Current Affairs

Mobile Apps & Web Portal Launched by Government of India in 2019

Published

on

भारत सरकार की प्रमुख मोबाइल ऐप एवं वेब पोर्टल

इस पोस्ट मे हमे भारत सरकार द्वारा शुरू लांच की गई विभिन्न मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेब पोर्टल की की लिस्ट (Mobile Apps & Web Portal Launched by Government of India in 2019) शेअर की है जिसमे मोबाइल ऐप/ पोर्टल का नाम एवं उसके उदेश्य के बारे मे जानकारी दी गई है। आज कल प्रतियोगी परीक्षाओ मे सरकार द्वारा शुरू की गई इन विभिन्न मोबाइल ऐप एवं वेब पोर्टल के संबंध मे प्रश्न पूछ लिए जाते है। आशा है कि यह जानकारी आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा मे सहायक होगी।

Mobile Apps & Web Portal Launched by Government of India in 2019

क्रमांक मोबाइल ऐप/ पोर्टल संबंधित क्षेत्र/उद्देश्य
1. दर्पण एप – डाक बीमा से संबंधित
2. पेंसिल पोर्टल – बाल श्रम रोकने हेतु
3. आरंभ एप – सड़क सुरक्षा से संबंधित
4. सचेत ऐप – बैंकों में धोखाधड़ी रोकने के लिए
5. E-सहज पोर्टल – प्राइवेट कंपनियों को सुरक्षा मंजूरी देने हेतु
6. तीज/ भीम एप – डिजिटल पेमेंट करने के लिए
7. दिव्यांग सारथी ऐप – दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए
8. निदान सॉफ्टवेयर – बीमारियों की निगरानी के लिए
9. खान पहरी ऐप – कोयला चोरी रोकने के लिए
10. प्राप्ति एप्प – उत्पादकों को बिजली भुगतान में पारदर्शिता हेतु
11. री यूनाइटेड ऐप – भारत में लापता बच्चों को ढूंढने के लिए
12. उमंग एप – ई -सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंचने के लिए
13. सारथी मदद एप – रेलवे से संबंधित
14. ऊर्जा मित्र एप – बिजली कटौती के प्रबंधन से संबंधित
15. सागर वाणी ऐप – सागरीय आपातकालीन चेतावनी देने के लिए
16. कोयला मित्र एप – यह कोयला मंत्रालय का वेब पोर्टल है जिसका उद्देश्य घरेलू कोयले के उपयोग मैं लचीलापन लाना है
17. सुविधा एप – यह चुनाव आयोग द्वारा लांच किया गया मोबाइल एप्लीकेशन है जहां राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उम्मीदवार एवं चुनाव एजेंट चुनावी उद्देश्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं
18. दीक्षा ऐप – शिक्षकों को अपनी जीवन शैली डिजिटल बनाने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा इस पोर्टल को लांच किया गया है
19. तरंग – केंद्रीय विद्युत मंत्रालय का पोर्टल है जिसके द्वारा आने वाली ट्रांसमिशन परियोजनाओं पर नजर रखी जा सकती है
20. E-सनद – विदेश मंत्रालय की पहल है, विदेश जाने वाले लोगों को डिजिटली दस्तावेज प्रमाणन के लिए ई सनद आरंभ किया गया है
21. रेल सहयोग – यह वेब पोर्टल सीएसआर कोष के जरिए रेलवे स्टेशनों पर एवं उनके निकट सुविधाओं के सृजन में योगदान के लिए एक प्लेटफार्म सुलभ कर आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version