REET 2022

REET 2022 Psychology MCQ: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े इन आसान से सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

Published

on

Psychology MCQ For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास बहुत कम दिनों का समय शेष रह गया है। अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। देखा जाए तो परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास एवं रिवीजन परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान की संभावित प्रश्नोत्तरी—REET Exam 2022 Psychology IMP Question

प्रश्न-1 वैधता का से तातपर्य है ?

(1) बार बार मापने पर भी व्यक्ति के प्राप्तांक में कोई परिवर्तन नहीं आना

(2) परीक्षण वही माप रहा है, जिसे मापने के लिए उसे बनाया गया है 

(3) व्यक्ति अमुक व्यवहार क्यो कर रहा है इस बात कि पुष्टि करना

(4) सभी

Ans- 2

प्रश्न-2 किस दार्शनिक का मतलब था कि व्यक्ति जन्म से ही टेबुला रासा होता है ?

(1) डेकार्थे

(2) रूसो

(3) हिप्पोक्रेट्स 

(4) जॉन लॉक

Ans- 4

प्रश्न – 3 किसके अनुसार मनोविज्ञान मानसिक क्रियाओ के संगठन का विज्ञान है ?

(1) गेस्टाल्ड मनोविज्ञान

(2) मनोविश्लेषणवाद

(3) प्रकार्यवाद

(4) व्यवहारवाद 

Ans- 1

प्रश्न – 4 स्वप्ननिद्रा से किसका सम्बन्ध है ?

(1) सेतु या पोन्स

(2) सेरिबेलम

(3) मेरुरज्जु

(4) मध्य मस्तिष्क

Ans- 1

प्रश्न- 5 बालक के विकास को निम्न कथनों द्वारा समझा जा सकता है सिवाय ?

(1) इंच या पोंड में आकलित नही किया जा सकता है

(2) व्यक्ति की क्षमताओ के प्रकट होने और विस्तार होने के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

(3) कार्यात्मक पक्ष द्वारा दर्शया जाता है

(4) संरचनात्मक पक्ष द्वारा दर्शाया जा सकता है

Ans- 4

प्रश्न–6 विकास व्यक्तिगत प्रकिया है अर्थात –

(1) यह निरन्तर चलती रहती है

(2) सभी व्यक्तियों का विकास अपने तरीके से होता है

(3) सभी व्यक्तियों का विकास एक सुव्यवस्थित क्रम में होता है

(4) विकास वंशानुक्रम व वातावरण की अंतः क्रियां का परिणाम है

Ans- 2

प्रश्न- 7 बिजकोश को निरन्तरता का नियम कहता है कि?

(1) बालक को जन्म देने वाला बिजकोश कभी नष्ट नहीं होता 

(2) जैसे माता पिता होते है वैसे ही उनकी संतान होती है 

(3) बालक अपने माता पिता के बिल्कुल समान न होकर कुछ भिन्न होता है

(4) सभी,

Ans- 1

प्रश्न-8 फ्रायड के अनुसार मनोविश्लेषण में सबसे कम भूमिका होती है ?

(1) अचेतनता की

(2) पूर्वचेतना की

(3) चेतनता की।

(4) सभी की

Ans- 3

प्रश्न-9 माता से दण्ड मिलने पर बालक क्रोधित होकर अपना क्रोध अपने खिलौनों या अपने छोटे भाई बहनों पर निकालता है, कौनसी रक्षात्मक युक्ति काम मे ली जा रही है ?

(1) प्रतिस्थापन

(2) प्रक्षेपण

(3) अंतर्वेशन

(4) प्रतिक्रिया निर्माण

Ans- 1

प्रश्न – 10 फ्रायड के अनुसार किस अवस्था में बालक अपनी माता से प्रेम करता है, जबकि बालिका अपने पिता से प्रेम करती है ?

(1) मुखिय अवस्था

(2) गुदीय अवस्था

(3) लैंगिक अवस्था 

(4) सुषुप्ति अवस्था

Ans- 3

प्रश्न-11 एरिकसन के मनोसामाजिक सिद्धान्त की 6 वी अवस्था है ?

(1) सम्पूर्णता बनांम हताशा 

(2) उत्पादकता बनांम ठहराव 

(3) तदात्मिक्ता बनांम भ्रांति 

(4) घनिष्ठता बनांम एकांकीपन

Ans- 4

प्रश्न-12 प्रयक्षिकरण की प्रक्रिया आरंभ होती है ?

(1) अवधान से 

(2) संवेदना से

(3) संवेदी सीमांत से 

(4) निरपेक्ष सीमांत से।

Ans- 2

प्रश्न-13 निम्न में से कौनसी बाह्य ज्ञानेंद्रिय नही है ?

(1) नाक

(2) त्वचा

(3) कान

(4) गति संवेदी

Ans- 4

प्रश्न-14 अंतर्निरीक्षणवाद के नाम से जाना जाता है ?

(1) संरचनावाद

(2) प्रकार्यवाद

(3) व्यवहारवाद

(4) गेस्टाल्ड वाद

Ans- 1

प्रश्न-15 मनोविज्ञान की जननी विषय है ?

(1) अर्थशास्त्र

(2) समाजशास्त्र

(3) दर्शनशास्त्र 

(4) शिक्षा मनोविज्ञान

Ans- 3

Read More:-

REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल पूछे जाएंगे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभी पढ़े!

REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘NCF-2005’ और ‘RTE- 2009’ से जुड़े ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version