RRB Group D

RRB Group D Modern History MCQ: आधुनिक इतिहास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Published

on

RRB Group D Modern History MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें इसके साथ ही विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अभ्यास भी अभ्यर्थी को परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मदद कर सकता है।

यहां पर हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत आधुनिक इतिहास पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Modern History MCQ) लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इन प्रश्नों को परीक्षा से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आधुनिक इतिहास पर आधारित यह सवाल—Modern History Important Multiple Choice Questions For Railway Exam

Q1. Who of these were famous in the name of ‘ Sher- a – Punjab ‘?

इनमें से कौन ‘शेर – ए- पंजाब’ के नाम से प्रसिद्ध थे?

(a) Bhagat Singh / भगत सिंह 

(b) Rajguru / राजगुरु

(c) Udham Singh / उधम सिंह

(d) Lala Lajpat Rai / लाला लाजपत राय

Ans- d

2. Who among the following was the first Non-Congress chief minister of India?

निम्नलिखित में से कौन भारत के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे?

(a) EMS Naboodiripad / ईएमएस नबुदिरिपद

(b) Shankar Dayal Sharma / शंकर दयाल शर्मा

(c) NG Ranga / एनजी रंगा

(d) Indulal Yagnik / इंदुलाल याग्निक

Ans- a

3. Which among the following was the immediate cause of Quit India Movement?

निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन का तात्कालिक कारण था ?

(a) Failure of Cripps Mission / क्रिप्स मिशन की विफलता

(b) Arrest of Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी की गिरफ्तारी

(c) Failure of August Offer / अगस्त प्रस्ताव की विफलता

(d) Withdrawal of British from South East Asia / दक्षिण पूर्व एशिया से ब्रिटिशों की वापसी

Ans- c

4. Siraj-ud-Daula was defeated by Lord Clive in the battle of

सिराज-उद-दौला को लॉर्ड क्लाइव ने युद्ध में हराया था।

(a) Plassey / प्लासी

(b) Munger / मुंगेर

(c) Bandiwash / बन्दिवाश

(d) Buxer / बक्सर

Ans- a

5. The Supreme Court of Fort William in Calcutta was established by which Act?

कलकत्ता में फोर्ट विलियम का सर्वोच्च न्यायालय किस अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था?

(a) Regulating Act of 1773 / 1773 का विनियमन अधिनियम

(b) Charter Act of 1813 / 1813 का चार्टर एक्ट

(c) India Act of 1784 / 1784 का भारत अधिनियम

(d) Charter Act of 1793 / 1793 का चार्टर एक्ट

Ans- a

6. Name the British General who was responsible for the Jalliawalla Bagh massacre.

उस ब्रिटिश जनरल का नाम बताइए जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था।

(a) Cornwallis / कार्नवालिस

(b) Dalhousie / डलहौजी

(c) Dyer / डायर

(d) Hastings / हेस्टिंग्स

Ans- c

7. Who among the following became the first rajpramukh of Gwalior state?

निम्नलिखित में से कौन ग्वालियर राज्य का पहला राजप्रमुख बन गया?

(a) Jayapparao Scindia / जयप्पराव सिंधिया

(b) Jivaji Rao Scindia / जीवाजी राव सिंधिया

(c) Madhavrao II Scindia / माधवराव द्वितीय सिंधिया

(d) Jayajirao Scindia / जयजीराव सिंधिया

Ans- b

8. Sardar Vallabhbai Patel was the leader of

सरदार वल्लभबाई पटेल के नेता थे।

(a) Bhoodan Movement / भूदान आंदोलन

(b) Swadeshi Movement / स्वदेशी आंदोलन

(c) Bardoli Satyagraha / बारदोली सत्याग्रह

(d) Rowlatt Satyagraha / रौलट सत्याग्रह

Ans- c

9. Which of the following leader was not present in the very first meeting of Indian National Congress ?

निम्नलिखित में से कौन सा नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक में उपस्थित नहीं था?

(a) Pherozeshah-Mehta / फिरोजशाह मेहता

(b) Dadabhai Naoroji / दादाभाई नौरोजी

(c) Kashinath Trimbak Telang / काशीनाथ त्र्यंबक तेलंग

(d) Surendranath Banerjee/ सुरेन्द्रनाथ बनर्जी 

Ans- d

10. The last major extension of British Indian territory took place during the time of –

ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किसके समय में हुआ था?

(a) Curzon / कर्जन

(b) Dalhousie / डलहौजी

(c) Lytton / लिटन

(d) Dufferin / डफरिन

Ans- b

11. When was Indian Councils Act announced?

भारतीय परिषद अधिनियम की घोषणा कब की गई थी?

(a) 1905

(b) 1911

(c) 1909

(d) 1906

Ans- c

12. When did Rani Lakshmibai die?

रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई?

(a) June 1858/जून 1858

(d) December 1857/ दिसंबर 1857

(b) April 1858/अप्रैल  1858

(c) March 1858 /मार्च 1858

Ans- a

13. Name the Commission that came to India in 1928 to reform India’s constitutional system.

भारत की संवैधानिक प्रणाली में सुधार के लिए 1928 में भारत आए आयोग का नाम बताइए।

(a) Rowlatt Act / रौलट एक्ट

(b) Pitt’s India Act / पिट्स भारत अधिनियम

(c) Partition of Bengal / बंगाल का विभाजन

(d) Simon Commission/ साइमन कमीशन 

Ans- d

14. Who led the Bardoli Satyagraha movement?

बारडोली सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(a) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी

(b) Rabindra Nath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर

(c) Sardar Vallabhbhai Patel / सरदार वल्लभभाई पटेल

(d) Chittaranjan Das / चित्तरंजन दास 

Ans- c

15.  Which Historical monument was built to commemorate the visit of King George V & Queen Mary to Bombay?

किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी की बॉम्बे की यात्रा को मनाने के लिए किस ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण किया गया था?

(a) India Gate / इंडिया गेट

(b) Gateway of India / गेटवे ऑफ इंडिया

(c) Church Gate / चर्च गेट

(d) Arc of Victory / आर्क ऑफ विक्ट्री

Ans- b

Read More:-

RRB Group D Static GK: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढे

RRB Group D Modern History MCQ: रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘आधुनिक इतिहास’ की यह सवाल अभी पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version