mp patwari exam 2022

MP Current Affairs For Patwari Exam 2022-23

Published

on

MP Current Affairs for MP Patwari: मध्य प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। एमपीपीईबी के द्वारा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। नोटिफिकेशन के आधार पर परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली है, जो कि 29 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा अगर आप ही इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मध्य प्रदेश करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

मध्य प्रदेश करंट अफेयर की महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MP Current Affairs for MP Patwari)

1. मध्यप्रदेश में धनिये की सबसे बड़ी मंडी कहाँ स्थित है?

(a) बड़वाह (खरगोन)

(b) कुंभराज (गुना)

(c) पिपल्यामंडी (मंदसौर)

(d) खातेगांव मंडी (देवास)

Ans- b

2. देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी कहाँ स्थापित की जाएगी?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) शिवपुरी

(d) रीवा

Ans- c 

3. मध्यप्रदेश की पहली डेयरी स्टेट परियोजना कहाँ शुरू की गई है?

(a) जबलपुर

(b) इंदौर

(c) मुरैना

(d) खरगोन

Ans- a

4. टाइगर स्टेट के बाद अब मध्यप्रदेश अन्य किस नाम से भी जाना जाएगा?

(a) हाथी स्टेट

(b) रायनोस स्टेट

(c) लॉयन स्टेट

(d) वुल्फ स्टेट

Ans- d 

5. मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम कब लागू किया गया?

(a) 6 अप्रैल, 2021

(b) 10 जून, 2021

(c) 15 अगस्त, 2021

(d) 9 दिसम्बर, 2021

Ans- d 

6. मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे ओवर ब्रिज कहाँ स्थित है?

(a) इटारसी

(b) जबलपुर

(c) कटनी

(d) मुरैना

Ans- c 

7. मध्यप्रदेश की किस जनजाति द्वारा ऐतिहासिक ‘हलमा’ परम्परा को जल संरक्षण के लिए उपयोग में लाया गया?

(a) भील

(b) गोंड

(c) भारिया

(d) सहारिया

Ans- a 

8. मध्यप्रदेश के किस जिले के ‘गूगल बॉय’ यशस्वी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया?

(a) उज्जैन

(b) विदिशा

(c) रीवा

(d) डिंडोरी

Ans- c 

9. भारत बांग्लादेश मैत्री दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के किस लो (Logo) डिजाइनर को पुरस्कृत किया गया?

(a) अमृतलाल बेगड़

(b) महेश श्रीवास्तव

(c) रोहित चक्रवर्ती

(d) नरेश अग्रवाल

Ans- d 

10. मध्यप्रदेश की किस बैंडमिंटन खिलाड़ी ने डेफ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) ऐश्वर्या सिंह

(b) अदिति शर्मा

(c) गौरांशी शर्मा

(d) मुस्कान किरार

Ans- c 

11. मध्यप्रदेश के कौन-से ताप विद्युत गृह ने लगातार 150 दिन तक 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया है?

(a) सतपुड़ा ताप विद्युत गृह

(b) सिंगाजी ताप विद्युत गृह

(c) चॉदनी ताप विद्युत गृह

(d) महेश्वर ताप विद्युत गृह

Ans- b 

12. बसानिया बहुउद्देशीय परियोजना से किन जिलों को लाभ प्राप्त होगा?

(a) मंडला और डिंडोरी

(b) सीहोर और भोपाल

(c) पन्ना और छतरपुर

(d) रीवा और सतना

Ans- a 

13. ‘गोल्ड माइन’ शीर्षक से तैयार किसकी पेंटिंग को हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन में शामिल किया गया है?

(a) वाजिद खान

(b) एम.एफ. हुसैन

(c) नवाब जहाँ बेगम

(d) नरेश अग्रवाल

Ans- c

14. किस देश में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में मध्यप्रदेश पवेलियन के माध्यम से पर्यटकों को मध्यप्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है?

(a) यूएई

(b) अमेरिका

(c) इंग्लैंड

(d) जापान

Ans- a

15. मध्यप्रदेश की पहली साइकोलॉजी लैब कहाँ स्थापित की जा रही है?

(a) रीवा

(b) भोपाल

(c) इंदौर

(d) सागर

Ans- b

Read More:-

MP Patwari Exam 2022-23: एमपी पटवारी एग्जाम में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

MP Current Affair 2022: Madhya Pradesh Current Affair Objective Question in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version