Current Affairs

List of GI Tag in India 2021 pdf in Hindi

Published

on

Latest GI Tag 2021 in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज की आर्टिकल में हम वर्ष 2021 में GI Tag की सूची (List of GI Tag in India 2021 pdf in Hindi) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में जीआई टैग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं वर्तमान समय में भारत लगभग 300 से भी अधिक product को जीआई टैग मिल चुका है|

जीआई टैग क्या है?

>> भौगोलिक संकेतन ज्योग्राफिकल इंडक्शन (GI) का इस्तेमाल इस उत्पाद के लिए किया जाता है जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र होता है

>> इन उत्पादों की विशिष्ट विशेषताओं एवं प्रतिष्ठा भी इसी मूल क्षेत्र के कारण होती है

>> इस तरह का संबोधन उत्पाद की गुणवत्ता और विशिष्टता का आश्वासन देता है

>> जीआई टैग को औद्योगिक संपत्ति के संरक्षण के लिए पैलेस कन्वेंशन के तहत बौद्धिक संपदा अधिकारों के एक घटक के रूप में शामिल किया गया है

ज्योग्राफिकल इंडक्शन के लाभ (BENEFITS OF GI TAG)

>> जीआई टैग किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले उत्पाद को कानूनी संरक्षण प्रदान करता है

>> यह किसी भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित होने वाली वस्तुओं के महत्व को और अधिक बढ़ा देता है

(List of GI Tag in India 2021 pdf in Hindi)

>> जी आई टैग के द्वारा उत्पादों के अनधिकृत प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सकता है

>> GI टैग के द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरा कर ज्ञान को संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सकता है

>> जीआई टैग के द्वारा स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में भी मदद मिलती है

जीआई टैग 2021

S.no. उत्पाद का नाम राज्य का नाम
1. जुड़ीमा राईस वाइन असम
2. गुच्छी मशरूम जम्मू कश्मीर
3. बड़ा कोलम चावल महाराष्ट्र
4. अली बेग सफेद प्याज महाराष्ट्र
5. नागा खीरा नागालैंड
6. सिरारखोग हाथी मिर्च मणिपुर
7. हापुस आम महाराष्ट्र
8. कन्याकुमारी लोग तमिलनाडु
9. तेलिया रुमाल तेलंगाना
10. पलानी पंचतीर्थम् तमिलनाडु
11. एज्यूर मिर्च और कुट्टियरटू केरल
12. कांटेदार बैगन वेल्लोर तमिलनाडु
13. फाजिल आम पश्चिम बंगाल
14. तेजपुर लीची असम
15. चीन्नौर के चावल मध्य प्रदेश
16. सोहराय बा कोहबर कला झारखंड
17. केसर जम्मू कश्मीर
18. खाजी मसालेदार हरमल मिर्च और बंदोली अकेला गोवा
19. सैनी हेरिटेज ड्रिंक काजू से निर्मित गोवा
20. सरभजा और सरपुरिया मिठाईयां पश्चिम बंगाल
21. डल खुर्सिनी मशहूर मिर्च सिक्किम
22. कंडांगी साड़ी तमिलनाडु
23. सोजत मेहंदी राजस्थान

Can Also Read:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version