MPTET

MP Samvida Varg 3 CDP MCQ: 5 मार्च से प्रारंभ होगी एमपी संविदा वर्ग तीन की परीक्षा बाल विकास के ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे

Published

on

MCQ Based On CDP For MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा आयोजित एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 पात्रता परीक्षा 5 मार्च 2022 से आयोजित होने वाली है। परीक्षा के एडमिट कार्ड शीघ्र ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों की सफलता प्राप्त की जा सके । इस आर्टिकल में हम संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों के माध्यम से अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

एमपी संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के संभावित प्रश्न यहां पढ़ेMCQ Based On CDP For MP Samvida Varg 3 Exam 2022

Q1.समावेशी शिक्षा के क्या लाभ हैं?

(a) केवल नैतिक और नीति शास्त्र सिद्धांत विकसित करना

(b) केवल संचार और सामाजिक कौशल बढ़ाना

(c) केवल विविधता की स्वीकृति और प्रशंसा बढ़ाना

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q2.मास्लो का प्रेरणा का पदानुक्रम के अनुसार______ स्वपूर्ति की आवश्यकताएं हैं?

(a) आत्म विश्लेषण

(b) क्रियात्मक आवश्यकता

(c) विश्वास और प्यार की आवश्यकता

(d) बड़ी इच्छाएं

Ans:- (a)

Q3.बाल्यावस्था और व्यस्तता के बीच एक बच्चे के जीवन में कौन सा समय होता है?

(a) मध्य बाल्यावस्था

(b) यौवन

(c) किशोरावस्था

(d) रजोदर्शन

Ans:- (c)

Q4.संतानों को देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने का _______ अभिप्रेरणा है?

(a) मातृ अभिप्रेरणा

(b) उपलब्धि

(c) संबंधन

(d) यौन

Ans:- (a)

Q5.अच्छाई और सबलता के अनुसार, छात्रों की किस श्रेणी में आउटबाउंड गतिविधियों में संलग्न होने की अधिक संभावना है?

(a) फैंटम

(b) सफलता

(c) निर्भर

(d) सामाजिक

Ans:- (d)

Q6. निम्नलिखित में से क्या लक्षण प्राप्त करने की मुख्य विधि में से एक नहीं है?

(a) शाब्दिक

(b) सैद्धांतिक

(c) सांख्यिकीय

(d) प्राक्कल्पनात्मक

Ans:- (d)

Q7.निगमन विधि द्वारा शिक्षण क्या है?

(a) आसान से कठिन तक

(b) विशिष्ट से सामान्य तक

(c) सामान्य से विशिष्ट तक

(d) मैक्रो से माइक्रो तक

Ans:- (c)

Q8.पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में ‘मूर्त संक्रियात्मक अवस्था’ का लक्ष्य क्या है?

(a) संक्रियात्मक विचार

(b) वस्तु स्थिरता

(c) प्रतीकात्मक विचार

(d) अमूर्त अवधारणा

Ans:- (a)

Q9. प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है यह कथन_____ के सिद्धांत को संदर्भित करता है?

(a) निरंतरता

(b) एकरूपता

(c) एकात्मिकता

(d) वैयाक्तिक भिन्नता

Ans:- (d)

Q10. शैक्षणिक दृष्टिकोण में किस पर ध्यान केंद्रित करने से बच्चे वैज्ञानिक तर्क और अभ्यास की अच्छी समझ हासिल करते हैं?

(a) वैज्ञानिक विचार

(b) संचार

(c) विद्यार्थी प्रवृत्ति

(d) लेखन कला

Ans:- (a)

Q11.समावेशी शिक्षण, दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में एक नया______ है?

(a) माँग

(b) प्राक्रिया

(c) निर्देश (दिशा)

(d) उपागम (दृष्टिकोण)

Ans:- (d)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 संस्कृत Model Paper 1: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

2 Comments

  1. Virendrasingh Dama

    March 9, 2022 at 11:20 PM

    MPTET Questions

    • Virendrasingh Dama

      March 9, 2022 at 11:20 PM

      Child development

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version