D Science Questions: 1 सितंबर को आयोजित की गई रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान के ऐसे सवाल पूछे गए थे अभी पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए संविधान से जुड़े संभावित प्रश्न— RRB Group D Exam Constitution of India Schedule and Sources Important Question

1.The parliamentary system of the Indian government is borrowed from which Country?

 भारत सरकार की संसदीय प्रणाली किस देश से उधार ली गई है?

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान 

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी समन्विधन 

Ans- D 

2.Which of the following is the source of the federal system with a strong central government provided in the Indian Constitution? 

निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में प्रदान की गई एक मजबूत केंद्र सरकार के साथ संघीय व्यवस्था का स्रोत है? 

A) Constitution of France / फ्रांस का संविधान 

B) Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

C) Weimar Constitution of Germany / जर्मनी का वीमर संविधान

D) Constitution of Japan / जापान का संविधान 

Ans- B 

3.Which of the following is the source of the method of election of President of India?

 निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव की पद्धति का स्रोत है?

A) Constitution of US / यूएस का संविधान

B )Government of India Act 1935 / भारत सरकार अधिनियम 1935 

C) Australian Constitution / ऑस्ट्रेलियाई संविधान 

D) Constitution of Ireland/आयरलैंड का संविधान

Ans- D 

4.Which of the following is not a feature borrowed from US Constitution? 

निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता अमेरिकी संविधान से उधार ली गई विशेषता नहीं है?

A) Fundamental Rights / मौलिक अधिकार

B) Judicial review/न्यायिक समीक्षा

C) Fundamental Duties / मौलिक कर्तव्य 

D) Independence of Judiciary / न्यायपालिका की स्वतंत्रता

Ans- C

5.Framers of Constitution of India borrowed idea of single citizenship from Constitution of  ——–. 

भारत के संविधान निर्माताओं ने ————– के संविधान से एकल नागरिकता का विचार उधार लिया।

A) US यूएस

B) Britain / ब्रिटेन 

C) Canada / कनाडा 

D) Japan / जापान

 Ans- B 

6.Framers of the Indian Constitution borrowed provision of the joint sitting of Lok Sabha and Rajya Sabha from Constitution of ——-. 

भारतीय संविधान के निर्माताओं ने  ———— के संविधान से लोकसभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक के प्रावधान को उधार लिया।

A) Soviet Union (USSR) / सोवियत संघ 

B) Australia / ऑस्ट्रेलिया 

C) South Africa / दक्षिण अफ्रीका

D) Japan / जापान

Ans B 

7.The Rule of Law of the Indian government is borrowed from which country? 

भारत सरकार का कानून का शासन किस देश से उधार लिया गया है?

A) The British constitution/ब्रिटिश संविधान 

B) The Irish Constitution/आयरिश संविधान

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- A 

8.The Directive Principle of State Policy of the Indian government is borrowed from which country?

भारत सरकार की राज्य नीति का निदेशक सिदधांत किस देश से लिया गया है?

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान 

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- B 

9.The Fundamental Rights of the Indian government is borrowed from which country? 

भारत सरकार के मौलिक अधिकार किस देश से लिए गए हैं? 

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- D 

10.The Impeachment of the President of India of the Indian government is borrowed from which country?

भारत सरकार के राष्ट्रपति का महाभियोग किस देश से लिया गया है?

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान 

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- D 

11.The.Removal of Supreme Court and High Court Judges of the Indian government is borrowed from which country? 

भारत सरकार के सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाना किस देश से उधार लिया गया है?

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- D 

12.The Nomination of members to Rajya Sabhaof the Indian government is borrowed from which country?

 भारत सरकार की राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन किस देश से उधार लिया गया है? 

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

 D) The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- B 

13.The Judicial Review of the Indian government is borrowed from which country?

भारत सरकार की न्यायिक समीक्षा किस देश से उधार ली गई है?

A) The British constitution/ब्रिटिश संविधान

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान 

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- D 

14.The writs of the Indian government is borrowed from which country?

 भारत सरकार की रिट किस देश से उधार ली गई है?

A) The British constitution/ब्रिटिश संविधान

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान

D)The U.S. Constitution / अमेरिकी संविधान 

Ans- A 

15.The Concurrent List of the Indian government is borrowed from which country? भारत सरकार की समवर्ती सूची किस देश से उधार ली गई है?

A) The British constitution / ब्रिटिश संविधान 

B) The Irish Constitution / आयरिश संविधान 

C) The Constitution of Canada / कनाडा का संविधान

D) Australian constitution / ऑस्ट्रेलियाई संविधान

Ans- D 

Read More:-

RRB Group D 1 September Analysis Questions: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में1 सितंबर पूछे गए GK/GS/CA के स्मृति आधारित सवाल यहां पढ़े!

RRB Group D 2022: भारत की प्रमुख ‘रामसर साइट’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल, जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर भारत के संविधान अनुसूची और स्त्रोत से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों (Schedule and Source of the Constitution of India For RRB Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version