REET 2022

REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सरल से सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी का लेवल!

Published

on

REET Psychology Important MCQ: रीट परीक्षा 2022 का समय बहुत नजदीक आ चुका है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले मनोविज्ञान की इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए पढ़े मनोविज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—REET Grade 1st and 2nd Psychology Important MCQ

Q. सन् 1885 में अधिगम वक्र रेखाओं के बारे में विवरण देने वाला पहला व्यक्ति का नाम क्या है?

A. हर्मन हेब्बिंग हास

B. क्राटि

C. थियोडर पाल राइट

D. ऑर्थर बिल्स

Ans:- (A)

Q. सफल बुद्धि का त्रिपक्षीय (Triarchic) सिद्धांत किसनके द्वारा दिया गया?

A. बिने

B. स्पीयरमैन

C. थॉर्नडाइक

D. स्टर्नबर्ग

Ans:- (D)

Q. बुद्धिमापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में हैं?

A. 5 उप-परीक्षण

B. 4 उप-परीक्षण

C. 8 उप-परीक्षण

D. 7 उप-परीक्षण

Ans:- (A)

Q. बालक का विकास तीव्रगामी होता है?

A. जन्म से 10 वर्ष तक

B. जन्म से 2 वर्ष तक

C. जन्म से 5 वर्ष तक

D. जन्म से 1 वर्ष तक

Ans:- (B)

Q. गैने ने अपनी पुस्तक “दी कंडिशन्स ऑफ लर्निंग” में सीखने के कितने प्रकार बताए हैं?

A, दस प्रकार

B. आठ प्रकार.

C. सात प्रकार

D. पाँच प्रकार

Ans:- (B)

Q. क्लासिकल अनुबन्धन कार अन्य नाम क्या है?

A. ‘एस’ प्रकार का अनुबन्धन

B. ‘आर’ प्रकार का अनुबन्धन

C. ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबन्धन

D. ‘यू’ प्रकार का अनुबन्धन

Ans:- (A)

Q. “एजूकेशनल सायकोलोजी कोगनिटिव व्यू ” पुस्तक किस प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक की है?..

A. अल्बर्ट बांडुरा

B. डेविड आसुबेल

C. बी. एफ. स्किनर

D. जीन पियाजे

Ans:- (B)

Q. NCERT के अनुसार शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान के कुल कितने सोपान होते हैं?

A. 6

B.5

C. 7

D. 4

Ans:- (B)

ये भी पढ़े:-

REET Psychology Model MCQ: ‘मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें रीट परीक्षा की फाइनल तैयारी!

REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल पूछे जाएंगे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभी पढ़े!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version