mp patwari exam 2022

MP Patwari 2023: मध्य प्रदेश की जनजातियों के ऐसे सवाल, जो पटवारी चयन परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

Published

on

MCQ on Madhya Pradesh Tribes for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम 15 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है जिसमें सरकारी जॉब  पाने की इच्छा लिए प्रदेश के लाखों युवा शामिल हो रहे हैं बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12 लाख से अधिक युवाओं ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं और आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो, यहां दिए गए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MP Static GK) के अंतर्गत पूछे जाने वाले जनजातियों से जुड़े प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें.

 मध्य प्रदेश की जनजातियों पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी, यह पढ़िए—MP GK question based on tribes in Madhya Pradesh for patwari exam

1. गोण्ड जनजाति किस भाषा परिवार की है?/Gond tribe belongs to which language family?

(a) द्रविडियन 

(b) कोलोरियन

(c) ऑस्ट्रेलियन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

2. ‘बैगा’ जनजाति के सम्बन्ध में कौन-सा एक असत्य है?/Which one is not true regarding the ‘Baiga’ tribe?

(a) बैगा एक प्रिमिटिव्ह जनजाति है.’ 

(b) बैगा गुदना प्रिय होते हैं.

(c) शिकार बैगाओं का प्रिय शोक है. 

(d) बैगा जनजाति के निवास स्थान को फाल्या कहते हैं.

Ans- d

3. ‘लोहासुर’ किस जनजाति का प्रमुख देवता है?’/ Lohasura is the chief deity of which tribe?

(a) कोल 

(b) पनिका 

(c) पारधी

(d) अगरिया

Ans- d 

4. पारधी जनजाति किन जिलों में निवास करती है?/ In which districts does the Pardhi tribe live?

(a) भोपाल 

(b) रायसेन

(c) सीहोर 

(d) ये सभी

Ans- d 

5. आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?/ When was the Tribal and Harijan Welfare Department established?

(a) वर्ष 1962 

(b) वर्ष 1965

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1975

Ans- b 

6. बढ़ती अनुसूचित जनजाति के क्रम में कौन-सा जिला समूह सही है ?/ Which district group is correct in the order of increasing Scheduled Tribes ? 

(a) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर 

(b) शाजापुर, दतिया मुरैना, भिण्ड 

(c) दतिया, भिण्ड, मुरैना, शाजापुर 

(d) मुरैना, भिण्ड, दतिया, शाजापुर 

Ans- a

7. कोल जनजाति निम्नलिखित में से किस जिला समूह में निवास करती है?/ In how many parts have the tribes of Madhya pradesh been divided from the point of view of study? 

(a) रीवा, सीधी, सतना

(b) मण्डला, बालाघाट, बैतूल 

(c) झाबुआ, धार, खरगौन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans- a

8. निम्म्र में किस जनजाति की उप-जनजाति पड़ियार’ और ‘भूमका’ है?/’Padiyar’ and ‘Bhumka’ are sub-tribes of which of the following tribe

(a) बेगा

(b) कोरकू 

(c) बील 

(d) गोण्ड 

Ans- d 

9. निम्म्र में किसे विश्व में प्रथम कंधी के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है?/ Who among the following is known as the inventor of the first comb in the world ?  

(a) कोल 

(b) बंजारा 

(c) सहरिया

(d) पनिका

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति ‘कबीरपन्थी’ है?/ Which of the following tribes is ‘Kabirpanthi’?

(a) बंजारा 

(b) पारधी

(c) पनिका 

(d) कोल

Ans- c 

11. निम्नलिखित में से किस जिले में परधान जनजाति नहीं पाई पाती है?/ In which of the following districts the dominant tribe is not found?

(a) सिवनी 

(b) छिन्दवाड़ा

(c) बैतूल 

(d) मुरैना

Ans- d 

12. मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?/ Which is the main tribe living in the eastern region of Madhya Pradesh ?  

(a) भील 

(b) कोरकू 

(c) बैगा

(d) बंजारा 

Ans- c

13. ‘जंगलियों के भी जंगली’ किस जनजाति को कहा जाता है?/ Which tribe is called ‘the wildest of the wild’?

(a) बैगा

(b) अबूझमाड़

(c) भारिया

(d) ये सभी

Ans- c 

14. भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रूप से जुड़ा है?/ The name of which region is specially associated with the Bharia tribe?

(a) पातालकोट 

(b) सतपुड़ा

(c) बैगाचक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

15. मध्य प्रदेश में सहरिया जनजाति का निवास स्थान है?/ Where is the residence of Saharia tribe in Madhya Pradesh ?

(a) पूर्वी मध्य प्रदेश

(b) उत्तर-पश्चिमी 

(c) दक्षिणी भाग भाग

(d) सम्पूर्ण प्रदेश

Ans- b

Read More:

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version