Current Affairs

List of GI Tag in India 2019 in Hindi

Published

on

List of Geographical Indication 2019

भारतीय संस्थान ने 1999 रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के (List of GI Tag in India 2019 in Hindi) तहत ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI) ऑफ गुड्स लागू किया था। इस आधार पर भारत के किसी भी क्षेत्र में पाई जाने वाली विशिष्ट वस्तु का कानूनी अधिकार उस राज्य को दे दिया जाता है। इसका काम उस खास भौगोलिक परिस्थिति में पाई जाने वाली वस्तुओं के दूसरे स्थान पर गैरकानूनी प्रयोग को रोकना है।ऐसे ही विभिन्न राज्यों की जीआई टैग मैं शामिल वस्तुओं की सूची इस प्रकार है-

जीआई (Geographical Indication) टैग वस्तुओं की सूची

राज्य वस्तु विवरण प्रकार
अरुणाचल प्रदेश ईटू मिशमी कपड़ा कपड़ा हस्तशिल्प
मिजोरम पानडुम,न्यगोतेख ,हम राम, तवालों पुआन, मिजो पूआनचेई शाल हस्तशिल्प
हिमाचल प्रदेश हिमाचली काला जीरा, चुली का तेल,

काला जीरा, सुखी खुबानी का तेल

कृषि संबंधी विनिर्मित
उत्तर प्रदेश चुनार बलुआ पत्थर बलुआ प्राकृतिक
बिहार सिलाव खाजा

,शाही लीची

मिष्ठान

फल

खाद्य सामग्री

कृषि संबंधी

उड़ीसा ओडिशा रसगुल्ला

कंधमाल हल्दी

अराकु वैली अरेबिका कॉफी

मिष्ठान

हल्दी

काफी

खाद्य सामग्री

खाद्य सामग्री

कृषि संबंधी

छत्तीसगढ़ जीराफुल चावल चावल कृषि संबंधी
गुजरात पेठापुर ब्लॉक प्रिंटिंग प्रिंटिंग ब्लॉक हस्तशिल्प
महाराष्ट्र सांगली हल्दी

अल्फांसो

कोल्हापुरी चप्पल

हल्दी

फल

चप्पल

कृषि संबंधी

कृषि संबंधी

हस्तशिल्प

कर्नाटक गुलबर्गा तूर दाल

कोल्हापुरी चप्पल

सिरसी सुपारी

कुर्ग, अरेबिका कॉफी, चिकमंगलूर अरेबिका कॉफी, बाबू बुदन गिरी अरेबिका कॉफी

दाल

चप्पल

सुपारी

कॉफी

कृषि संबंधी

हस्तशिल्प

कृषि संबंधी

कृषि संबंधी

गोवा खोला मिर्च मिर्च कृषि संबंधी
केरल तिरूर पान का पत्ता

मरयूर गुड

व्हायनॉड रॉबस्टा कॉफी

पान का पत्ता

गुड

कॉफी

कृषि संबंधी
तमिलनाडु पलानी पंचमीथर्म

डिंडीगुल ताले

कटंगी साड़ी, तिरु भूवनम सिल्क साड़ी

कोडैकनाल मलाई पुंटू

हल्दी

प्रसाद

ताले

साड़ी

पहाड़ी लहस

हल्दी

खाद्य सामग्री

विनिर्मित

हस्तशिल्प

कृषि संबंधी

कृषि संबंधी

आंध्र प्रदेश अराकु वैली अरेबिका कॉफी कॉफी कृषि संबंधी
मध्यप्रदेश ककडनाथ मुर्गा

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने (List of GI Tag in India 2019 in Hindi) विभिन्न राज्यों की उन वस्तुओं की सूची शेयर की है, जिन्हें 2019 में जीआई टैग में शामिल किया गया है।यह सूची परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं।आशा है इसके अध्ययन से आपको उससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version