RRB Group D

RRB Group D Exam Periodic Table MCQ: रेलवे में जॉब पक्की करने के लिए ‘आवर्त सारणी’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

Published

on

Periodic Table MCQ for Group D: लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा अब जुलाई 2022 से शुरु होने जा रही है. यह परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी रेलवे भर्ती परीक्षा है जिसमें एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, ऐसे में लाजमी है कि अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.

हम रोजाना “रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा” हेतु पाठ्यक्रम की आधार पर महत्वपूर्ण संभावित सवाल लेकर आ रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम ‘आवर्त सारणी’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रही हैं जो कि आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है. ऐसे में यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए बैठे हैं तो नीचे दिए गए इन सवालों का अध्ययन आपको जरुर कर लेना चाहिए.

ग्रुप डी परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें—MCQ on Periodic Table for Railway Group D Exam 2022

1. Which one of the following triads represents the Dobereiner tria

निम्नलिखित ट्रायड में से कौन-सा एक डोबरेनर ट्रायड का प्रतिनिधित्व करता है

a) Li, Na,

b) Li, Ca, Cl

c) Na, Sr, Br

D) Li, K, Na

Ans. D

2.Which of the following is the third member of the Dobereiner’s triad, which also includes lithium and sodium?

निम्नलिखित में से कौन-सा डॉबरीनर त्रिक का तीसरा सदस्य है, लिथियम और सोडियम भी शामिल होते हैं?

a) Potassium

b) barium

c) Boron

D) hydrogen

Ans. A

3. Aluminum oxide is……… in nature. 

एल्युमीनियम ऑक्साइड प्रकृति में…

(a) उदासीन

(b) अम्लीय

(c) उभयधर्मी 

D) क्षारीय

Ans. C

4.What did Dobereiner identify and name a group of three elements? डॉबेराइनर ने तीन तत्वों के समूह की पहचान कर उन्हें क्या नाम दिया

a) ट्रायड (त्रिक)

b) tetrad

C) थाइस (Threes)

d) ट्रिटियम

Ans. A

5. When the elements are arranged in increasing order of atomic weights, the atomic weight of the middle element is approximately the average of the atomic weights of the other two elements this rule is known

जब तत्वों को परमाणु भारों के बढ़ते कम में व्यवस्थित ) किया जाता है, तो बीच बाले तत्व का परमाणु अन्य दो तत्वों के परमाणु भारों का लगभग औसत होता है। इस नियम को जाना जाता है

(a) मेंडलीय के नियम के रूप में (Rule of Mendeleev)

b) न्यूलैंड का सप्तक का नियम (Newland’s law of octaves)

C) न्यूलैंड का अष्टक नियम (Newland’s law of octaves)

D) डोबेराइनर का त्रिक का नियम (Dobereiner’s law of triads)

Ans. D

6.Which of the following resembles the tenth element in Newland’s periodic classification?

न्यूलैंड के आवर्ती वर्गीकरण में दसवां तत्व निम्नलिखित में दिखता है?

a) third

b) fourth

c) ninth

D) first

Ans. A

7. Elements…… were placed in the periodictable of Newland with halogens. न्यूलैण्ड की आवर्त तालिका में तत्वों…… को हैलोजनों के साथ रखा ग

a) Mn and As

b) Ce and La

c) Fe and Se

D) Co and Ni

Ans. D

8.Which of the following is the third member of the Dobereiner’s triad which also includes lithium and sodium? न्यूलैंड के अष्टकों के नियम में निम्न तत्वों में से कौनसा तत्व अंतिम तत्व

a) bromine

b) thorium

c) hydrogen

D) rubidium

Ans. B

9.Iron that resembles cobalt and nickel in properties has been kept far away from these elements. Which was one of its shortcomings – लोहा जो कि गुणों में कोबाल्ट और निकल जैसा होत है, को इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है। यह किसकी कमियों में से एक था

a) Modern Periodic Table

b) Octaves law of Newlands

c) Doberiner’s Triad

D) Mendeleev’s Periodic Table

Ans. B

10. According to Newlands’ law ofmany elements exist in nature?

न्यूलैंड्स के ऑक्टेव्स के नियम के अनुसार, प्रकृति में कितने तत्व मौजूद हैं?

a) 56

b) 55

c) 66

D) 65

Ans. A

11.Scientists named Newlands, Mendeleev and Mayer developed…?

न्यूलैंडस (Newlands), मेंडलीव (Mendeleev) और मेयर (Mayer) नामक वैज्ञानिकों ने का विकास किया था?

a) धातु विज्ञान (Metallurgy )

b) परमाणु संरचना (Periodic Table of Contents)

c) आवर्त सारणी विषय-वस्तु (Periodic Table of Contents ) 

d) तत्वों की खोज ( discovery of elements)

Ans. C

12.Newlands theory of octets only………. Used to न्यूलैंड्स के अष्टक नियम केवल.. ..तत्व तक लागू हो

a) Sulphur

b) calcium

c) Potassium

D) chlorine

Ans. B

13. According to Newlands’ law of octaves, ‘iron’, which resembles and ….. in properties, iskept far away from these elements

न्यूलैंड्स के अष्टक नियम के अनुसार, ‘लौह’, जो गुणों में और …दिखता है, इन तत्वों से बहुत दूर रखा गया है

(a) Co और Ni

(b) Co और Cu

(c) Ni और Mn

(D) Cu और Ni

Ans. A

14. Which of the following classifications was based on atomic ma नीचे दिए गए वर्गीकरणों में से कौन सा परमाणु द्रव्यमानों के आधार पर

a) Dobereiner, Newlands and Moseley

b) Dobereiner, Mendeleev and Moseley

c) Dobereiner, Newlands and Mendeleev

D) Mendeleev. Newlands and Moseley

Ans. C

15. What is Mendeleev’s recurrent law based on? मेंडलीफ का आवर्तीय नियम किस पर आधारित है?

a) Number of neutrons

b) Atomic number

c) atomic mass

D) atomic radius

Ans. C

Read more:-

RRB Group D Chemistry MCQ: रसायन विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो ग्रुप की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े

RRB Group D Biology प्रैक्टिस सेट 9: जल्द जारी होगी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ‘आवर्त सारणी’ (Periodic Table MCQ for Group D) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version