REET 2022
REET Psychology Final Revision MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पहले मनोविज्ञान के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!
Psychology Final Revision MCQ For REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को प्रदेश की विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है जिसमें लाखों की संख्या में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पहले एक बार अवश्य कर देना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह सवाल—REET Level 1 and 2 Psychology Important MCQ
Q. किशोरावस्था में एक बच्चे के उचित विकास हेतु माता-पिता तथा शिक्षक निम्न कार्य कर सकते हैं?
(a) लिंग शिक्षा का उचित ज्ञान देना
(b) उचित वातावरण प्रदान करना
(c) परामर्श तथा मार्गदर्शन सेवा की व्यवस्था करना (यदि आवश्यक हो)
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौनसी बूनर की संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत की अवस्था नहीं है?
(a) ऐक्रिलिक अवस्था
(b) क्रियात्मक अवस्था
(c) प्रतिबिम्बात्मक अवस्था
(d) संकेतात्मक अवस्था
Ans:- (a)
Q. बोनफ्रेनबेनर के जैव परिस्थितिकीय मॉडल के अनुसार बच्चे के माता पिता उसके भाई-बहन आदि उदाहरण है?
(a) सूक्ष्म तंत्र के
(b) ब्राह्म तंत्र के
(c) बृहत् तंत्र के
(d) समय तंत्र के
Ans:- (a)
Q. निम्नांकित में से कौनसी फ्रायड के मनोलैंगिक विकास की अवस्था नहीं है?
(a) मुखावस्था
(b) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(c) गुप्तावस्था
(d) गुदावस्था
Ans:- (b)
Q. स्कैफोल्डिंग की संकल्पना दी गई है?
(a) थॉर्नडाइक द्वारा
(b) पावलॉव द्वारा
(c) वाइगोत्स्की द्वारा
(d) स्किनर द्वारा
Ans:- ©
Q. जिस प्रक्रिया से व्यक्ति मानव कल्याण के लिए परस्पर निर्भर होकर व्यवहार करना सीखता है, वह प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) समाजीकरण
(b) वैयक्तिक मूल्य
(c) भाषाई विकास
(d) सामाजिक परिपक्वता
Ans:- (a)
Q. मानसिक विकास का संबंध नहीं है?
(a) स्मृति के विकास से
(b) तर्क एवं निर्णय से
(c) अवबोध की क्षमता से
(d) शिक्षार्थी के वजन एवं ऊंचाई से
Ans:- (d)
Q. इनमें से किस तकनीक के अंतर्गत, एक बच्चा किसी चीज को हासिल करता है, जिसे बाद में वो अपने इच्छुक चीजें, कार्य या लाभ में बदल सकता है?
(a) टोकन इकोनॉमी
(b) अप्रकट संवेदीकरण
(c) विलोपन
(d) गठन करना
Ans:- (a)
Q. _______बाल्यावस्था के दौरान अपने तथा दूसरों के नजरिए में फर्क करने में अयोग्यता को दर्शाता है।
(a) केन्द्रस्थ (सेन्ट्रीसिज्म)
(b) आत्म केन्द्रस्थ (इगो सेन्ट्रीसिज्म)
(c) जणात्मवाद ( एनीमीज्म)
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q. मात्रात्मक व्यक्तिगत क्षमता रूपी प्रक्रिया कहा जाता है?
(a) विकास
(b) वृद्धि
(c) संतुलन
(d) परिपक्वता
Ans:- (b)
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Read More:-