Current Affairs

India Rank in All Index 2020 in Hindi || 2020 के सभी सूचकांक में भारत का स्थान

Published

on

India Ranking in Different Indexes 2020

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ वर्ष 2020 में जारी हुए सभी महत्वपूर्ण सूचकांक में (India Rank in All Index 2020 in Hindi) भारत का स्थान और उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं । जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है अतः आपको इसका अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए जिससे आपको यह आर्टिकल परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।

List of India’s Rank in Various Indexes 2020

वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 (Energy transition index 2020)

  • भारत का स्थान- 74 वा
  • प्रथम स्थान- स्वीडन
  • जारीकर्ता- विश्व आर्थिक मंच
  • जारी करने की तिथि- 13 मई 2020
  • सूचकांक में शामिल कुल देश -115
  • शीर्ष देशों का क्रम- स्वीडन, स्वीटजरलैंड ,फिनलैंड, डेनमार्क ,नार्वे

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (world press freedom index)

  • भारत का स्थान- 142 का
  • विगत वर्ष मैं भारत की रैंक -140
  • प्रथम स्थान -नार्वे
  • अंतिम स्थान -उत्तर कोरिया
  • शीर्ष देशों का क्रम- नार्वे, फिनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन, नीदरलैंड
  • जारी तिथि –अप्रैल 2020
  • जारीकर्ता- रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स
  • सूचकांक में शामिल कोई देश- 180

वैश्विक आवासीय शहर सूचकांक (knight Frank global residential cities index)

  • जारीकर्ता- नाइट फ्रैंक
  • जारी तिथि- जनवरी 2020
  • सूचकांक में शामिल कुल शहर -150 शहर
  • भारतीय शहर की रैंक- 14 स्थान हैदराबाद तेलंगाना को
  • प्रथम रैंक- बुडापेस्ट हंगरी

वैश्विक यातायात सूचकांक 2019 (Global traffic index 2019)

  • सूचकांक में शामिल शहर- 239 शहर
  • प्रथम रैंक- (सबसे अधिक यातायात), बेंगलुरु
  • जारीकर्ता- टॉम टॉम संस्थान नीदरलैंड
  • जारी तिथि- 29 जनवरी 2020
  • अंतिम रैंक- अमेरिका का ग्रींसबोरो सबसे कम यातायात संकलन वाला शहर
  • सबसे अधिक यातायात संकुलन वाले शीर्ष शहरों का क्रम –बेंगलुरु, मनीला, बोगोटा, मुंबई-पुणे ,मास्को ,लीमा ,नई दिल्ली ,इस्तांबुल, जकार्ता

सातवीं विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट (world happiness index 2020)

  • प्रथम स्थान- फिनलैंड
  • अंतिम स्थान- दक्षिण सूडान
  • भारत का स्थान- 144 वा
  • विगत वर्षों में भारत का स्थान- 2019 में 140 वा तथा 2018 में 133 हुआ था
  • जारीकर्ता –संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UNSDSN)
  • जारी तिथि- 20 मार्च 2020

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (index of industrial production)

  • जारीकर्ता- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार
  • जारी तिथि- 10 जनवरी 2020

प्रमुख तथ्य

  • नवंबर 2019 में औद्योगिक विकास दर 1.8% रही
  • 2019 में आईआईपी 128.4 अंक रहा जो नवंबर 2018 के मुकाबले 1.8 प्रतिशत अधिक है
  • नवंबर 2019 में खनन विनिर्माण एवं बिजली क्षेत्रों के उत्पादन वृद्धि दर नवंबर 2018 की तुलना में क्रमश 1.7% और 2.7% तथा -5% रही
  • फर्नीचर को छोड़कर कास्ट एवं कास्ट के उत्पादों और कार्तिक की विनिर्माण में में 23.2% की सर्वाधिक धनात्मक वृद्धि दर्ज की है
  • समूह उद्योग अन्य विनिर्माण ने – 13.5% की सर्वाधिक रण आत्मक वृद्धि दर दर्ज की है

अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक (international IP index 2020)

  • भारत की रैंक- 40 वा स्थान
  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 53 देश
  • जारीकर्ता –ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेंटर
  • जारी तिथि –5 फरवरी 2020
  • सूचकांक की थीम- आर्ट ऑफ द पॉसिबल
  • विगत सूचकांक में भारत की रैंक- 36 वा स्थान

अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक (International IP index 2020)

  • प्रथम रैंक- यूएसए
  • अंतिम रैंक-वेनेजुएला
  • शीर्ष देशों का क्रम- यूएसए यूके फ्रांस जर्मनी स्वीडन

वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक (Global social mobility index 2020)

  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 82 देश
  • भारत का स्थान- 76 वा स्थान
  • प्रथम रैंक- डेनमार्क
  • जारीकर्ता- विश्व आर्थिक मंच
  • जारी तिथि- 20 जनवरी 2020
  • अंतिम रैंक-कोट डी आइवरी

वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक (Global talent competitiveness index 2020)

  • सूचकांक की थीम- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की युग में वैश्विक प्रतिभा
  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 132 देश
  • भारत का स्थान –72 व स्थान
  • जारीकर्ता –इनसीड बिजनेस स्कूल
  • जारी तिथि- 22 जनवरी 2020
  • विगत सूचकांक में भारत का स्थान- 80 वें स्थान पर
  • अंतिम रैंक- यमन

टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा उभरती अर्थव्यवस्थाओं की विश्वविद्यालय रैंकिंग 2020 (Emarging economics University ranking 2020)

  • भारत की रैंक- इस सूची में चीन व भारत के बाद ब्राजील तीसरा देश है जिसके 46 विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं
  • सूचकांक में शामिल कुल विश्वविद्यालय- इसमें 45 देशों के 533 विश्वविद्यालय हैं
  • जारीकर्ता –टाइम्स हायर एजुकेशन पत्रिका
  • जारी तिथि- 18 फरवरी 2020
  • प्रथम रैंक- सिंघवा विश्वविद्यालय चीन

प्रथम सुशासन सूचकांक (Good governance index)

  • जारीकर्ता- प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग
  • जारी तिथि –25 दिसंबर 2019 (सुशासन दिवस के अवसर पर)

वैश्विक समृद्धि सूचकांक (Global prosperity index 2019)

  • जारी तिथि- 25 नवंबर 2019
  • भारत की रैंक- 101 वा स्थान
  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 167 देश
  • जारीकर्ता- अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन लेगा टर्म संस्थान
  • प्रथम रैंक- डेनमार्क
  • विगत रिपोर्ट में भारत की रैंक- 105 वां स्थान

सतत विकास लक्ष्य भारत सूचकांक (SDG India index)

  • प्रथम रैंक- केरल (70 राज्यों में) चंडीगढ़ (70 केंद्र शासित प्रदेशों में)
  • जारीकर्ता- नीति आयोग
  • जारी तिथि- 30 दिसंबर 2019

बिजनेस टू कंज्यूमर B2c ई-कॉमर्स सूचकांक 2019

  • यह ऑनलाइन खरीददारी के लिए तत्परता से संबंधित सूचकांक है
  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 152
  • भारत की रैंक- 73वें स्थान पर
  • जारीकर्ता- व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
  • जारी तिथि –दिसंबर 2019
  • प्रथम रैंक- नीदरलैंड
  • अंतिम रैंक -नाइजर

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (climate change performance index 2020)

  • प्रथम स्थान- स्वीडन
  • जारी तिथि- 10 दिसंबर 2019
  • जारीकर्ता- न्यू क्लाइमेट इंस्टिट्यूट एवं क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क
  • सूचकांक में शामिल कोई देश- 57 देश एवं यूरोपीय संघ
  • भारत का स्थान- 9वा
  • ब्रिक्स देशों में भारत को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है

वैश्विक जलवायु जोखिम सूचकांक 2020

  • जारी तिथि- 4 दिसंबर 2019
  • जारीकर्ता –पर्यावरण थिंक टैंक जर्मन वॉच
  • भारत की रैंक- पांचवा स्थान
  • विगत रिपोर्ट में भारत की रैंक –14 वा

मानव विकास रिपोर्ट 2019

  • भारत की रैंक- 129 के स्थान पर
  • सूचकांक में शामिल कुल देश –189 देश
  • जारीकर्ता- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • जारी तिथि- 9 दिसंबर 2019
  • विगत रिपोर्ट में भारत का स्थान- 130 स्थान

विश्व प्रतिभा सूचकांक 2019

  • भारत की रैंक- 59 वा स्थान
  • सूचकांक में शामिल कुल देश- 63
  • जारीकर्ता- बिजनेस स्कूल आईएमडी
  • जारी की थी- नवंबर 2019
  • प्रथम रैंक- स्विजरलैंड

India Rank in All Index 2020 in Hindi

वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2019

  • जारी तिथि- नवंबर 2019
  • जारीकर्ता- इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस
  • भारत की रैंक- 138 वी
  • सूचकांक में शामिल कोई देश –163
  • प्रथम रैंक- अफगानिस्तान आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक 2019

  • टीम बिल्डिंग कलेक्टिव एक्शन एंड अकाउंटेबिलिटी
  • जारी तिथि- 25 अक्टूबर 2019
  • जारीकर्ता- न्यूक्लीय ट्रेड इनीशिएटिव एवं जॉन्स हापकिंस सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी

वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट 2020

  • जारीकर्ता –विश्व आर्थिक मंच
  • प्रथम स्थान- आइसलैंड
  • अंतिम स्थान- यमन
  • भारत का स्थान- 112

ट्रैवल एंड टूरिज्म कॉम्पिटीटीवनेस इंडेक्स 2019

  • भारत का स्थान-140 देशों में 34 स्थान
  • प्रथम स्थान- स्पेन
  • जारीकर्ता संस्था- वर्ल्ड इकोनामिक फोरम

इज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2020

  • जारीकर्ता – वर्ल्ड बैंक
  • विषय – comparing business regulation in 190 economics
  • अंतिम स्थान- सोमालिया
  • भारत का स्थान –190 देशों में 63 वा
  • प्रथम स्थान- न्यूजीलैंड

वैश्विक शांति सूचकांक 2019

  • प्रथम स्थान –आइसलैंड
  • अंतिम स्थान- अफगानिस्तान
  • भारत का स्थान –141
  • थीम- एक जटिल विश्व मैं शांति का मापन
  • जारीकर्ता- ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकनोमिक एंड पीस
  • प्रथम स्थान -आइसलैंड

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने 2020 की सभी सूचकांकों की सूची (India Rank in All Index 2020 in Hindi) आपके साथ सांझा की है आशा है आप उसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता सुनिश्चित करेंगे। धन्यवाद!

1 Comment

  1. Ravi Pratap Singh

    September 14, 2022 at 11:31 AM

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version