CTET
CTET 2023: जीन पियाजे के सिद्धांत से सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले 10 बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए
Jean Piaget Theory of Convenient Development MCQ: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली खेती शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई 2023 से अगस्त 2023 के मध्य ऑनलाइन सीबीटी मोड पर 2 Shift में किया जाएगा. जिसके आवेदन की प्रक्रिया 26 मई को समाप्त होने जा रही है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन नहीं किए हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी मनोवैज्ञानिक जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत पर आधारित प्रश्नों को लेकर आए हैं, जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, इसलिए इन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले.
Read More: CTET 2023: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से जुड़े ऐसे ही सवाल, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े
जीन पियाजे के सिद्धांत से पेपर में बार-बार आने वाले प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ ले—Jean piaget convenient development theory practice MCQ
Q. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, एक बच्चा जो उत्क्रमणीय सोच की क्षमता विकसित नहीं कर सकता है, वह किस अवस्था से संबंधित है? / According to Piaget’s theory, a child who cannot develop the ability of [reversible thinking belongs to the stage of:
(a) संवेदिक पेशीय / Sensory motor d
(b) पूर्व संक्रियात्मक / Pre operational
(c) मूर्त संक्रियात्मक / Concrete operational d
(d) अमूर्त संक्रियात्मक / Formal operational
Ans- (b)
Q. पियाजे के अनुसार एक 8 वर्ष का बालक कर सकता है/According to Piagetan 8year old boy can
(a) संरक्षाणत्मक समस्याएं सीखना / Learning conservational problems
(b) अमूर्त नियम निर्मित कर समस्या हल करना /Problem solving by creating abstract rules
(c) समस्या पर परिकल्पनात्मक रूप से सोचना / Conceptually Thinking about the problem
(d) उच्च स्तरीय समस्या हल करना / High level problem solving
Ans- (a)
Q. पियाजे के अनुसार, विकास के किस चरण में बच्चा संज्ञानात्मक क्षमता के रूप में प्रतिवर्तीता की अवधारणा को दर्शाता है? / According to Piaget, in which stage of development the child shows attainment of concept of reversibility as a cognitive capacity?
(a) संवेदी मोटर चरण / Sensory motor stage
(b) पूर्व अवस्था / Preoperational stage
(c) ठोस परिचालन अवस्था/Concrete operational stage
(d) औपचारिक परिचालन चरण / Formal operational stage
Ans- (c)
Q. एक बच्चे में संज्ञानात्मक विकास के किस चरण में, उसकी (अमूर्त गणितीय अवधारणा विकसित होने की संभावना है? / In which stage of cognitive development in a child, his abstract mathematical concept likely to develop?
(a) मूर्त संक्रियात्मक / Concrete operation
(b) अमूर्त संक्रियात्मक / Formal operation
(c) संवेदिक पेशीय / Sensory motor
(d) इनमे से कोई भी नहीं / None of the above
Ans- (b)
Q. औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था के दौरान, बच्चे निम्नलिखित में से क्या करना शुरू करते हैं? / During the formal operations stage, children begin to
(a) समय, स्थान और संख्या की अवधारणाओं का सटीक उपयोग करना / Accurately use concepts of time, space and number
(b) मुख्य रूप से मूर्त वस्तुओं या स्थितियों के बारे में सोचना / Think primarily about concrete objects or situations
(c) वस्तु स्थायित्व की अवधारणा विकसित करना / Develop the concept of object permanency
(d) अमूर्त सिद्धांतों और काल्पनिक संभावनाओं के संदर्भ में सोचना / Think in terms of abstract principles and hypothetical possibilities
Ans- (d)
Q. जीन पियाजे ने प्रतिपादित किया कि बच्चों के सोचने की प्रक्रिया वयस्कों Jean Piaget proposed that children’s thinking is that of adults.
(a) से भिन्न नहीं है। / Not different from
(b) से गुणात्मक रूप से भिन्न है। Qualitatively different from
(c) मात्रात्मक रूप से भिन्न है। / Quantitatively different from
(d) से काफी मिलती जुलती है।
Ans- (b)
Q. निम्न में से कौन पियाजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है- / Which of the following is not a determinant of intellectual development according to Piaget?
(a) सामाजिक संचरणे Social Transformation
(b) सन्तुलनीकरण / Equilibrium
(c) अनुभव / Experience
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Ans- (a)
Q. पियाजे के अनुसार, सूचना प्रक्रियाकरण की कौन- सी विधि अन्विति योजना (स्कीमा) के निर्माण में मदद करती है? / According to Piaget, what method of processing information helps in the creation of schemas?
(a) पूछताछ / Questioning
(b) अभिप्रेरणा / Motivation
(c) विचार विमर्श / Deliberation
(d) समायोजन / Accommodation
Ans- (d)
Q. कौन सा विकास इस बात पर केंद्रित है कि बच्चे कैसे सीखते हैं और अपनी इंद्रियों का उपयोग करके जानकारी को संसाधित करते हैं, जानकारी को अपने दिमाग में दर्ज करते हैं और इसे अपनी स्मृति से कुशलता से वापस लेते हैं? / Which development focuses on how children learn and process information using their senses, registering information in their minds and efficiently taking it back from their memory?
(a) संज्ञानात्मक / Cognitive
(b) सामाजिक / Social
(c) भौतिक / Physical
(d) भाषाई / Language
Ans- (a)
Q. पियाजे के बारे में कौन-सा कथन सत्य है ? / Which statement is true about Piaget?
(a) विचार भाषा से पहले होता है / Thought precedes language
(b) भाषा विचारों से पहले होती है / Language precedes thoughts
(c) भाषा और विचार स्वतंत्र हैं / Language and thoughts are independent
(d) तीन वर्ष की आयु के आसपास भाषा और वाणी का विलय हो जाता है / Language and speech are merged around the age of three
Ans- (a)
Read More:
CTET Exam 2023: हिंदी पेडागोजी में ‘भाषा कौशल’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.