CTET

CTET 2023: समाजीकरण के टॉपिक से सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

Published

on

CTET MCQ Based on Socialization: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नौकरी पाने के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आने वाले जुलाई माह में किया जाएगा यह परीक्षा बीते 2 वर्षों से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही हैसीबीएससी बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं यदि आप भी  शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से जुड़े सवाल पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में पूछे जाते हैं जो कि बेहद स्कोरिंग होते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार समाजीकरण के टॉपिक से जुड़े रोचक सवालों (CTET MCQ Based on Socialization) को हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में 1 से 2 अंक के करने में सहायक होगा.

सामाजिकरण से CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले जरूरी सवाल, यहां पढ़िए—Socialization MCQ Test For CTET July Exam 2023

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक मूल्य है? / Which of the following is social value?)

(a) प्राथमिक लक्ष्य / Primary goal

(b) स्वाभाविक / Instinct

(c) परोपकारिता / Altruism

d) आक्रामकता की जरूरत /Aggression need

Ans- (c)

Q. बच्चे का सामाजिक विकास वास्तव में प्रारम्भ होता है। / Social development of a child actually begins

(a) प्रारम्भिक विद्यालयी अवस्था में / Early school stage

(b) शैशवावस्था में / Infancy

(c) पूर्व बाल्यवस्था में / Early childhood

(d) उत्तर बाल्यावस्था में / Later childhood

Ans- (b)

Q. समाजीकरण में बाधा किस कारण से होती है? / Hindrance in Socialization is caused by

(a) धर्म / Religion

(b) समानता / Equality

(c) राजनीति / Politics

(d) पूर्वधारणा / Prejudices

Ans- (d)

Q. सहकर्मी समूह….के एजेंट हैं।/Peer groups are the…..agent of

(a) द्वितीयक समाजीकरण / Secondary Socialization

(b) प्रत्याशात्मक समाजीकरण/ Anticipatory Socialization

(c) प्राथमिक समाजीकरण / Primary Socialization

(d) विकासात्मक समाजीकरण Developmental Socialization

Ans- (a)

Q. व्यक्तियों को सामाजिक बनाने के मूल सिद्धांतों में से एक है / One of the basic principles of socializing individuals is

(a) धर्म / Religion

(b) जाति / Caste

(c) शिक्षा / Education

(d) अनुकरण / Imitation

Ans- (c)

Q. एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से समुदाय अपने सदस्यों को समाज के मानदंडों और मूल्यों के बारे में बताते हैं या शिक्षित करते हैं। / is a process through which community transact or educate their members about the norms and values of the society.

(a) सामाजिक सशक्तिकरण / Social empowerment

(b) सामाजिक स्तरीकरण / Social stratification

(c) राजनीति / Politicization

(d) समाजीकरण / Socialization

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपयुक्त तकनीक नहीं है जिसका उपयोग शिक्षक बच्चे के सामाजिककरण के लिए करते हैं? / Which of the following is not a suitable technique used by teachers for socializing the child?

(a) जरूरत से अधिक सुरक्षा / Over-protection

(b) लोकतांत्रिक अनुशासन / Democratic discipline 

c) प्रत्यक्ष शिक्षण / Direct teaching

d) पहचान / Identification

Ans- (a)

Q. इनमें से कौन-से समाजीकरण के माध्यमिक कारक हैं? /

Which of the following are secondary agents of socialization ?

(a) स्कूल और परिवार के निकटतम सदस्य / School and immediate family members

(b) परिवार और संबंधी / Family and relatives

(c) परिवार और पड़ोसी / Family and neighbourhood

(d) स्कूल और पड़ोसी / School and neighbourhood

Ans- (d)

Q. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा बच्चे आदतों, कौशलों, मूल्यों और अभिप्रेरणा को विकसित करते हैं और जो उन्हें समाज का जिम्मेदार एवं क्रियाशील सदस्य बनाती है, तो उसे क्या कहा जाता है? / The process by which children develop habits, skills, values and motives that make them responsible, productive members of society is called 

(a) समाजीकरण / Socialization

(b) समावेश / Inclusion

(c) मुख्यधारा से जुड़ना / Mainstreaming 

(d) विभेदीकरण / Differentiation

Ans- (a)

Q. कथन A: समाजीकरण की प्रक्रिया में प्राथमिक समाजीकरण सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। यह शैशवावस्था और बाल्यावस्था के दौरान होता है। / Statement A: Primary socialization is the most important feature in the process of socialization. It happens during infancy and childhood.

कथन B: माध्यमिक समाजीकरण तव होता है जब शिशु बाल्यावस्था की अवस्था में चला जाता है और परिपक्वता जारी रहती है। /Statement B: Secondary Socialisation occurs once the infant passes into the childhood phase and continues into maturity.

Choose the correct option. / सही विकल्प चुनें।

(a) A सत्य है और B असत्य है। A is true and B is false

(b) A असत्य है और B सत्य है। / A is false and B is true

(c) A और B दोनों सत्य हैं। / Both A and B are true

(d) A और B दोनों असत्य हैं। / Both A and B are false

Ans- (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख समाजीकरण एजेंसियां हैं?/ Which of the following are the major socialization agencies?

1. समुदाय / Community

II. परिवार / Family

III. समान समूह / Same group

IV. औपचारिक शैक्षणिक संस्थान / Formaleducational institution

(a) II, III and IV

(b) I, II, III and IV

(c) Land III

(d) I. Il and III

Ans- (b)

Q. बच्चों के समाजीकरण के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है? / Which of the following is correct in the context of socialization of children?

(a) विद्यालय समाजीकरण का एक प्राथमिक कारक है और समकक्षी समाजीकरण के द्वितीवक कारक हैं। / School is a primary socialization agent and peers are secondary socialization agents.

(b) समकक्षी समाजीकरण के प्राथमिक कारक हैं और परिवार समाजीकरण का एक द्वितीयक कारक है। / Peers are primary socialization agent and family is a secondary socialization agent.

(c) परिवार एवम् जन-संचार दोनों समाजीकरण के द्वितीयक कारक है। / Family and mass-media both are secondary socialization agents.

विद्यालय समाजीकरण का एक द्वितीयक कारक है और परिवार समाजीकरण का एक प्राथमिक कारक है / School is a secondary socialization agent and family is a primary socialization agent.

Ans- (d)

Read more:

CTET 2023: परीक्षा में पूछे जाने वाले NEP-2020,RTE Act-2009,NCF 2005 पर आधारित संभावित प्रश्न!

CTET 2023: हिंदी पेडागॉजी में ‘भाषा और चिंतन’ से कुछ ऐसे प्रश्न ही पूछे जाते हैं परीक्षा में अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version