CTET

CTET 2024: निपुण भारत मिशन से सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

CTET 2024 Nipun Bharat Mission MCQ: सीबीएसई के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुकी है, कुछ ही दिनों बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे में शेष बचे हुए दिन का उचित लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में निपुण भारत विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जो आपको दो से तीन अंक दिलाने में सहायक होंगे, इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें.

सीटेट 2024 में बेहद काम आएंगे निपुण भारत मिशन से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें—Nipun Bharat mission practice MCQ for CTET exam 21 January 2024

1. जुलाई 2021 में शुरू किए गए NIPUN भारत कार्यक्रम के संबंध में सही उत्तर चुनिये ?

(a) 5 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है।

(b) NIPUN का अर्थ नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी है ।

(c) इसे गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।

(d) उपरोक्त सभी

2. भारत निपुण योजना Nipun Bharat 2 को कब लागू किया गया है ?

(a) 5 जुलाई 2022

(b)) 5 जुलाई 2021

(c) 15 जून 2022

(d) 10 मई 2021

3. भारत निपुण योजना Nipun Bharat को किसने लागू किया ?

(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

(b) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

(c) केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक

(d) आदित्य योगी नाथ

4. भारत निपुण योजना Nipun Bharat का लक्ष्य क्या है ?

(a) ग्रेड चार के अंत तक मूलभूत साक्षरता

(b) ग्रेड तीन के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना का लक्ष्य

(c) ग्रेड पाँच के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक

(d) ग्रेड सात के अंत तक मूलभूत साक्षरता और मिशन

5. भारत निपुण योजना का उद्देश्य क्या है ?

(a) नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना

(b) छात्रों को नौकरी देना

(c) छात्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा देना

(d) आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है।

6. भारत निपुण योजना किस क्षेत्र के लिए लागू की गई हैं?

(a) सेना क्षेत्र के लिए

(b) कृषि क्षेत्र के लिए

(c) शिक्षा क्षेत्र के लिए

(d) औद्योगिक क्षेत्र के लिए

7. भारत निपुण योजना का का लक्ष्य कब से कब तक रखा गया है ?

(a) 2022-2023 तक

(b) 2023-2024 तक

(c) 2026-2027 तक

(d) 2026-2028 तक

8. भारत निपुण योजना का संचालन किस विभाग के द्वारा किया गया है ?

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) पर्यावरण विभाग

(c) संसाधन मंत्रालय

(d) निपुण भारत शिक्षा और साक्षरता विभाग

9. निपुण ( NIPUN) का पूरा नाम क्या है ?

(a) National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy

(b) National Information Public and Union of Nation

(c) Natural Institute of Pune and United Nations

(d) Need Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy

10. निपुण योजना का कार्यान्वयन कितने स्तर पर किया जाएगा ?

(a) छः स्तर पर

(b) तीन स्तर पर

(c) पाँच स्तर पर

(d) दो स्तर पर

11. निपुण योजना के स्तर कौन-कौन से है ?

(a) राष्ट्रीय – राज्य – जिला – गाँव

(b) राष्ट्रीय – राज्य- जिला – ब्लॉक – स्कूल

(c) राष्ट्रीय – राज्य – जिला – ब्लॉक – गाँव

(d) अंतर्राष्ट्रीय – राष्ट्रीय – राज्य – जिला ब्लॉक – स्कूल

12. भारत निपुण योजना की निगरानी किस एजेंसी के द्वारा रखी जाएगी

(a) ग्राम पंचायत विभाग

(b) तहसीलदार विभाग

(c) जिला परिषद

(d) नोडल एजेंसी

13. स्कूल मॉडल कितने महीने का रखा गया है ?

(a) दो महीने

(b) तीन महीने

(c) चार महीने

(d) छ: महीने

14. स्कूल मॉडल के द्वारा किन्हें मदद मिलेगी ?

(a) इंटरमीडिएट के छात्रों को

(b) स्नातक छात्रों को

(c) बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा में मदद

(d) मेडिकल छात्रों को

15. बच्चों का आकलन किस प्रकार किया जाएगा ?

(a) केवल शिक्षक के द्वारा

(b) मुख्याध्यापक के द्वारा

(c) जिलाधिकारी के द्वारा

(d) विभिन्न प्रकार की तकनीकों का उपयोग करके।

Read More:

CTET Correction Window 2024 Link- सीटेट आवेदन में करेक्शन का आखिरी मौका! 

CTET 2024: 21 जनवरी को लाखों अभ्यर्थी देंगे सीटेट परीक्षा, पूछे जाएंगे हिंदी भाषा शिक्षण के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version