Current Affairs

IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi

Published

on

IPL 2020 : Most Important Question Answer IPL 2020|| For All Competitive Exams

नमस्कार! दोस्तों इस पोस्ट में आज हम जानेंगे आईपीएल 2020 से संबंधित (IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi) कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, जोकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जैसा कि आप सभी जानते हैं कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते हुए आईपीएल का आयोजन जो कि हर वर्ष मार्च-अप्रैल में होता है इस बार नहीं हो सका और अब इसका आयोजन सितंबर माह में यूएई में किया जा रहा है आईपीएल प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि इससे संबंधित एक से दो प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं अतः आपको इन प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करना चाहिए

Complete Award Winners List For IPL 2020

  1. आईपीएल 2020 का आयोजन किस देश में किया गया -यूएई में
  2. 2020 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया- 13
  3. आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी बनी सिया वन को टाइटल स्पॉन्सर कितने रुपए में मिलती है -222 करोड रुपए
  4. आई पी एल 2020 का मैच कितनी अवधि तक खेला गया- 19 सितंबर से 10 नवंबर तक
  5. भारत में आईपीएल को कौन सी संस्था आयोजित करवाती है- बीसीसीआई
  6. आईपीएल 2020 में कितनी टीम ने हिस्सा लिया- 8
  7. आई पी एल 2020 किसने जीता– मुंबई इंडियंस (पांचवी बार)
  8. आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप किसको मिला है- केएल राहुल (670 रन)
  9. पर्पल कैप आईपीएल 2020 में किसको मिला है- कागिसो रबाडा (30 विकेट)
  10. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए – ishan kishan (30 sixes)
  11. मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड आई पी एल 2020 में किसे दिया गया था– jofra archar
  12. मुंबई इंडियंस ने इस बार का खिताब जीतकर कितनी बार अपने नाम किया है- पांचवी बार
  13. आईपीएल 2020 का एंथम क्या था- आएंगे हम वापस
  14. आईपीएल 2020 इमर्जिंग प्लेयर कौन था– देवदत्त पादिक्कल
  15. 2020 में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाया- शिखर धवन
  16. आई पी एल 2020 में सबसे ज्यादा Four किसने लगाया- शिखर धवन (67)
  17. फ़ाइनल मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए- ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट)
  18. सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के लिए सुपर स्ट्राइकर अवॉर्ड मिला.- केरोन पोलार्ड को (191.41 का स्ट्राइक रेट)
  19. आईपीएल 2020 के एक ईनिंग में 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है- वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)
  20. आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा अधिक शतक किसने लगाया- एबी डिविलियर्स (5)
  21. ‘फे़यर प्ले अवॉर्ड’ भी मिला. –मुंबई इंडियन्स को
  22. पावर प्लेर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया.-ट्रेंट बोल्ट को (पावर प्ले में 16 विकेट)
  23. बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी- 1928 में
  24. बीसीसीआई के वर्तमान में सेक्रेटरी व चेयरमैन कौन है– जैसा और सौरव गांगुली
  25. Dream11 किस तरह की कंपनी है- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म
  26. यूएई की मुद्रा क्या है- दिरहम
  27. यूपी किस महाद्वीप में स्थित है- एशिया महाद्वीप
  28. यूएई दुबई शहर में इसका मुख्यालय स्थित है- आईसीसी
  29. आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं- मनु साहनी
  30. आईपीएल के पहले संस्करण का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था- डी वी वाय पाटील स्टेडियम
  31. आईपीएल में पर्पल कैप किसे दिया जाता है- सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को
  32. ऑरेंज कैप किसे प्रदान किया जाता है -सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को
  33. आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था- डेविड वॉर्नर
  34. मुंबई इंडियन टीम की मालिक कौन है- मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
  35. Dream11 के ब्रांड एंबेसडर कौन है- महेंद्र सिंह धोनी
  36. आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है –क्रिस गेल

Important Questions for IPL 2020

Q.1 आईपीएल 2020 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

उत्तर- यूएई में

Q.2 2020 में आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया जा रहा है?

उत्तर- 13th

Q.3 आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी बनी dream11 को टाइटल स्पॉन्सर कितने रुपए में मिली है?

उत्तर- 222 करोड रुपए

Q.4 आईपीएल 2020 की प्रायोजक कंपनी dream11 में किस कंपनी को रिप्लेस किया है?

उत्तर- VIVO

Q.5 IPL 2020 का मैच कितनी अवधि तक खेला जाएगा?

उत्तर- 19 सितंबर से 10 नवंबर

Q.6 इसमें कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?

उत्तर- आज

Q.7 भारत में आईपीएल को कौन सी संस्था योजित करवाती है?

उत्तर- बीसीसीआई

Q.8 आईपीएल 2020 किस तरह का मैच है?

उत्तर- 2020

Q.7 बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर- 1928 में

Q.8 बीसीसीआई के वर्तमान सेक्रेटरी व चेयरमैन कौन है?

उत्तर- जय शाह और सौरव गांगुली

Q.9 Dream11 किस तरह की कंपनी है?

उत्तर- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म

Q.10 यूएई की मुद्रा क्या है?

उत्तर-दिरहम

Q.11 यूएई किस महाद्वीप में स्थित है?

उत्तर- एशिया

Q.12 यूएई दुबई शहर में किसका मुख्यालय स्थित है?

उत्तर- ICC

Q.13 आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर-मनु साहनी

Q.14 यूएई के राष्ट्रपति कौन है?

उत्तर-खलीफा बिन जायेद अल नह्यान

Q.15 आईपीएल के पहले संस्करण का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था?

उत्तर- डी वाय पाटील स्टेडियम

Q.16 आईपीएल में पर्पल कैप किसे दिया जाता है?

उत्तर- सर्वाधिक विकेट लेने वाले को

Q.17 आईपीएल 2020 में पर्पल कैप किसे दिया गया था?

उत्तर- इमरान ताहिर

Q.18 आईपीएल में किस टीम ने सर्वाधिक जीत हासिल की है?

उत्तर-मुंबई इंडियंस

Q.19 आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है?

उत्तर-सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को

Q.20 आई पी एल 2020 में 19 में ऑरेंज कैप का खिताब किसने जीता था?

उत्तर-डेविड वॉर्नर

Q.21 मुंबई इंडियन टीम के मालिक कौन है?

उत्तर-मुकेश अंबानी नीता अंबानी

Q.22 Dream11 की ब्रांड एंबेसडर कौन है?

उत्तर- महेंद्र सिंह धोनी

Q.23 चेन्नई सुपर किंग टीम के मालिक कौन है?

उत्तर- एन श्रीनिवास

Q.24 आईपीएल में 100 में जीतने वाले पहले कप्तान कौन है?

उत्तर-महेंद्र सिंह धोनी

Q.25 आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन है?

उत्तर- क्रिस गेल

Q.26 आइडियल 2019 का सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं?

उत्तर- विराट कोहली

Q.27 आई पी एल 2019 तक सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी ने लिए?

उत्तर-लसिथ मलिंगा

Q.28 आईपीएल 2019 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया था?

उत्तर-राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद

Q.29 आईपीएल 2019 की विजेता टीम कौन सी है?

उत्तर-मुंबई इंडियंस

Q.30 आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया?

उत्तर-जसप्रीत बुमराह

Q.31 आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को गेम चेंजर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था?

उत्तर-राहुल चाहर

Q.32 आईपीएल 2019 में किस खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन घोषित किया गया था?

उत्तर- शुभमन

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हम रोजाना IPL- 2020 से संबंधित कुछ (IPL 2020 Important Questions Answer in Hindi) महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में क्योंकि यह टॉपिक परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसीलिए आशा है कि आप उन प्रश्नों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे, धन्यवाद!

Related Article :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version