mp gk

MP Sports GK Questions with Answers in Hindi

Published

on

MP Sports GK : मध्यप्रदेश के खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

नमस्कार! मित्रों यह आर्टिकल मध्य प्रदेश मैं आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं मध्यप्रदेश में होने वाले खेलकूद से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (MP Sports GK Questions with Answers in Hindi) को जिसमें हमने लगभग 25 बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को शामिल किया है जो की अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं अतः यह आर्टिकल आपकी परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा

Download Madhya Pradesh Current Affairs E-Book – Click Here

इंदौर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) और मध्य प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन (MPTTA) के लिए घर है और शहर के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड, होलकर क्रिकेट स्टेडियम है। राज्य में पहली बार क्रिकेट वनडे मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदौर में खेला गया था। क्रिकेट शहर में सबसे लोकप्रिय खेलों (MP Sports GK Questions with Answers in Hindi) में से एक है क्रिकेट के अलावा, इंदौर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एक केंद्र है। शहर ने दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की और बिलियर्ड तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलन चैंपियनशिप है, इंदौर बास्केटबॉल के लिए भी एक पारंपरिक केंद्र है, और एक वर्ग के इनडोर बास्केटबाल स्टेडियम के साथ भारत का पहला नेशनल बास्केटबॉल एकेडमी है। इंदौर में सफलतापूर्वक विभिन्न नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है।

MP Sport GK Important Question Answer

Q.1 मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी खेलकूद विद्यालय की स्थापना कहां की गई है?

Ans-सीहोर

Q.2 मध्य प्रदेश की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही है खिलाड़ी जिसे अर्जुन अवार्ड व विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

Ans-संध्या अग्रवाल

Q.3 मध्य प्रदेश के किस शहर को खेल राजधानी होने का गौरव प्राप्त है?

Ans-इंदौर

Q.4 मध्यप्रदेश में ऐशबाग स्टेडियम कहां स्थित है?

Ans-भोपाल

Q.5 विश्वामित्र पुरस्कार के तहत कितनी राशि दी जाती है?

Ans-₹100000

Q.6 विक्रम पुरस्कार किसे दिया जाता है?

Ans-सीनियर खिलाड़ी को

Q.7 एकलव्य पुरस्कार किस आयु वर्ग के खिलाड़ी को दिया जाता है?

Ans- 19 वर्ष से कम (₹50000 की राशि)

Q.8 मध्यप्रदेश में खेलकूद एवं युवक कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?

Ans-1975

Q.9 राज्य में महिला हॉकी एकेडमी की स्थापना कब की गई?

Ans-वर्ष 2006

Q.10 ऋषिकेश कानितकर के खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

Ans-क्रिकेट

Q.11 मध्यप्रदेश में रूप सिंह स्टेडियम कहां स्थित है?

Ans-ग्वालियर

Q.12 मध्यप्रदेश में क्रिकेट के पहले क्लब पारसी क्लब की स्थापना 1890 ईसवी में कहां की गई थी?

Ans-इंदौर

Q.13 मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन का मुख्यालय कहां स्थित है?

Ans-जबलपुर

Q.14 विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?

Ans-खेल

Q.15 अपने एक ही मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी कौन है?

Ans-नरेंद्र हिरवानी

Q.16 मध्यप्रदेश में महिला हॉकी एकेडमी कहां स्थित है?

Ans-ग्वालियर

Q.17 मध्य प्रदेशमें रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता कब से आरंभ हुई?

Ans-1934

Q.18 मध्यप्रदेश में खेल महोत्सव का आयोजन कब प्रारंभ किया गया?

Ans- 1975

Q.19 मध्यप्रदेश में नेहरू स्टेडियम कहां स्थित है?

Ans-इंदौर

Q.20 मध्यप्रदेश में डेली शील्ड टूर्नामेंट कब प्रारंभ किया गया था?

Ans-1913

Q.21 किस खेल से ओंकार सिंह संबंधित है?

Ans-निशानेबाजी

Q.22 स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कहां किया गया है?

Ans-भोपाल

Q.23 विक्रम पुरस्कार अलंकरण की शुरुआत मध्यप्रदेश में कब हुई?

Ans-15 मई 1990

Q.24 भारत सरकार ने खेल प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष की थी?

Ans-जनवरी 1984

Q.25 राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा और खेल कूद को भारतीय खेल प्राधिकरण में कब विलय किया गया?

Ans- 1 मई 1987

Q.26 राज्य खेलकूद एवं युवक कल्याण संचालनालय का गठन कब किया गया था?

Ans-1 अक्टूबर 1975

Q.27 ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए युवक मंडल का गठन कब किया गया?

Ans-1983-84

Q.28 पायका योजना किस विभाग ने शुरू की?

Ans-खेल एवं युवा कल्याण विभाग

Q.29 मध्य प्रदेश में प्रथम खेल नीति कौन सी थी?

Ans-1989

Q.30 मध्य प्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया?

Ans-1960

Q.31 मध्य प्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद के स्थान पर किस संस्था का गठन किया गया?

Ans-मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण 2011

Q.32 नेशनल कैडेट कोर का गठन किस समिति की अनुशंसा पर किया गया था?

Ans-ह्रदयनाथ कुंझरू समिति

Q.33 प्रभाष जोशी पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता?

Ans-मलखंब

Q.34 मध्य प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है?

Ans-विक्रम पुरस्कार

Q.35 मध्य प्रदेश का प्रथम आदिवासी खेल विद्यालय कौन सा है?

Ans-अलीराजपुर

Q.36 मध्य प्रदेश मैं खेल वृत्ति,आर्थिक सहायता नियम कब बनाया गया?

Ans-2003

Q.37 मलखंब को मध्य प्रदेश का राजकीय खेल कब घोषित किया गया?

Ans-10 अप्रैल 2013

Q.38 पारसी क्रिकेट क्लब इंदौर की स्थापना कब हुई थी?

Ans-1890

Q.39 मध्य प्रदेश घुड़सवारी अकैडमी कहाँ पर स्थित है?

Ans-भोपाल

Q.41 भोपाल में खेल संग्रहालय किस स्टेडियम में बनाया गया है?

Ans-तात्या टोपे स्टेडियम

Q.42 मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

Ans-1946

Q.43 ‘ग्रेट वॉल ऑफ चाइना’ के नाम से किसे जाना जाता है?

Ans-जाल गोदरेज

Q.44 मध्य प्रदेश का एकमात्र हॉकी छात्रावास कहां पर है?

Ans-नरसिंहपुर

Q.45 ‘हू हेल विथ हॉकी’ किस खिलाड़ी की पुस्तक है?

Ans-असलम शेर खान

Q.46 2017 का प्रभाष जोशी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?

Ans-चंद्रशेखर चौहान

इन्हें भी पढ़ें

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version