history

Indian History MCQ for competitive Exam

Published

on

Indian History Questions and Answers pdf in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे (Indian History MCQ for competitive Exam) भारतीय इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इस टॉपिक से संबंधित प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

Ancient Indian History Objective Questions

Q.1 स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन था?

(A) सी राजगोपालाचारी

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Q.2 अब्दुल कादिर बदायूँनी, नकीब खान और थानेश्वर किसके दरबार में थे?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

 

Q.3 अमोघवर्ष किस वंश से संबंधित था?

(A) राष्ट्रकूट

(B) चोल

(C) चेर

(D) पांड्य

 

Q.4 बुद्ध का जन्मस्थल क्या है ?

(A) बोध गया

(B) सारनाथ

(C) लुम्बिनी

(D) वाराणसी

 

Q.5 शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?

(A) रक्षामन्त्री

(B) धार्मिक मामलों का मन्त्री

(C) मुख्यमन्त्री

(D) न्यायमन्त्री

 

Q.7 बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?

(A) 1783

(B) 1763

(C) 1793

(D) 1563

(Indian History MCQ for competitive Exam)

Q.8 मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

(A) 1455

(B) 1688

(C) 1526

(D) 1822

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?

(A) कुतुबुमीनार

(B) ताजमहल

(C) अजन्ता गुफाएं

(D) खजुराहो

 

Q.10 भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?

(A) महमूद गजनवी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) महमूद बिन कासिम

(D) महमूद गोरी

 

Q.11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष का नाम था?

(A) डबल्यू.सी. बनर्जी

(B) प्रणव मुखर्जी

(C) ज्ञानी जेल सिंह

(D) राजेन्द्र प्रसाद

 

Q.12 निम्नलिखित में से किसे भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है?

(A) लॉर्ड रिपन

(B) लॉर्ड मेयो

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड कर्जन

 

Q.13 प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

(A) 23 जून 1757 AD

(B) 26 जून 1756 AD

(C) 23 जून 1759 AD

(D) 27 जून 1757 AD

 

Q.14 किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) तुर्की

 

Q.15 गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?

(A) स्कन्दगुप्त

(B) रामगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

 

Q.16 सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

(A) पशुपति

(B) ब्रह्मा

(C) विष्णु

(D) इन्द्र

Related Article:-

  • IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi Click Here
  • India All State CM and Governor List 2020 in Hindi Click Here
  • List of Latest Brand Ambassador 2020 Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version