Current Affairs

List of Important Committees and Commissions in India

Published

on

Important Committees and Commissions in India ||प्रमुख जांच समितियां और आयोग

नमस्कार! प्रिय अभ्यार्थियों इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं (List of Important Committees and Commissions in India) भारत की प्रमुख जांच समितियां और आयोग की संपूर्ण सूची जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्सर परीक्षा में इससे संबंधित एक से दो प्रश्न पूछ लिया जाते हैं और जो भी विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इन समितियों और आयोगों का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिससे कि आप परीक्षा में आने वाले आयोग और समितियां से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे

Can Read Also:-

भारत की प्रमुख जांच समितियों और आयोगों की सूची

s.no जांच समितियां एवं आयोग संबंध
1. अमिताभ कांत समिति ट्रेनों को निजी क्षेत्रों में देने हेतु
2. जॉर्ज कुरियन समिति 8 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा देने हेतु
3. किरीट पारेख समिति पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें तय करने के लिए सुझाव और एलपीजी विपणन की समीक्षा हेतु
4. विमल जालान कमेटी आरबीआई के पास मौजूद कैपिटल रिजर्व की समीक्षा हेतु
5. राष्ट्रीय जल नीति समिति राष्ट्रीय जल नीति मसौदा तैयार करने हेतु
6. संजय भूसरेड्डी समिति उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा जांच हेतु
7. देवेंद्र फडणवीस समिति कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु
8. विवेक देवराय समिति रेलवे में सुधार हेतु
9. रघुराम राजन समिति वित्तीय क्षेत्र में सुधार हेतु
10. कोठारी आयोग शैक्षिक सुधार
11. स्वामीनाथन समिति कृषि सुधार
12. बलवंत राय मेहता समिति पंचायती राज
13. केलकर समिति कर संरचना में सुधार हेतु
14. लिब्राहन आयोग बाबरी मस्जिद से संबंधित
15. नानावटी आयोग गोधरा कांड
16. ठक्कर आयोग इंदिरा गांधी हत्या कांड समीक्षा के लिए
17. दंते वाला समिति बेरोजगारी का अनुमान
18. नचिकेत मोर समिति वित्तीय समावेश को प्रोत्साहित करने हेतु नए बैंक ढांचे की सिफारिश
19. प्रथम एम नरसिंहम समिति 1991 वित्त क्षेत्र के सभी पहलुओं में सुधार हेतु
20. द्वितीय एम नरसिंहम समिति वर्ष 1998 में रिपोर्ट पेश बैंकिंग सुधार हेतु
21. वाई एच मालेगांव समिति क्षेत्र के अध्ययन एवं उस पर सुझाव देने हेतु
22. तारापुर समिति पूंजी लेखा परिवर्तनइयत्ता
23. रेखी समिति अप्रत्यक्ष कर से संबंधित
24. दत्त समिति औद्योगिक लाइसेंसिंग
25. वांचू समिति प्रत्यक्ष कर
26. राजमन्नार समिति केंद्र राज्य संबंध
27 चक्रवर्ती समिति मौद्रिक प्रणाली
28. गाडगिल वा कस्तूरीरंगन समिति पश्चिमी घाटों का संरक्षण
29. स्वामीनाथन समिति जनसंख्या नीति
30. जानकी रमन समिति प्रतिभूति घोटाला
31. सरकारिया आयोग केंद्र राज्य संबंध
32. गोस्वामी समिति औद्योगिक रुग्णता
33. महालनोबिस समिति राष्ट्रीय आय
34. भूरेलाल समिति मोटर वाहन करो में वृद्धि
35. भंडारी समिति क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनः संरचना
36. राज्य समिति कृषि जोत पर कर
37. सच्चर समिति मुस्लिमों की सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version