REET 2022
REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘NCF-2005’ और ‘RTE- 2009’ से जुड़े ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
RTE 2009 and NCF 2005 Important MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. आपको बता दें कि परीक्षा का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि अपनी पढ़ाई पर एक रणनीति बनाकर फोकस बनाए रखें, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त किया परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं .
यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे हैं और इस पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम महत्वपूर्ण टॉपिक ‘RTE 2009 और NCF-2005’ से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न (RTE 2009 and NCF 2005 Important MCQ for REET) आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है यह सवाल, अभी पढ़े—MCQ based on NCF 2005 and and RTE Act 2009 for REET level 1 and 2 exam 2022
Q. RTE 2009 को आधार प्रदान करने का कार्य किस संविधान संशोधन के द्वारा किया गया –
(1) 42 वाँ संशोधन, 1976
(2) 44 वाँ संशोधन, 1978
(3) 52 वाँ संशोधन, 1985
(4) 86 वाँ संशोधन, 2002
Ans.1
Q. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 में भारत की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता को मनाना, स्त्रियों के प्रति सम्मान एवं जिम्मेदारी के दृष्टिकोण को बढ़ाने के प्रोग्राम का आयोजन एवं वृत्त चित्र तथा फिल्मों को एकत्र करना एवं दिखाना जिनके माध्यम से शान्ति में वृद्धि हो, को सुझाया गया है ताकि–
(1) शान्ति की शिक्षा दी जा सके
(2) मूल्यों की शिक्षा दी जा सके।
(3) नागरिकता की शिक्षा दी जा सके
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.1
Q. RTE 2009 के अनुसार अध्यापक को किस कार्य में नहीं लगाया जा सकता?
(1) आपदा प्रबन्धन
(2) जनगणना
(3) पल्स पोलियो अभियान
(4) उक्त सभी
Ans.3
Q. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2005 में शान्ति शिक्षा क बढ़ावा देने के लिए कुछ क्रियाओं की अनुशंसा की गई है। पाठ्यक्रम रूपरेखा में निम्न में से किसे सूचीबद्ध किया गया है?
(1) महिलाओं के प्रति आदर एवं जिम्मेदारी का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएँ
(2) नैतिक शिक्षा को पढ़ाया जाए
(3) शान्ति शिक्षा को एक अलग विषय के रूप में पढ़ाया जाए
(4) शान्ति शिशा को पाठ्यकता में मिलित किया जाए
Ans.1
Q. RTE 2009 के अनुसार अध्यापक किस दायित्व को पूरा करेगा –
(a) विद्यालय में नियमित उपस्थिति –
(b) पाठ्यक्रम का संचालन करना
(c) पाठ्यक्रम का निर्माण व संशोधन करना
(d) व्यक्तिगत विभिन्नता के अनुसार बालक को शिक्षा देना ता के अनुसार बालक को
कूट
(1) केवल (a) एवं (d)
(2) केवल (a), (c) एवं (d)
(3) केवल (a), (b) एवं (d)
(4) उक्त सभी
Ans.3
Q. RTE 2009 के अनुसार बालक को TC कितने दिन की समय सीमा में देनी पड़ती है ?
(1) 10 दिन
(2) 14 दिन
(3) 7 दिन
(4) 30
Ans.3
Q. “शिक्षा” किस सूची का विषय है?
(1) संघ सूची
(2) राज्य सूची
(3) समवर्ती सूची.
(4) ये सभी
Ans.3
Q. RTE 2009 की धारा-29 (A) के अनुसार राज्य की घोषित शैक्षिक प्राधिकारी संस्था कौनसी है?
(1) NCERT
(2) MHRD
(3) CBSE
(4) SIERT/SCERT
Ans.4
Q. RTE 2009 में अध्यापक-विद्यार्थी सामान्य अनुपात में–
(1)1:30
(2) 1:45
(3) 1:40
(4) 1:32
Ans.3
Q. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 में ‘गुणवत्ता आयाम’ शीर्षक के अन्तर्गत अधिक महत्व दिया गया है।
(1) भौतिक संसाधनों को
(2) शिक्षित एवं अभिप्रेरित अध्यापकों को
(3) बालकों के लिए ज्ञान के संदर्भ में संरचित अनुभवों को
(4) बालकों के लिए संरचित अनुभव एवं पाठ्यक्रम सुधार का
Ans.4
Q. RTE 2009 के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के बालक किस श्रेणी में है।
(1) असुविधाग्रस्त क्षेत्रों के बालक
(2) दुर्बल/कमजोर वर्ग के बालक
(3) विशेष श्रेणी के बालक
(4) उपरोक्त सभी
Ans.2
Q. RTE 2009 में बालक को विद्यालय में प्रवेश देते समय ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा क्या कहलाती है?
(1) विहिप
(2) अधिसूचना
(3) प्रतिव्यक्ति शुल्क
(4) अनुविक्षण प्रक्रिया
Ans.4
Q. RTE 2009 की धारा-21 के अनुसार, विद्यालय प्रबन्ध समिति की कार्यकारिणी परिषद की बैठक प्रतिमाह किस दिन होती है ?
(1) पूर्णिमा
(2) बंसत पंचमी
(3) सप्तमी
(4) अमावस्या
Ans.4
Q. RTE की धारा 21 में, साधारण सभा की दो बैठकों में अहि कितम अंतर कितना हो सकता है?
(1) 4 माह
(2) 1 माह
(3) 3 माह
( 4 ) 6 माह
Ans.4
Q. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे?
(1) सी. राजगोपालाचारी
(2) के. सी. पंत
(3) मौलाना अबुल कलाम
(4) स्मृति ईमरानी
Ans.3
Q. RTE 2009 के अनुसार कौनसा कथन सही नहीं है
(a) विद्यालय का वातावरण भय युक्त होना।
(b) प्राथमिक शिक्षा मातृ भाषा में नहीं।
(c) RTE न्याय योग्य व वाद योग्य नहीं है।
(d) बालकों के अधिकारों का संरक्षण
कूट:
(1) केवल (a) एवं (b)
( 2 ) केवल (a) एवं (d)
(3) केवल (a), (c) एवं (d)
(4) उक्त सभी
Ans.1
Q. RTE की धारा 7 के अनुसार केन्द्र और राज्यों का आर्थिक अंशदान कितना है?
(1) 50:50
(2) 65:35
(3) 70:30
(4) 60:40
Ans.4
Q. RTE की किस धारा में विद्यालय पूर्व शिक्षा की व्यवस्था है?
(1) TRT-10
(2) TRT-11
(3) TRT-12
(4) TRT-13
Ans.2
Read More:
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.