RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘Static GK’ के ऐसे सवाल

Published

on

MCQ On Static GK For RRB Group D: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जा सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी को परीक्षा संपन्न होने के बाद ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भी ग्रुप डी परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जा सकती है । हालांकि अपनी बोर्ड की ओर से परीक्षा तिथि को लेकर कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए देश भर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा परीक्षार्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है।

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं , तो आपको अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए जिसे की परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके हमारे द्वारा प्रतिदिन ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में स्टैटिक जीके (MCQ On Static GK For RRB Group D) से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे ।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के बहुविकल्पीय प्रश्न—RRB Group D Static GK Important Questions

Q.1 The first Indian to receive the Nobel Prize in Literature was/ साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे?

(a) Mother Teresa/मदर टेरेसा

(b) Rabindranath Tagore/ रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) Sarojini Naidu/सरोजिनी नायडू

(d) CV Raman /सीवी रमण

Ans. b

Q.2 Arjuna Award is given to/अर्जुन पुरस्कार दिया जाता है?

(a) for gallantry on the battlefield/ युद्ध भूमि में वीरता के लिए

(b) For the best performance in archery/धनुर्विद्या में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए

(c) For excellence in sports/खेलकूद में श्रेष्ठ निष्पादन के लिए

(d) For distinguished service in emergency/आपातकाल में विशिष्ट सेवा के लिए

Ans. c

Q.3 Which of the following statements are correct regarding Indian Railways?/भारतीय रेलवेज के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

(a) It is the cheapest mode of transport/यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है

(b) The main source of income is transport of goods/कमाई का मुख्य स्रोत माल परिवहन है 

(c) It is the largest employer in India/यह भारत में सबसे बड़ा नियोजक है

(d. All of the above/उपरोक्त सभी

Ans. d

Q.4 Where is the headquarters of North-west Railway?/ उत्तर पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(a) Abu Road/आबू रोड

(b) Jodhpur / जोधपुर

(c) Ajmer/अजमेर

(d) Jaipur/जयपुर

Ans. d

Q.5 Which of the following trains is run by Indian Railways, in which a general person can travel in air conditioned class?/ भारतीय रेलवेज द्वारा निम्नलिखित में से कौनसी रेलगाड़ी चलाई गयी है, जिसमें वातानुकूलित श्रेणी में सामान्य आदमी यात्रा कर सकता है ?

(a) August Kranti / अगस्त क्रान्ति

(b) Jan Shatabdi / जनशताब्दी

(c) Garib Rath / गरीब रथ

(d) Sampark Kranti / संपर्क क्रान्ति

Ans. c

Q.6 Which of the following abbreviations is used for an organization related to the Indian space program?/ निम्नलिखित संक्षिप्तियों में से कौनसी संक्षिप्ति भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम से सम्बंधित संगठन के लिए प्रयोग की गयी है?

(a) NASA

(b) ISO

(c) ISRO

(d) INSAT

Ans. c

Q.7 The meaning of the word ATM in banking is -/बैंकिंग में ATM शब्द का अर्थ है?

(a) Automated Telling Machine/ऑटोमेटेड टेलिंग मशीन

(b) automatic teller machine/ऑटोमेटिक टेलर मशीन

(c) Automated Transaction Machine/ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन मशीन

(d) Automated Transaction of Money/ऑटोमेटेड ट्रांजेक्शन ऑफ मनी

Ans. b

Q.8 Where did the dance form ‘Mohiniyattam’ develop? ‘मीहिनीअट्टम’ नृत्यकला कहाँ विकसित हुई ?

(a) Manipur / मणिपुर में

(b) Kerala / केरल में

(c) Karnataka / कर्नाटक में

(d) Tamil Nadu/तमिलनाडु में

Ans. b

Q.9 In which state Jawahar Tunnel is located?/ जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है ?

(a) Uttarakhand / उत्तराखंड में

(b) Goa/गोवा में

(c) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश में

(d) Jammu and Kashmir/जम्मू और कश्मीर में

Ans. d

Q.10 The British came to India as a merchant and the name of the company they formed was/ अंग्रेज भारत में व्यापारी के रूप में आए और उन्होंने जो कम्पनी बनाई, उसका नाम था –

(a) Indo-British Company/ इंडो-ब्रिटिश कम्पनी

(b) Great Britain Company / ग्रेट ब्रिटेन कम्पनी

(c) Eastern India Company / ईस्टर्न इंडिया कम्पनी

(d) East India Company / ईस्ट इंडिया कम्पनी

Ans. d

Q.11 Which is called the ‘Land of the Rising Sun”?/ ‘उगते हुए सूर्य का देश’ किसे कहा जाता है ?

(a) Japan/जापान

(b) Norway/नॉर्वे

(c) Denmark/डेनमार्क

(d) Australia/ऑस्ट्रेलिया

Ans. a

Q.12 India’s first woman IPS Who is made ?/ भारत की प्रथम महिला आई.पी.एस. कौन बनी है ?

(a ) Aarti Saha / आरती साहा

(b) Rama Devi/रमा देवी

(c) Kiran Bedi / किरण बेदी

(d) Sunita Williams/ सुनीता विलियम्स

Ans. c

Q.13 Where is Dakshineswari Kali Temple? / दक्षिणेश्वरी काली मंदिर कहाँ है ?

(a) Kolkata / कोलकाता

(b) Bhubaneswar/भुवनेश्वर

(c) Cuttack/कटक

(d) Mahabalipuram/महाबलीपुरम

Ans. a

Q.14 Who is the player with the most centuries in test cficket? ?/ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन है

(a) Sunil Gavaskar / सुनील गावस्कर

(b) Sachin Tendulkar/ सचिन तेंदुलकर

(c) Brian Lara / ब्रायन लारा

(d) Sanath Jayasuriya/ सनथ जयसूर्या

Ans. b

Q.15  By which act the Companies Act was abolished?/ किस अधिनियम द्वारा कम्पनी अधिनियम समाप्त किया गया?

(a) 1776

(b) 1858

(c) 1935

(d) 1947

Ans. b

Read More:-

RRB Group D Upcoming Sports Events 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आगामी खेल आयोजन से संबंधित ऐसे प्रश्न

RRB Group D Indus Valley Civilization: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version