Current Affairs

Neeraj Chopra Biography in Hindi PDF

Published

on

जानिए! नीरज चोपड़ा के जीवन परिचय के बारे में

नमस्कार दोस्तों आर्टिकल में हम जानेंगे भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलेटिक्स (Neeraj Chopra Biography in Hindi PDF) नीरज चोपड़ा जीवन परिचय के बारे में, नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है |

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत में हुआ था. नीरज चोपड़ा के पिता का नाम सतीश कुमार है. नीरज चोपड़ा की माता का नाम सरोज देवी है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा की दो बहने भी है. नीरज चोपड़ा के पिता पानीपत के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान है जबकि उनकी माता गृहणी है. नीरज चोपड़ा ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल दिवंगत मिल्खा सिंह को समर्पित किया है

अगर नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ की बात करे तो एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार उनकी सम्पत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर (लगभग) होने का अनुमान है.

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय

नाम नीरज चोपड़ा
जन्म 24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान पानीपत, (हरियाणा)
उम्र 23 साल
माता सरोज देवी
पिता सतीश कुमार
नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर
शिक्षा स्नातक
कोच उवे होन
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग 4
पेशा जैवलिन थ्रो
धर्म हिन्दू

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education)

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।

नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Medal and Award)

साल मैडल व पुरस्कार
2012 राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (गोल्ड मेडल)
2013 राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप (रजत पदक)
2016 तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप (रजत पदक)
2017 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (गोल्ड मेडल)
2018 एशियाई खेल चैंपियनशिप (स्वर्ण गौरव)
2018 अर्जुन पुरस्कार

नीरज चोपड़ा की अन्य उपलब्धियां

  • कॉमनवेल्थ गेम 2018 स्वर्ण पदक
  • जकार्ता एशियन गेम्स 2018 स्वर्ण पदक
  • जूनियर विश्व चैंपियनशिप 2016 स्वर्ण पदक
  • दक्षिण एशियाई खेल 2016 स्वर्ण पदक
  • एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 स्वर्ण पदक

नीरज चोपड़ा को मिले इनाम

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश सी हो गई विभिन्न राज्यों की राज्य सरकारों के द्वारा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के लिए घोषित की गई इनाम राशि इस प्रकार है-

>> रेलवे ने नीरज चोपड़ा को 3 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कही है.

>> हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपए, क्लास-वन जॉब, रियायती प्लाट देने की घोषणा की.

>> BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

>> पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

>> मणिपुर सरकार ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

>> नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है.

>> इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज चोपड़ा को 75 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की थी.

>> नीरज चोपड़ा को अर्जुन पुरस्कार (2018) से सम्मानित किया जा चुका है.

(Neeraj Chopra Biography in Hindi PDF)

>> जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में नायब सूबेदार नियुक्त किया गया था.

>> अपने शानदार खेल की बदलौत ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए भी क्वालीफाई किया.

Can Read Also:-

विभिन्न सूचकांक में भारत का स्थान 2021 Click Here

New Cabinet Minister List of India 2021 Click Here

Important Books and Authors 2021 List Click Here

Indian States Capitals and CM and Governors 2021 Click Here

टोक्यो ओलंपिक 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version