RRB Group D

RRB Group D NCERT Chemistry: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘तत्व, यौगिक और मिश्रण’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

Published

on

Element Compound and Mixture MCQ For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। 17 अगस्त से शुरू हुई आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। 8 सितंबर से 19 सितंबर तक तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित होना है। इसके बाद बोर्ड के द्वारा चौथे चरण की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। जो कि 19 सितंबर से 7 अक्टूबर बताई गई है।

यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए एनसीईआरटी के अंतर्गत पूछे जा रहे महत्वपूर्ण टॉपिक तत्व यौगिक और मिश्रण से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है रसायन विज्ञान से जुड़े यह प्रश्न—Important MCQ Element, Compound and Mixture For RRB Group D Exam

1) निम्नलिखित में से कौन शुद्ध पदार्थ है ?

A. तत्व

B. यौगिक

C. मिश्रण

a) केवल A

b) केवल B

c) B और C

d) A और B

Ans- d 

2) पदार्थों को दो भागो शुद्ध पदार्थों और ——— पदार्थों में बाटा जा सकता हैं ?

a) विलयन

b) अशुद्ध

c) निलंबन

d) इनमे से कोई नही

Ans- b 

3) जो पदार्थ एक प्रकार के कणों से मिलकर बना होता है। उसे  ——- कहते है –

a) अशुद्ध पदार्थ

b) शुद्ध पदार्थ

c) मिश्रण

d) समांगी मिश्रण

Ans- b 

4) चीनी और जल का मिश्रण होता है –

a) समांगी

b) विषमांगी

c) निलंबन 

d) कोलाइड

Ans- a 

5) निम्नलिखित में से कौन सा एक ठोस विलयन हैं ?

a) वायु

b) सोडा जल 

c) मिश्रधातु

d) निम्बू जल

Ans- c

6) विलयन (solution) दो या दो से अधिक पदार्थों का ——– मिश्रण होता हैं ?

a) समांगी

b) विषमांगी

c) कभी समांगी और कभी विषमांगी

d) इनमें से सभी

Ans- a 

7) निम्नलिखित में से कौन सा एक विषमांगी मिश्रण का उदाहरण हैं ?

a) नमक पानी का मिश्रण

b) चीनी पानी का मिश्रण 

c) जल और कॉपर सल्फेट का मिश्रण

d) तेल और जल का मिश्रण

Ans- d 

8) चीनी और जल के विलयन के लिए कौन असत्य हैं ?

a) यह समांगी मिश्रण है

b) चीनी एक विलायक (solvent) है

c) जल एक विलायक है

d) चीनी एक विलय (solute) है

Ans- b

9) पीतल में कॉपर का प्रतिशत मात्रा लगभग  होती हैं –

a) 30%

b) 40%

c) 60%

d) 70%

Ans- d

10) पीतल किसका मिश्रधातु है ?

a) कॉपर और टिन का

b) कॉपर और जिंक का

c) कॉपर और आयरन का

d) लेड और टिन का

Ans- b

11) वायु एक गैस गैस का विलयन है जिसमे —— एक  विलायक है –

a) ऑक्सीजन

b) कार्बन डाइऑक्साइड

c) नाइट्रोजन

d) आर्गन

Ans- c 

12) टिंक्चर ऑफ़ आयोडीन में कौन एक विलायक हैं ?

a) आयोडीन

b) एल्कोहोल

c) अम्ल

d) इस्टर

Ans- b 

13)टिंक्चर ऑफ़ आयोडीन किसका विलयन हैं ?

a) आयोडीन और अम्ल का 

b) आयोडीन और एल्कोहल का

c) आयोडीन और इथर का

d) आयोडीन और जल का

Ans- b

14) वात्युक्त पेय कोक में एक विलय होता हैं –

a) जल

b) CO2

c) O2

d) नमक

Ans- b

15) जल और गैस का विलयन है –

a) कोका कोला 

b) वायु

c) निम्बू पानी

d) इनमे से सभी

Ans- a

Read More:-

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं ‘विद्युत धारा’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

RRB Group D GK/GS/CA 13 September Questions: ग्रुप डी परीक्षा में 13 सितंबर को पूछे गए ‘जीके, जीएस और करंट अफेयर्स’ के कुछ ऐसे प्रश्न अभी देखें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version