Current Affairs
Current Affairs 2023: दिसंबर के करंट अफेयर पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए
December 2023 Important Current Affair Question Answer: प्रतियोगी परीक्षाओं के इस दौर में समसामयिकी घटना क्रम परीक्षा में पूछे जाने वाला एक महत्वपूर्ण टॉपिक है जहां से तीन से चार सवाल निश्चित रूप से पूछे जाते हैं ऐसे में इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को करंट अफेयर पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम दिसंबर माह में घटित घटना चक्र से जुड़े कुछ 15 रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं,जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए नहीं एक बार जरूर पढ़ें.
दिसंबर के समसामयिकी घटनाक्रम पर आधारित 15 रोचक सवाल, एक नजर जरूर देखें—current affair question answer December 2023
Q.1- अतर्राष्ट्रीय चाय दिवस किस दिन मनाया जाता है।
On which day is International Tea Day celebrated?
(a) 15 Dec
(b) 14 Dec
(c) 13 Dec
(d) 12 Dec
Ans-a
Q.2- हाल ही में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त व चुनाव आयुक्त के पद को किसके समक्ष होने वाल बिल राज्यसभा में पेश किया है।
Recently, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal has introduced in the Rajya Sabha a bill to introduce the post of Chief Election Commissioner and Election Commissioner.
(a) प्रधानमंत्री Prime Minister
(b) सुप्रमि कोर्ट के न्यायाधीश supreme court judge
(c) गृह मंत्री home Minister
(d) इनमें से कोई नहीं। None of these.
Ans-b
Q.3- हाल ही में 54 साल बाद असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य में दुर्लभ प्रजाति वाला काला सिनोरियम गिद्ध देखा गया ये किस राज्य में स्थित है।
Recently, after 54 years, a rare species of Black Cynorium Vulture was seen in Asola Bhati Wildlife Sanctuary, in which state is it located?
(a) पश्चिम बंगाल West Bengal
(b) दिल्ली Delhi
(c) कर्नाटक Karnataka
(d) इनमें से कोई नहीं। None of these.
Ans-b
Q.4- दिल्ली पुलिस की रिर्पोट के अनुसार वर्ष 2023 में सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है।
According to the report of Delhi Police, how many people have died in road accidents in the year 2023.
(a) 1342
(b) 1300
(c) 1415
(d) 1400
Ans-b
Q.5-हाल ही में (NIA) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी ने किस देश की खुफिया एजेन्सी के साथ खलिस्तानी समर्थको कि जानकारी साक्षा करने के लिए समझौता किया है।
Recently (NIA) National Security Agency has signed an agreement with the intelligence agency of which country to gather information about Khalistani supporters.
(a) कनाड़ा Canada
(b) अमेरिका America
(c) ब्रिटेन Britain
(d) आस्ट्रेलिया australia
Ans-b
Q.6-हाल ही में निम्न में से किस मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को निजी संस्थानों से मिलने वाले पुरस्ताकर पर रोक लगादी है।
Recently, which of the following ministries has banned government employees from receiving gratuity from private institutions?
(a) गृह मंत्रालय home Ministry
(b) रक्षा मंत्रालय Ministry of Defence
(c) कार्मिक मंत्रालय Ministry of Personnel
(d) इनमें से कोई नहीं none of these
Ans-c
Q.7 हाल ही में केंन्द्र सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा प्रभावित गुजरात को कितने करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता जारी की है।
Recently, the Central Government has released financial assistance worth how many crores of rupees to natural disaster affected Gujarat.
(a)338 करोड़
(b) 663 करोड़
(c) 633 करोड़
(d) 382 करोड़
Ans-a
Q.8- हाल ही में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किस समुदाय के लोगों के लिए राज्य में आंनद मैरिज एकर को मंजूरी प्रदान की है।
Recently, Jammu and Kashmir Governor Manoj Sinha has approved Anand Marriage Acre in the state for the people of this community.
(a) बौद्ध Buddhist
(b) हिन्दु Hindu
(c) सिक्ख Sikh
(d) जैन Jain
Ans-c
Q.9- हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन चन्द्रमा पर कब तक मानव मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है।
Recently, the Indian Space Research Organization is preparing to send a manned mission to the Moon.
(a) 2035
(b) 2025
(c) 2040
(d) 2050
Ans-c
Q.10- हाल ही में केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने निम्न में किसे अपने सी०ई० ओ० पद से हटा दिया है।
Recently, the Central Board of Film Certification has removed who among the following from the post of its CEO?
(a) आर० माधवन R. Madhavan
(b) अनुपम खेर Anupam Kher
(c) खीन्द्र भाकर Khindra Bhakar
(d) इनमें से कोई नहीं none of these
Ans-c
Q.11-निम्न में से किस व्यक्ति को शांतिपूर्व व सुरक्षित दुनिया बनाने में निस्वार्थ योगदान के लिए दीवाली पावर आफ वन अॅवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Who among the following persons has been honored with the Diwali Power of One Award for his selfless contribution in creating a peaceful and secure world?
(a) बान – की – मून Ban-ki-moon
(b) आंग – साग – सू – की ang-sag-soo-ki
(c) नरेन्द्र मोदी Narendra Modi
Ans-a
Q.12- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का शीर्ष अफीम उत्पादक देश कौन सा बना है।
According to the United Nations report, which country has become the top opium producing country in the world?
(a) अफगिस्तान afghanistan
(b) म्यांमार myanmar
(c) चीन China
(d) भारत India
Ans-b
Q.13- WTA की वार्षिक रैकिग के अनुसार वर्ष-2023 के लिए सर्वश्रेष्ट टेनिस खिलाडी कौन बनी है।
According to the annual ranking of WTA, who has become the best tennis player for the year 2023?
(a) इगा स्वियातेक inga swiatek
(b) अरिना संबालेंका Arina Sambalenka
(c) सेरेना विलियन serena willian
(d) स्टीव सिमोन steve simon
Ans-a
Q.14- हाल ही में सत्यप्रकाश शर्मा का निधन हो गया ये कौन थे।
Who was Satya Prakash Sharma who passed away recently.
(a) शिल्पकार the architect
(b) पत्रकार Journalist
(c) अभिनेत्रा actress
(d) साहित्यकार litterateur
Ans-a
Q.15- हाल ही में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में किस भाषा के शब्द कोष को शामिल कर लिया गया है।
Which language’s vocabulary has recently been included in the Oxford Dictionary?
(a) तमिल Tamil
(b) तेलगू telugu
(c) हिन्दी Hindi
(d) संस्कृत Sanskrit
Ans-d
Read More:
SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!