CTET & Teaching

CTET 2023: परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘अधिगम’ (Learning) के सिद्धांत पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

MCQ on Learning Theories For CTET Exam: सीटेट परीक्षा 2023 का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है। जिसके माध्यम से देश के लाखों युवा उम्मीदवार शिक्षक बनने के पात्र होते हैं। अगर आप भी जुलाई माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए अभी से नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में मदद कर सकता है।

यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत अधिगम के सिद्धांत से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि जुलाई से अगस्त माह के बीच में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

अधिगम के सिद्धांत से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—CTET Exma Mcqs on Learning Theories with Answers

1. “प्रयत्न एवं त्रुटि” सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं

(1) पावलॉव

(2) थार्नडाइक

(3) स्कीनर

(4) कोहलर

Ans- 2 

2. प्रशिक्षण एवं अभ्यास सम्बन्धित है – 

(1) संज्ञानात्मक वाद से

(2) व्यवहारवाद से

(3) निर्मितिवाद से

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- 2 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त को प्रभावित करने वाला नहीं है।

(1) बुद्धि

(2) व्यक्तित्व

(3) प्रत्यक्षीकरण

(4) अनुभव

Ans- 2 

4. गेस्टाल्टवाद’ के जन्मदाता कौन है?

(1) स्किनर

(2) बरदाईमर

(3) बिने

(4) स्पिनोविच

Ans- 2

5. पियाजे द्वारा प्रयुक्त न किया गया नाम खोजे

(1) आत्मीकरण

(2) संगठन

(3) स्कीमा

(4) उद्दातीकरण

Ans- 4 

6. व्यवहारवाद पर आधारित अधिगम सिद्धांतवादी इस विश्वास को मानते हैं कि

(1) बालक स्वाभाविक अधिगमकर्ता है

(2) वातावरण व्यक्ति को बदल सकता है

(3) सभी प्रकार का व्यवहार सीखा जा सकता है

(4) प्रत्येक व्यक्ति सब कुछ सीख सकता है।

Ans- 3 

7. पावलोव व स्किनर निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(1) संरचनावाद

(2) प्रकार्यवाद

(3) व्यवहारवाद

(4) गेस्टाल्ट मनोविज्ञान

Ans- 3 

8. मनोविज्ञान के किस सम्प्रदाय में तथ्यात्मक एवं वस्तुनिष्ठ विधियों के अध्ययन के उपयोग पर बल दिया है.

(1) मनोविश्लेषणवाद

(2) संरचनात्मकवाद

(3) व्यवहारवाद

(4) संज्ञानवाद

Ans- 3 

9. गेस्टाल्ट का अर्थ है

(1) पूर्णाकार

(2) संज्ञान

(3) अन्तर्दृष्टि

(4) अनुबंध

Ans- 1 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(1) घोड़े को तालाब तक ले जाया जा सकता है और उसको पानी पीने के लिये बाध्य किया जा सकता है।

(2) घोड़े को न तो तालाब तक ले जाया जा सकता है और न ही पानी पीने के लिये बाध्य किया जा सकता है।

(3) घोड़े को तालाब पर ले जाकर उसको पानी पिलाने के लिये सब कुछ किया जा सकता है।

(4) घोड़े को तालाब तक ले जाया जा सकता है, लेकिन उसको पानी पीने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता।

Ans- 4 

11. पावलॉव के शास्त्रीय अनुबंधन में

(1) पहले भोजन, इसके बार ध्वनि उत्पन्न की गयी।

(2) पहले ध्वनि, तत्पश्चात् भोजन प्रस्तुत किया गया।

(3) भोजन व ध्वनि साथ-साथ प्रस्तुत किए गए।

(4) सिर्फ भोजन प्रस्तुत किया गया।

Ans- 2 

12. यह कथन कि, एक उत्तेजक प्रतिमान, जो एक बार प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है, यदि वह दोबारा होगा तो उस प्रतिक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा, निम्न में से किस सीखने के सिद्धांत को इंगित करता है?

(1) हल का प्रबलन का सिद्धांत

(2) गुथरी का प्रतिस्थापन का सिद्धांत

(3) सीखने का क्षेत्रीय सिद्धांत

(4) स्किनर का प्रबलन सिद्धांत

Ans- 2 

13. बी. एफ. स्कीनर के अनुसार बच्चों में भाषा का विकास निम्नलिखित का परिणाम है –

(1) व्याकरण में प्रशिक्षण

(2) अनुकरण तथा पुनर्बलन

(3) अन्तर्जात योग्यताएं

(4) परिपक्वन

Ans- 2 

14. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है।

(1) अलगाव से

(2) भीड़ से

(3) सम्पर्क से

(4) श्रव्य-दृश्य सामग्री से

Ans- 3 

15. बालक के संज्ञानात्मक विकास के क्षेत्र में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक हैं

(1) पियाजे

(2) स्पियरमेन

(3) बिने

(4) गाल्टन

Ans- 1 

Read More:-

CTET 2023: जीन पियाजे के सिद्धांत से सीटीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले 10 बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

CTET Exam 2023: हिंदी पेडागोजी में ‘भाषा कौशल’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version