Super TET
UP Super TET 2022 CDP MCQ: यूपी सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
Child Development and Pedagogy For Super TET 2022: उत्तर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए UPBEB (उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड) की ओर से सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इस परीक्षा के अंतर्गत 17 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं , और उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण एवं रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके ।
उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न—Super TET Exam 2022 Child Development and Pedagogy
Q. “शिक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा मनुष्य को समाज, विद्यालय, मित्रों, परिवार, पत्र, पत्रिकाओं द्वारा जीवन के सम्मयोजन करना सिखाया जाता है” यह परिभाषा किसने दी है।
(a) वी० के० पासी
(b) रायबर्न
(c) बर्टन
(d) पाठक एवं त्यागी
Ans:- (d)
Q. श्यामपट्ट कौशल में क्या महत्वपूर्ण है?
(a) स्पष्ट लेखन
(b) बायें खड़े होना
(c) उपर से नीचे की ओर लिखना
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q. “शिक्षण कौशल अधिगम कर्ताओं को सुगमता प्रदान करने की दृष्टि से सम्मान्न की गई, बौद्धिक क्रियाओं का समूह है” यह कथन किसका है
(a) एल० एन० गेज
(b) मैकिण्टर एवं व्हाइट
(c) वी० के० पासी
(d) रॉस
Ans:- (c)
Q. संवैधानिक मूल्यों की झलक भारतीय संविधान में कहाँ से मिलती है?
(a) प्रस्तावना
(b) अनसूची
(c) नीति निदेशक तत्व
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q. A Theory of human Motivation पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) हल
(b) फ्रायड
(c) मैस्लो
(d) हार्लो
Ans:- (c)
Q. अभिप्रेरणा का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया है?
(a) मैक्डूगल
(b) हर्जबर्ग
(c) मरे
(d) हल
Ans:- (b)
Q. जीवन कौशल सीखना क्यों जरूरी है?
(a) पैसा कमाने के लिए
(b) सफल एवं सार्थक जीवन के लिए
(c) अच्छी नौकरी के लिए
(d ) तनाव रहित एवं समायोजित जीवन के लिए
Ans:- (d)
Q. आंतरिक अभिप्रेरणो का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) हल
(b) स्किनर
(c) मैक्डूगल
(d) हार्लो ने
Ans:- (d)
Q. मूल्य शिक्षा भारत में कब से शुरू की गई?
(a) कोठारी आयोग से
(b) मुदालियर आयोग से
(C) 1986 की नीति से
(d) 1992 की संसोधित शिक्षा नीति से
Ans:- (c)
Read More:-
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ”बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र” (Child Development and Pedagogy For Super TET 2022: )से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने