UP current affairs

Important Schemes of Uttar Pradesh Government 2019-20

Published

on

List of Uttar Pradesh Government Schemes 2019-20 || For UPPSC, UP POLICE

नमस्कार! दोस्तों Study safar.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ UP GK उत्तर प्रदेश सरकार की (Important Schemes of Uttar Pradesh Government 2019-20) में कुछ अति महत्वपूर्ण योजनाओं को उनकी विस्तृत जानकारी के साथ शेयर कर रहे हैं। जोकि उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इन योजनाओं से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य ही पूछे जाते हैं। राज्य में अनेकों योजनाएं संचालित हो रहे हैं, परंतु हमने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को ही हमारे इस आर्टिकल में शामिल किया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख महत्वपूर्ण योजनाएं (Important Schemes of Uttar Pradesh Government)

1.कन्या सुमंगला योजना

  • योजना का नाम– कन्या सुमंगला योजना
  • योजना का बजट– 1200 सौ करोड़
  • लाभार्थी- उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • वार्षिक आय– 300000 से ज्यादा ना हो
  • परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ।
  • उद्देश्य- बेटियों को आर्थिक सहायता देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना ।
  • लागू- 1 अप्रैल 2019 से लागू।

2.वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • योजना का नाम वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • लागू- 1 जनवरी 2019 से ।
  • उम्र- 70 से 79 वर्ष तक के लाभार्थियों को रु500 दिए जाएंगे जिसमें से 300 राज्य के द्वारा और 200 केंद्र के द्वारा दिए जाएंगे/ 80 से ऊपर वालों को रु 500 केंद्र के द्वारा दिए जाएंगे।

3.स्कीम फॉर एडोलिसेंट गर्ल्स पीजी

  • योजना का नाम – स्कीम फॉर एडोलिसेंट गर्ल्स पीजी
  • शुभारंभ- 21 फरवरी 2019
  • लाभार्थियों की उम्र- 11 से 14 वर्ष तक की किशोरियों के लिए यह योजना है ।
  • उद्देश्य- उचित पोषण वह विशेष देखभाल के लिए ।
  • (Note- किशोरी दिवस प्रत्येक माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस के रूप में मनाया जाता है)

(Important Schemes of Uttar Pradesh Government 2019-20)

4.विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

  • योजना का नाम- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • योजना का शुभारंभ – (24 जनवरी 2019 को) उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर किया गया।
  • उद्देश्य- लाभार्थी को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना ।

5.द मिलियन कॉमर्स स्कूल 3.0

  • योजना का नाम- द मिलियन फॉर्मर्स स्कूल 3.0
  • शुभारंभ- 9 जून 2019 चौथा संस्करण है
  • उद्देश्य- किसानों की आमदनी बढ़ाने हेतु जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाती है जिसके द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है, जिससे मैं अपनी पैदावार को ज्यादा बढ़ा सकेंगे ।

6.ऊर्जा ताप विद्युत संयंत्र परियोजना

  • योजना का नाम- ऊर्जा ताप विद्युत परियोजना
  • शुभारंभ – 9 मार्च 2019
  • स्थिति – बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
  • लागत राशि – 81089 करोड रुपए
  • क्षमता – 1320 मेगावाट
  • तकनीक- सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है ।
  • लाभान्वित राज्य – उत्तर प्रदेश दिल्ली राजस्थान हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड
  • यह पर्यावरण की रक्षा हेतु नवीनतम उत्सर्जन नियंत्रण तकनीक से युक्त होगा ।

7.गंगा एक्सप्रेस वे

  • योजना का नाम- गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना ।
  • लंबाई- 600 किलोमीटर
  • राज्य के पश्चिमी जिलों को प्रयागराज से जोड़ेगा।
  • लागत- रु 360000000

8.रेणुका जी बहुत देशीय बांध परियोजना

  • स्थापना – यमुना की सहायक नदी गिरी नदी पर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिलों में यह योजना स्थापित की जा रही है
  • ऊंचाई- 148 मीटर ऊंचे रॉकफिल बांध का निर्माण किया जाएगा ।
  • जल संग्रहण क्षमता- 498 बिलियन क्यूबिक मीटर
  • बिजली – 40 मेगा वाट
  • निष्पादन- हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version